Redmi Note 7 Review in Hindi: नमस्कार दोस्तों, Xiaomi ने हमेशा की तरह इस बार भी अपने customer के लिए दमदार स्मार्टफोन Redmi Note 7 India में 28 February लांच (Launch) कर दिया है और आप इसको amazon से online buy कर सकते है | लेकिन इस से पहले आप को जान लेना चाहिए की इस फ़ोन में क्या क्या features है और क्या कीमत के अनुसार ये smartphone full पैसा वसूल है ..? well इस review में जो की हिंदी में है,मैं आप को इस फ़ोन के सभी फीचर्स के बारे में बताऊंगा साथ ही इस फ़ोन की Price कितनी है इसकी जानकारी भी शेयर करूँगा | तो चलिए जानते है रेडमी नोट ७ के बारे में और इसका Review करते है| इस से पहले मैंने Redmi note 6 pro review in hindi भी किया था जिसको बहुत अच्छा response मिला था | कंपनी ने अब इसका एक और version लांच कर दिया है जो Redmi note 7 Pro ( Review ) है|
जैसा की मैंने बताया है इस Xiaomi के इस फ़ोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो की फूल HD IPS LTPS है जो की 2340x1080 pixels SIZE है | डिस्प्ले के ऊपर नौच भी दिया गया है | इसके अलावा कंपनी ने Claim किया है कि इसके side में 0.8 mm thick bezel दिया है जिसका brightness 450 nits है जो की रेडमी नोट ६ प्रो के समान ही है |
रेडमी नोट 7 Price
ये फ़ोन 3 अलग अलग वैरिएंट में लांच हुआ है और उसी के अनुसार इसकी कीमत निर्धारित की गयी है | रेडमी नोट ७ के शुरुआती वैरिएंट जो की 3GB RAM और 32 इंटरनल स्टोरेज का है जिसकी कीमत लगभग Rs. 10,300 है | इसके अलावा ये फ़ोन 4GB RAM+64GB Storage (Rs.12,400), और 6GB RAM+64GB Storage (Rs.14,500) है |
रेडमी नोट ७ फीचर्स स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi हमेशा से ही अच्छे और सस्ते स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है और इसी वजह से भारत में smartphone selling में top पर रहने वाला brand है | रेडमी नोट ७ में 6.3 इंच का फुल एचडी एलटीपीएस डिस्पले है| इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की लेयर और 2.5 D कवर्ड ग्लास प्रोटक्शन दिया गया है | इस फ़ोन में 2.2. GHz ओक्टा कोर स्नैपड्रेगन 660 प्रोसेसर दिया गया है जो की इस फ़ोन के ऑपरेटिंग को और भी शानदार बना देता है | ये फ़ोन MicroSD Card भी सपोर्ट करता है जिसकी स्टोरेज क्षमता 256GB तक है |
रेडमी नोट ७ में पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो की 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के हैं | वही स्मार्टफोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है जो की AI तकनीक के साथ आता है और Depth picture लेने में सक्षम है और इस गुणवत्ता भी बहुत अच्छी है |
रेडमी नोट ७ में पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो की 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के हैं | वही स्मार्टफोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है जो की AI तकनीक के साथ आता है और Depth picture लेने में सक्षम है और इस गुणवत्ता भी बहुत अच्छी है |
Redmi Note 7 | Specification |
---|---|
Display | 6.3 Inch full-HD IPS LCD |
Battery | 4000 mAh |
Network | GSM VoLTE/3G/4G/Wi-Fi |
Colour | Black, Blue,Twilight Gold |
Memory | 64GB, 4/6GB RAM (expected) 32GB, 3GB RAM |
Camera (Dual) | Dual (48+5MP) |
Camera (Secondry) | Dual 13MP |
Android Version | 9.0 Pie |
रेडमी नोट ७ डिस्प्ले
जैसा की मैंने बताया है इस Xiaomi के इस फ़ोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो की फूल HD IPS LTPS है जो की 2340x1080 pixels SIZE है | डिस्प्ले के ऊपर नौच भी दिया गया है | इसके अलावा कंपनी ने Claim किया है कि इसके side में 0.8 mm thick bezel दिया है जिसका brightness 450 nits है जो की रेडमी नोट ६ प्रो के समान ही है |
रेडमी नोट ७ डिज़ाइन
Xiaomi के अन्य smartphones में ऐसा design अभी तक नहीं दिया गया है जो इस फ़ोन में दिया है | इसका stunning design बहुत ही आकर्षक है जैसा की सुनने में आ रहा है की ये record broken selling स्मार्टफोन होने वाला है जो की इसके design और लुक को देखते हुए ही कहा जा रहा है | हालाँकि Huawei और इसकी sub brand कंपनी honor भी ऐसा design पेश कर चुकी है लेकिन कीमत के मामले में ये फ़ोन काफी बेहतर नजर आ रह है |
जैसा की market में available अन्य smartphones companies glass-sandwich design ऑफर कर रही है जिसमे हल्का सा मेटल trim दिया गया है वो Redmi Note 7 में भी है लेकिन देखने में ये फ़ोन काफी unique और premium लगेगा | आप को बता दू की इसको आप दोनों हाथो से भी चला सकते है क्यों की कुछ phones size में इतने बड़े होते है कि उनको carry करना और चलाना बहुत मुश्किल हो जाता है लेकिन रेडमी नोट ७ में ये समस्या नहीं आएगी |
रेडमी नोट ७ कैमरा
वैसे मैंने रेडमी नोट ७ के cameras के बारे में बता दिया है लेकिन यहाँ पर एक बात और बताना चाहता हु की ये फ़ोन जिसमे rear camera 48MP का है xiaomi में अब तक का सब से best camera इस फ़ोन में दिया गया है और इसकी कीमत तो आप को बता ही चूका हु |
एक और खास बात है जो की आप को जरूर जाननी चाहिए और वो ये कि इस फ़ोन में कुल 3 कैमरे दिए गए है और ये सभी AI Algorithms से operate होते है जिसका मतलब है की कैमरे के सामने lightening कैसी भी हो ये automatic adjust हो जायेगा और बढ़िया photography अनुभव देगा | दूसरा ये भी है कि रेडमी नोट ७ में वीडियो बनाते समय हाथ हिलने पर भी video quality में हर एक हरकत कैद होगी जो की एक शानदार अनुभव हो सकता है |
कनेक्टिविटी
रेडमी नोट 7 में कनेक्टिविटी के Point of view से लगभग सभी सुविधाएं दी गई हैं। इस फोन में Bluetooth, USB Port, 3G, 4G VoLTE, Wi-Fi, Wi-Fi Hotspot, Bluetooth Hotspot, जैसे सभी कनेक्टिविटी सर्विसेज दी गई है।
भंडारण
Xiaomi का यह नया स्मार्टफोन बहुत ही दमदार है रेडमी नोट 7, 3 storage वेरिएंट में लॉन्च किया गया है | इस स्मार्टफोन का शुरुआती वैरीअंट 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला है इस वैरीअंट की कीमत लगभग ₹10300 है इसके अलावा इसका दूसरा वैरीअंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का है जिसकी कीमत लगभग ₹12400 है वहीं इसका तीसरा variant है 6GB RAM और 64GB स्टोरेज है जिसकी कीमत लगभग ₹14500 है।
बैटरी
रेडमी नोट 7 की बैटरी भी काफी दमदार है | इस फोन में 4000 mAh पावरफुल बैटरी दी गई है इसके साथ ही यह फोन ए आई सपोर्टेड है इसका मतलब होता है कि यह फोन बहुत ही जल्दी चार्ज होगा और इस फोन की बैटरी बैकअप भी बहुत शानदार है | अगर खबरों की माने तो इस फोन की बैटरी लगभग 12 घंटे का टॉकटाइम देगी| इसके अलावा वीडियो स्ट्रीमिंग, कॉलिंग, गेमिंग का टॉकटाइम थोड़ा अलग है।
Redmi note 7 Buy online From Amazon कैसे ख़रीदे
ये फ़ोन कैमरे के मामले में बहुत शानदार है और Xiaomi की रेडमी सीरीज में सब से बेहतरीन कैमरा quality का फ़ोन है और सब से खास बात इसका शुरुआती variant लगभग 10 हजार रूपये का ही है | ऐसे में अगर आप एक नया फ़ोन लेना चाहते है तो रेडमी नोट ७ से अपना old phone replace कर ले | ये फ़ोन amazon पर online खरीददारी के लिए उपलब्ध है So आप निचे दिए जा रहे steps को follow कर इस फ़ोन को buy कर सकते है |
- सब से पहले amazon.in पर विजिट करे |
- अगर आप ने पहले से अमेज़न पर sign up किया हुआ है तो login करे अन्यथा एक नया account बनाये |
- इसके बाद रेडमी नोट ७ लिख कर search करे |
- अब यहाँ पर इसको Add to cart कर दे |
- अब cart में जाये और अपना product पूरी तरह से चेक कर ले |
- अब payment करे ( आप online payment भी कर सकते है या cash on delivery का option भी select कर सकते है |
- अब सब कुछ चेक कर लीजिये ताकि कोई गलती नहीं रहे |
- Finally अपना delivery address फ़ोन नंबर और email address डाले और confirm कर दे |
- इसके बाद ४-५ दिन में फ़ोन आप के दिए हुए एड्रेस पर डिलीवर कर दिया जायेगा उस समय इस फ़ोन का भुगतान कर दे |
- ये फ़ोन एक साल की warranty के साथ मिलेगा इसलिए सभी जरुरी bills संभाल कर रखे|
More Deals
यहाँ पर मैं कुछ अन्य smartphones को suggest कर रहा हु जो आप खरीदना चाहे तो buy कर सकते है |
Smart Phone Brand | Buy From Amazon |
Redmi 6 Pro | Rs.11,999 Buy |
Redmi Note 6 Pro | Rs.15,049 Buy |
Hi there all, here every one is sharing these kinds of familiarity, thus it's pleasant to read
ReplyDeletethis blog, and I used to pay a visit this website every day.