Without Phone Number के IMO Account कैसे बनाये - IMO एक instant messaging application है जो की बिलकुल WhatsApp की तरह है इसके द्वारा आप Text, Voice Messages send कर सकते है और receive भी कर सकते है| इसके अलावा आप इस application से अन्य IMO users को audio और वीडियो call भी कर सकते है | कैसे करे
IMO App पर sign in करने के लिए Mobile No. की जरुरत होती है जिसके द्वारा आप account create कर सकते है जो की text message के द्वारा verify किया जाता है इसके अलावा account verification के लिए call का option भी चुन सकते है | इसके लिए आप के working SIM Card होना जरुरी है |
दोस्तों, इस तरह से आप without mobile number के भी IMO Account create कर सकते है और use कर सकते है, अगर आप को ये post पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ share जरूर करे इसके लिए निचे दिए गए Facebook, Twitter के buttons का use कर सकते है, अन्य जानकारी हासिल करने के लिए Blog को subscribe करे और latest tech information direct अपने email पर पाए | IMO App पर sign in करने के लिए Mobile No. की जरुरत होती है जिसके द्वारा आप account create कर सकते है जो की text message के द्वारा verify किया जाता है इसके अलावा account verification के लिए call का option भी चुन सकते है | इसके लिए आप के working SIM Card होना जरुरी है |
- Google Drive क्या है कैसे Use करे- Full Tutorial in Hindi
- Photo Par Naam Likhna - 10 Best Android Photo Editing Apps
- एंड्राइड मोबाइल फ़ोन को हीट होने से ऐसे बचायें
Create IMO Account Without Phone Number
बिना मोबाइल नंबर के IMO Account बनाना संभव है ? तो इसका जवाब है हाँ, आप बिना किसी मोबाइल नंबर के भी IMO Account create करने के लिए sign up कर सकते है लेकिन इसके लिए आप के पास कुछ जरुरी Apps होने चाहिए जिनके बारे में मैं आप को बता रहा हु |- सब से पहले तो आप Google Play Store में जाये और IMO Application install कर ले अगर आप ने पहले से App download किया हुआ है तो रहने दे |
- अगर आप ने पहले से ही mobile number के द्वारा verified किया हुआ है तो आप app को reset कर दे |
- IMO App को reset करने के लिए आप settings >Apps >IMO >clear data कर के reset कर सकते है |
Two Methods to create IMO Account without Mobile No.
यहाँ मैं आप को 2 methods बता रहा हु जिनका उपयोग कर के आप IMO Account without mobile number के भी create कर सकते है जिसमे एक method के द्वारा आप को application install करनी होगी जो मैं आप को बताऊंगा और दूसरे तरीके में आप landline phone number का इस्तेमाल कर सकते है | तो चलिए जानते है IMO Account without mobile number के कैसे बनाया जा सकता है |Sign up for IMO Account Using TextNow Application
किसी third party app के द्वारा IMO Account को बिना किसी मोबाइल नंबर के कैसे बनाते है इसके लिए आप निचे के steps को देखे | इस method में TextNow application के द्वारा IMO Account बनाने के बारे में बता रहा हु |- सब से पहले TextNow App को play store से download करे और ओपन कर ले |
- अब एक फ्री phone number create करे जिसके लिए आप onscreen instructions देख सकते है.
- आप ने जो phone number generate किया है उसको note कर ले इसके लिए आप three horizontal dots पर click कर के देख सकते है |
- अब IMO App को open करे और create account पर क्लिक कर के ये नंबर enter करे |
- अब IMO Account को verify कर ले |
Creating IMO ID Using Landline Number
बिना किसी मोबाइल नंबर के IMO Account बनाने के लिए आप landline फ़ोन number का भी use कर सकते है इसके लिए आप निचे के steps को देखे |- IMO App को open करे.
- Country choose करे और Landline Phone Number enter करे |
- "Next" Button पर क्लिक करे |
- अब आप के द्वारा enter किये हुए number पर IMO Account verification के लिए message आएगा, क्योकि लैंडलाइन number पर message आ नहीं सकता है इसलिए आप के पास IMO से कॉल आएगा जिसके द्वारा आप को verification code दिया जायेगा |
- तो आप call receive करे और code को note कर ले |
- अब वापस IMO App में जाये और code को Enter कर के Account को verify कर ले |
- इसके बाद अन्य Account settings कर सकते है |
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.