Best Camera Smartphone: सबसे बढ़िया और बेहतरीन कैमरा फ़ोन कौनसा है, कैमरे के according कौनसा मोबाइल बेस्ट है, सब से अच्छे कैमरे वाला फ़ोन कौनसा है ? ऐसे सवाल आप के दिमाग में जरूर आते होंगे जब भी भी आप नया फ़ोन खरीदते है| लेकिन बहुत से लोगो को अभी तक अभी तक confusion है कि बढ़िया कैमरा मोबाइल की पहचान कैसे करे क्यों की कई बार देखा गया है की 8 megapixel वाला फ़ोन 12 मेगापिक्सेल वाले फ़ोन की तुलना में बढ़िया photo quality देता है इसलिए इस पोस्ट में मैं आप को इस बारे में बताऊंगा |
नमस्कार दोस्तों, स्मार्ट फोन का उपयोग किस कदर बढ़ गया है इसके बारे में आप सभी जानते हैं। पहले जहां फोन का उपयोग सिर्फ कॉलिंग तक ही सीमित था वहीं अब फोन को फोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है इसके अलावा इंटरनेट से मेल भेजना एवं प्राप्त करना भी शामिल है। जैसे-जैसे फोन को उपयोग करने का दायरा बढ़ता जा रहा है वैसे ही फोन बनाने वाली कंपनियां भी अपने फोन में नए नए फीचर्स जोड़ते जा रहे हैं। आजकल स्मार्ट फोन से फोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग का ट्रेंड काफी ज्यादा चल रहा है कोई भी इवेंट हो उसमें सेल्फी के लिए लोग स्मार्ट फोन का ही उपयोग करते हैं ऐसे में स्मार्टफोन खरीदते समय कैमरे पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं की स्मार्ट फोन का कैमरा किन किन बातों पर निर्भर करता है। ज्यादातर लोग यह मानते हैं कि ज्यादा मेगापिक्सल का कैमरा होने से फोटो क्वालिटी बहुत अच्छी आएगी। लेकिन कई बार आपने देखा होगा कि 8 मेगापिक्सल वाले कैमरे से फोटो अच्छी आती है बजाय 12 मेगापिक्सल कैमरे के। तो क्या आपने इसके बारे में कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है। आज इस पोस्ट में मैं आपको बढ़िया कैमरा स्मार्टफोन कैसे चुने इसके बारे में बता रहा हूं । इसके साथ ही आपको फोन खरीदते समय कैमरे से संबंधित कौन-कौन से जानकारियों का ध्यान रखना चाहिए वे सभी इस पोस्ट में शामिल कर रहा हूं।
जब फोन के कैमरे में HDR Mode Enable होता है तब फोटो क्लिक करने पर एक साथ 3 फोटो क्लिक होती हैं जिससे समय ज्यादा लगता है इसके बाद यह तीनों फोटोस मिलकर एक फोटो बन जाती है जिसके बाद इस फोटो की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है यही कारण है कि HDR Mode में ले गई फोटोज की क्वालिटी बेहतरीन होती है।
बाजार में उपलब्ध phones में २ प्रकार के zooming feature होते है digital zoom और optical zoom. यहाँ पर आप को बता दूँ की आप को ऑप्टिकल ज़ूम पर ज्यादा ध्यान देना है क्योकि इस तरह के zooming feature से, दूर से ली गयी फोटो भी साफ़ आती है ऑप्टिकल ज़ूम जितना अधिक होगा, फोटो उतनी ही अच्छी और clear आएगी |
नमस्कार दोस्तों, स्मार्ट फोन का उपयोग किस कदर बढ़ गया है इसके बारे में आप सभी जानते हैं। पहले जहां फोन का उपयोग सिर्फ कॉलिंग तक ही सीमित था वहीं अब फोन को फोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है इसके अलावा इंटरनेट से मेल भेजना एवं प्राप्त करना भी शामिल है। जैसे-जैसे फोन को उपयोग करने का दायरा बढ़ता जा रहा है वैसे ही फोन बनाने वाली कंपनियां भी अपने फोन में नए नए फीचर्स जोड़ते जा रहे हैं। आजकल स्मार्ट फोन से फोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग का ट्रेंड काफी ज्यादा चल रहा है कोई भी इवेंट हो उसमें सेल्फी के लिए लोग स्मार्ट फोन का ही उपयोग करते हैं ऐसे में स्मार्टफोन खरीदते समय कैमरे पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाता है।
कैसे चुनें बेहतरीन कैमरा फोन ?
यहाँ पर मैं आप को एक बात बता देना चाहता हु कि ज्यादा megapixel का कैमरा होने से फोटो अच्छी नहीं आएगी और आप ने इस बात को शायद कई बार notice भी किया होगा| इसलिए मैं आप के साथ कुछ जरुरी जानकारियां शेयर कर रहा हु जो आप को मदद करेंगी एक बेहतरीन कैमरा फ़ोन चुनने में |- सब से पहली बात, आप को ये ध्यान में रखनी है की कैमरे का Aperture कितना है क्यों की फोटो क्वालिटी इसी पर निर्भर करती है | Aperture जितना अधिक होगा Picture Quality उतनी ही खराब आएगी |
- जैसा की मैंने बताया है, आप ने देखा होगा की 8 MP के कैमरे से ली गयी photos 12MP के कैमरे से ली गयी फोटो की तुलना में अच्छी होती है लेकिन क्यों होती है वो भी बता देता हु| 8MP के कैमरे का Aperture f/1.8 है तो कैमरे का फोकस ज्यादा होगा और फोटो अच्छी आएगी, वही दूसरी ओर 12MP के कैमरे का Aperture f/2.2 होने से focus कम होगा जिससे फोटो अच्छी नहीं आएगी |
- इसलिए जब भी आप कोई नया फ़ोन खरीदे तो इसका जरूर ध्यान रखे |
- Aperture के साथ camera sensor भी बहुत मायने रखता है इसलिए इस पर भी आप को ध्यान देना होगा ताकि low light में भी अच्छी picture ली जा सके |
- इसके अलावा, कैमरा फ़ोन के साथ high quality flash light भी है या नहीं इसको भी सुनिश्चित करे | ताकि रात में भी अच्छी फोटो ली जा सके |
Auto Focus के बारे में जाने
ऑटो फोकस से आप आसानी से किसी पर्टिकुलर सब्जेक्ट पर कैमरा को फोकस करवा सकते हैं इससे यह होगा कि कैमरा फोटो बैकग्राउंड को blurry होने से अवॉइड कर देगा। इस तरह से आप बेहतरीन फोटो ले सकते हैं हाल ही में आने वाले smartphones में autofocus feature आता है।HDR Capabilities check करे
अगर आपके पास Already एक फोन है और उसमें HDR Feature है और आपने इसका उपयोग भी किया है तो आपने नोटिस किया होगा कि जवाब HDR Mode में फोटो क्लिक करते हो तो थोड़े टाइम बाद क्लिक होती है जिसमें नॉरमल 1 सेकंड का वक्त लग जाता है। लेकिन जब without HDR के फोटो लेते हैं तो कैमरे में क्लिक होने पर समय नहीं लगता और फोटो क्लिक हो जाती है।जब फोन के कैमरे में HDR Mode Enable होता है तब फोटो क्लिक करने पर एक साथ 3 फोटो क्लिक होती हैं जिससे समय ज्यादा लगता है इसके बाद यह तीनों फोटोस मिलकर एक फोटो बन जाती है जिसके बाद इस फोटो की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है यही कारण है कि HDR Mode में ले गई फोटोज की क्वालिटी बेहतरीन होती है।
4K Video Recording को सुनिश्चित करे
अगर आप फोन के कैमरे से वीडियो शूट करना चाहते हैं तो स्मार्टफोन खरीद लेते समय आपको 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर का भी ध्यान रखना होगा जो फोन इस पिक्चर के साथ आते हैं उनमें वीडियो रिकॉर्डिंग बहुत अच्छी होती है और वीडियो की क्वालिटी शानदार होती है इस तरह के फोन थोड़े costly जरूर होते हैं इसलिए आप अपने बजट के अनुसार फोन को खरीद सकते हैं।- Samsung के फोल्डबले Phones - कीमत हैरान कर देने वाली
- इन Mind-Blowing Future Technologies के बारे में आप बिलकुल नहीं जानते
Wide Camera Angle Feature
अगर आप वाइड area की photos click करना चाहते है तो इसके लिए नया फ़ोन खरीदते वक़्त इस बात ध्यान में रखना होगा की जो फ़ोन आप ले रहे है उसमे ये feature भी हो | हालाँकि वाइड एरिया photo किसी भी normal एंड्राइड फ़ोन से ली जा सकती है लेकिन कुछ phone ऐसे भी आते है जिनमे इस feature को खास तौर पर photography के लिए बनाया जाता है |Zooming Feature
बेहतरीन कैमरा फ़ोन की पहचान करने के लिए इस feature को भी ध्यान में रखना जरुरी है| जो फ़ोन आप खरीद रहे हो उसमे किस प्रकार का zooming feature दिया हुआ है इसके बारे में भी आप को पता होना चाहिए |बाजार में उपलब्ध phones में २ प्रकार के zooming feature होते है digital zoom और optical zoom. यहाँ पर आप को बता दूँ की आप को ऑप्टिकल ज़ूम पर ज्यादा ध्यान देना है क्योकि इस तरह के zooming feature से, दूर से ली गयी फोटो भी साफ़ आती है ऑप्टिकल ज़ूम जितना अधिक होगा, फोटो उतनी ही अच्छी और clear आएगी |
Conclusion: बेहतरीन कैमरा फ़ोन खरीदते समय आप को ऊपर बताई हुयी Tips और feature को ध्यान मे रखना है | अगर आप को ये पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ social मीडिया पर शेयर जरूर करे |
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.