Redmi Note 7 Pro Review in Hindi : नमस्कार दोस्तों,नमस्कार दोस्तों Xiaomi ने भारतीय बाजार में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है और इस को देखते हुए लगता है कि अब यह कई स्मार्टफोंस को टक्कर देने वाला है और इसी के कंपैरिजन में Oppo, Vivo और सैमसंग ने भी नए स्मार्टफोन लॉन्च की है लेकिन रेडमी नोट 6 प्रो में कितना कुछ खास है इसके बारे में जानेंगे साथ ही इसके फीचर्स, प्राइस, स्पेसिफिकेशंस, कैमरा, बैटरी, इन सब के बारे में भी जानेंगे इससे पहले Xiaomi रेडमी नोट 7 (Review) लांच किया था जिसको काफी अच्छा रिस्पांस मिला और इसका प्रो वर्जन भी लॉन्च कर दिया गया है इस पोस्ट में हम रेडमी नोट 7 प्रो का हिंदी में Reviews कर रहे हैं| इसके अलावा Xiaomi Redmi Note 7 Pro Videos भी YouTube पर देख सकते है|
इस फ़ोन का दूसरा सब से powerful feature जो की सभी customers के लिए ध्यान आकर्षित करने वाला है वो है इस का 48MP कैमरा जो की इतनी कम price rate में मिल रहा है लेकिन क्या यह बेहतरीन कैमरा फ़ोन है या नहीं इसके बारे में भी आप को जरूर जानना चाहिए |
रेडमी नोट 7 प्रो Price ( कीमत )
रेडमी नोट 7 प्रो दो वेरिएंट में लांच किया गया है सिंपल सी बात है इसका प्राइस भी अलग अलग होंगे। इसका 4GB RAM और 64GB onboard स्टोरेज वाला वैरिएंट 13,999 रुपये का है। वही इसका दूसरा variant जो कि 6GB RAM और 128GB internal storage वाला variant रुपये 16,999 में खरीददारी के उपलब्ध है। Xiaomi Redmi Note 7 Pro bd Price |रेडमी नोट 7 Pro फीचर्स स्पेसिफिकेशन्स
इस फ़ोन में फ़ोन में 16cm (Full HD 6.3 Inch ) display दिया गया है इसके अलावा इस फ़ोन में 48MP का कैमरा भी शामिल है और 4000mAh की powerful बैटरी भी है | इसके अलावा जो अन्य features है उनके बारे में detail से जानेंगे |
इस फ़ोन का दूसरा सब से powerful feature जो की सभी customers के लिए ध्यान आकर्षित करने वाला है वो है इस का 48MP कैमरा जो की इतनी कम price rate में मिल रहा है लेकिन क्या यह बेहतरीन कैमरा फ़ोन है या नहीं इसके बारे में भी आप को जरूर जानना चाहिए |
Redmi Note 7 Pro | Specification |
---|---|
Display | 6.3 Inch full-HD IPS LCD |
Battery | 4000 mAh |
Network | GSM VoLTE/3G/4G/Wi-Fi |
Colour | Black, Blue,Twilight Gold |
Memory | 64GB, 4/6GB RAM (expected) 32GB, 3GB RAM |
Camera (Dual) | Dual (48+5MP) |
Camera (Secondry) | Dual 13MP |
Android Version | 9.0 Pie |
रेडमी नोट 7 Pro डिस्प्ले
इस फ़ोन में फ़ोन में 16cm (6.3) dot notch flagship display ( जिसको U Shape notch भी कहा जा रहा है ) दिया गया है जो 16.5:9 aspect ratio full high definition resolution ( 2340❌1080 )के साथ मिलता है इसके अलावा डिस्प्ले में अन्य add on features भी दिए गए है | Color temperature adjustment & standard mode features भी इसमें शामिल है |रेडमी नोट 7 Pro डिज़ाइन
रेडमी नोट 7 प्रो का डिजाइन बी बहुत अच्छा है। इसकी बॉडी स्टैंडर्ड एलुमिनियम से बनी हुई है ऐसा नहीं है कि इस फोन के जैसा डिजाइन पहले किसी फोन में नहीं आया है इससे पहले ऑनर और हुआवेई फोन इस तरह के डिजाइन में आ चुके हैं।
Xiaomi ने दावा किया है कि व्हील डोर डिजाइन का कार्यान्वयन बेहतर गुणवत्ता का है जो कि लॉन्ग टाइम तक चलता है इसमें दोनों तरफ गोरिल्ला ग्लास फाइव प्रोटेक्शन भी है इसके किनारों पर बॉडी कलर्ड मेटल रिंग लगी है कंपनी का दावा है कि यह फोन इतना ठोस है कि आप इसके साथ एक अखरोट भी तोड़ सकते हैं लेकिन इस बारे में कंपनी ने कोई वीडियो फुटेज जारी नहीं की है जो इस बात को साबित करते हो कंपनी के अनुसार फोन स्प्लैश प्रूफ है क्योंकि इसके आसपास रबर की परत को भी जोड़ा गया है जिससे पानी फोन के अंदर आसानी से नहीं जा सकता लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप इसको पानी में डूबोए क्योंकि यह फोन वाटरप्रूफ नहीं है।
रेडमी नोट 7 प्रो, रेडमी नोट 5 प्रो, 6 प्रो यह सभी समान साइज के फोन है लेकिन इस फोन में डिस्प्ले का सही थोड़ा बड़ा है क्योंकि इस फोन का डिस्प्ले नोट के साथ दिया गया है और इसका साइज थोड़ा बड़ा किया गया है लेकिन बॉडी का साइज वैसा ही रखा गया है और इसको आप आसानी से चला भी सकते हैं क्योंकि यह साइज में उतना बड़ा नहीं है कि एक हाथ से चलाया ना जा सके।
रेडमी नोट 7 Pro कैमरा
रेडमी नोट 7 प्रो डुएल कैमरा सेटअप के साथ मिलता है इसका प्राइमरी कैमरा 48MP सेंसर का है जिसमें f/1.79 aperture और secondary कैमरा 5MP सेंसर के साथ दिया गया है अगर इस फोन के प्राइमरी कैमरा की बात करें तो इसकी कीमत के अनुसार है यह फोन इस बजट में सबसे शक्तिशाली सेंसर है इसके अलावा इससे क्लिक की गई फोटो को 211cm×282cm साइज में कैनवस पर प्रिंट कर सकते हैं और क्वालिटी भी कम नहीं होगी।
हालांकि यहां पर मैं आपको एक बात और बता दूं कि जब आप 48 मेगापिक्सल वाले कैमरे से फुल साइज में फोटो क्लिक करते हैं तो फोटो की साइज 15 एमबी से ज्यादा होगी इसलिए आपके पास फोन में पर्याप्त स्टोरेज भी होना चाहिए यहां पर मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि जब आपको अच्छी क्वालिटी की पिक्चर की जरूरत पड़े तभी आप फोटो क्लिक करें अन्यथा कैमरा सेटिंग्स में फोटो साइज को चेंज कर ले।
रेयर कैमरा 30fps पर 4K रिकॉर्ड कर सकता है और इससे वीडियो मैं अच्छी क्वालिटी आएगी इसके अलावा कैमरे में कुछ खास सॉफ्टवेयर विल दिए हुए हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं इसके अलावा एक नाइट मॉड है जोकि वनप्लस 6t में भी है और आप चाहो तो दोनों कैमरा सॉफ्टवेयर स्मार्टफोंस को कंपेयर कर सकते हो।
कनेक्टिविटी
Connectivity के लिए Redmi Note 7 Pro में सभी प्रकार के features दिए गए है, जैसे कि Wi-Fi, Wi-Fi Direct, Mobile Hotspot, Bluetooth v.50, 4G VoLTE, USB Type- C Port, Supports 2G, 3G, SIM Slot 2, Nano size, EDGE Available, इत्यादि connectivity फीचर्स है |
भंडारण
रेडमी नोट ७ प्रो में 64GB का Onboard स्टोरेज दिया जा रहा है जिसको 264GB तक Increase किया जा सकता है | यहाँ मै suggest करूंगा कि जब आप 48MP कैमरे से फोटो क्लिक करे तो आप स्टोरेज क्षमता को जरूर ध्यान में रखे |
बैटरी
रेडमी नोट 7 प्रो में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Redmi Note 7 Pro Quick Charge technology के साथ मिलता है जो 5V/2A charger capacity का है और ये USBType-C charging port designed है।
Performance और software
Redmi note 7 Pro Buy online From Flipkart कैसे ख़रीदे
ये फ़ोन कैमरे के मामले में बहुत शानदार है और Xiaomi की रेडमी सीरीज में सब से बेहतरीन कैमरा quality का फ़ोन है और सब से खास बात इसका शुरुआती variant लगभग 10 हजार रूपये का ही है | ऐसे में अगर आप एक नया फ़ोन लेना चाहते है तो रेडमी नोट ७ प्रो से अपना old phone replace कर ले | ये फ़ोन flipkart पर online खरीददारी के लिए उपलब्ध है So आप निचे दिए जा रहे steps को follow कर इस फ़ोन को buy कर सकते है |
- सब से पहले flipkart.com पर विजिट करे |
- अगर आप ने पहले से अमेज़न पर sign up किया हुआ है तो login करे अन्यथा एक नया account बनाये |
- इसके बाद रेडमी नोट ७ प्रो लिख कर search करे |
- अब यहाँ पर इसको Add to cart कर दे |
- अब cart में जाये और अपना product पूरी तरह से चेक कर ले |
- अब payment करे ( आप online payment भी कर सकते है या cash on delivery का option भी select कर सकते है |
- अब सब कुछ चेक कर लीजिये ताकि कोई गलती नहीं रहे |
- Finally अपना delivery address फ़ोन नंबर और email address डाले और confirm कर दे |
- इसके बाद ४-५ दिन में फ़ोन आप के दिए हुए एड्रेस पर डिलीवर कर दिया जायेगा उस समय इस फ़ोन का भुगतान कर दे |
- ये फ़ोन एक साल की warranty के साथ मिलेगा इसलिए सभी जरुरी bills संभाल कर रखे|
- अगर आप प्रो version ना लेकर सिर्फ रेडमी नोट ७ खरीदना चाहते है तो amazon से खरीद सकते है जो की इस से थोड़ा सा बढ़िया है |
Smart Phone Brand | Buy From Amazon |
Redmi 6 Pro | Rs.11,999 Buy |
Redmi Note 6 Pro | Rs.15,049 Buy |
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.