PUBG Lite For Pc क्या है: नमस्कार दोस्तों, PUBG Game lovers के लिए एक great news है | PlayerUnknown’s Battlegrounds (PUBG) Lite for PC और Computer के लिए जल्दी ही भारत में लांच होने वाला है | हांगकांग, ताइवान, ब्राज़ील, और बांग्लादेश जैसे देशों में PUBG Lite PC के लिए पहले ही लांच कर दिया है इसके बाद अब ये गेम India में भी आ रहा है और आप सब तो जानते ही है की India में इस game को खेलने वालो की संख्या काफी ज्यादा है | इस पोस्ट में मैं आप को बताऊंगा की PUBG Lite For PC क्या है और इसको Computer में download और install कैसे करते है |
अब PUBG Lite India में भी launch होने जा रहा है | PUBG गेम का ये version lower GPU तथा Lower operating वाले computer और laptops के लिए उपलब्ध होगा | निचे मैं आप को इसकी minimum system requirements भी बता रहा हु साथ ही PUBG Lite Download कैसे करे इस बारे में बताऊंगा |
-CPU: Core i3 @2.4Ghz
-RAM: 4GB
-GPU: Intel HD 4000
-HDD: 4GB
-CPU: Core i5 @2.8Ghz
-RAM: 8GB
-GPU: Nvidia GTX 660 or AMD Radeon HD 7870
-HDD: 4GB
Well अब आप को पता लग गया होगा की PUBG Lite को अपने computer में डाउनलोड करने के लिए आप के computer या pc में क्या क्या होना चाहिए तो अब आप को बताता हु की इसको download कैसे करते है और इसकी official website कोनसी है और इसको install कैसे करना है |
2. यहाँ पर आप को मुख्य रूप से दो काम करने होंगे : पहला PUBG ID के लिए apply करे और दूसरा PUBG Lite launcher setup को download करे | तो चलिए setup file को download करते है |
3. सब पहले Download link पर क्लिक करे | आप इसको install कर सकते है लेकिन run नहीं कर सकते क्योकि इसमें एक PUBG ID और password भी चाहिए होंगे |
4. अगर आप के पास पहले से ही PUBG Account है तो आप login कीजिये otherwise आप Create New Account पर click कर के नया Account बनाये |
5. अब आप confirm to register link पर क्लिक करे | आप का account बन कर ready हो चूका है |
अब आपके पास PUBG Lite Launcher उपलब्ध है अब nest step में आपको यह game download करना है तो यहां मैं आपको बता रहा हूं कि PUBG Lite को अपने कंप्यूटर और PC में Install कैसे करें।
1. अब PUBG Lite Launcher को ओपन करें और अपना आईडी और पासवर्ड जो अभी क्रिएट किया है उससे login करें।
2. अब आपने Login कर लिया है इसके बाद अब आपके सामने लेफ्ट कॉर्नर में एक बड़ा सा ऑरेंज बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें और इसके बाद PUBG Lite के Downloading आपके कंप्यूटर में स्टार्ट हो जाएगी यह है फाइल साइज 1.9GB की है और इसमें टाइम भी लग सकता है।
3. अब आप PUBG Lite Launcher को क्लोज कर दे।
आपने सफलतापूर्वक PUBG Lite को आपने कंप्यूटर या पीसी में इंस्टॉल कर लिया है।
PUBG Lite For Pc क्या है
जैसा की नाम से ही पता लग रहा है , PUBG Lite एक lightweight slimmed down version है जो की इस समय gaming industry में धूम मचा रहे PlayerUnknown's BattleGrounds यानी PUBG का ही एक Version है जो की lower hardware और software वाले PC's और computer के लिए बनाया गया है | ये version पिछले साल अक्टूबर में थाईलैंड में launch किया गया था उसके बाद बंदलादेश और ब्राज़ील में भी release कर दिया गया |अब PUBG Lite India में भी launch होने जा रहा है | PUBG गेम का ये version lower GPU तथा Lower operating वाले computer और laptops के लिए उपलब्ध होगा | निचे मैं आप को इसकी minimum system requirements भी बता रहा हु साथ ही PUBG Lite Download कैसे करे इस बारे में बताऊंगा |
Minimum System Requirements
-OS: Windows 7,8,10 64Bit-CPU: Core i3 @2.4Ghz
-RAM: 4GB
-GPU: Intel HD 4000
-HDD: 4GB
Recommended System Requirements
-OS: Windows 7,8,10 64Bit-CPU: Core i5 @2.8Ghz
-RAM: 8GB
-GPU: Nvidia GTX 660 or AMD Radeon HD 7870
-HDD: 4GB
Well अब आप को पता लग गया होगा की PUBG Lite को अपने computer में डाउनलोड करने के लिए आप के computer या pc में क्या क्या होना चाहिए तो अब आप को बताता हु की इसको download कैसे करते है और इसकी official website कोनसी है और इसको install कैसे करना है |
PUBG Lite Computer में Download कैसे करे
1. सब से पहले PUBG Lite की website को google chrome browser में open करे|2. यहाँ पर आप को मुख्य रूप से दो काम करने होंगे : पहला PUBG ID के लिए apply करे और दूसरा PUBG Lite launcher setup को download करे | तो चलिए setup file को download करते है |
3. सब पहले Download link पर क्लिक करे | आप इसको install कर सकते है लेकिन run नहीं कर सकते क्योकि इसमें एक PUBG ID और password भी चाहिए होंगे |
4. अगर आप के पास पहले से ही PUBG Account है तो आप login कीजिये otherwise आप Create New Account पर click कर के नया Account बनाये |
5. अब आप confirm to register link पर क्लिक करे | आप का account बन कर ready हो चूका है |
PUBG Lite को PC/Computer में Install कैसे करे |
अब आपके पास PUBG Lite Launcher उपलब्ध है अब nest step में आपको यह game download करना है तो यहां मैं आपको बता रहा हूं कि PUBG Lite को अपने कंप्यूटर और PC में Install कैसे करें।
1. अब PUBG Lite Launcher को ओपन करें और अपना आईडी और पासवर्ड जो अभी क्रिएट किया है उससे login करें।
2. अब आपने Login कर लिया है इसके बाद अब आपके सामने लेफ्ट कॉर्नर में एक बड़ा सा ऑरेंज बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें और इसके बाद PUBG Lite के Downloading आपके कंप्यूटर में स्टार्ट हो जाएगी यह है फाइल साइज 1.9GB की है और इसमें टाइम भी लग सकता है।
3. अब आप PUBG Lite Launcher को क्लोज कर दे।
आपने सफलतापूर्वक PUBG Lite को आपने कंप्यूटर या पीसी में इंस्टॉल कर लिया है।
PUBG Lite Game Play कैसे खेले।
अपने सफलतापूर्वक अपने कंप्यूटर या पीसी में PUBG Lite को इंस्टॉल कर लिया है जो कि विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर अच्छे तरीके से काम करता है अब आपको कुछ जरूरी सेटिंग्स करनी है इसके बाद आप PUBG Lite को अपने पीसी या कंप्यूटर में आसानी से Play कर सकते हैं और एंजॉय कर सकते हैं।- PUBG PS4 Pre Order कैसे करे, PUBG PS4 Full Details in Hindi
- PUBG Update 0.9.0 Download - कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में
- PUBG Mobile Update 0.9.5 रिलीज किया है क्या है नया कैसे करे Download
PUBG Lite PC Game Weapons & Equipments
जैसा की मैंने बताया है आप बिना हथियार के इस गेम को खेल ही नहीं सकते है और ना ही इस game में survive कर सकते है, इसलिए इस गेम में मिलने वाले हथियारों के बारे में आप को जरूर जान लेना चाहिए जिस से आप winner बन सकते है |AWM Magnum Sniper Rifle
PUBG Lite game में मिलने वाली ये सब से बेस्ट sniper rifle है जो दुश्मन को एक ही head shot में मर सकती है इसको आप supply box से खरीद सकते है |AKM Assault Rifle
ये लम्बी दुरी के target के लिए सब से perfect sniper rifle है जिस से आप अचूक निशाना लगा सकते है और दुश्मन को खत्म कर सकते है लेकिन लम्बी दुरी के target के लिए इसमें 6x scope का होना भी जरुरी है ताकि दुश्मन को आसानी से देखा जा सके | नजदीक के टारगेट के लिए ये rifle कुछ खास नहीं है |M416 Assault Rifle
ये एक average type की राइफल है लेकिन इसमें भी scope और AR सस्पेंसर की जरुरत पड़ेगीHow to Play PUBG Lite in PC/Computer
PUBG Lite को खेलने के लिए आप को कुछ सामान्य जानकारी होना जरुरी है इसके बाद आप इस गेम को खेल सकते है तो चलिए PUBG Lite game को computer या PC में कैसे खेले |- PUBG Lite में आपको शुरुआत में कुछ भी नहीं मिलेगा जब आप इस गेम में एंटर करेंगे तो एक एरोप्लेन से आप एक आयलैंड पर पैराशूट की मदद से उतर सकते हैं और यहां इस आयलैंड पर आपको 100 players मिलेंगे और इन खिलाड़ी से लड़कर आपको जीतना है तभी आप सरवाइव कर सकते हैं इसके बाद आप इस गेम में आगे बढ़ सकते हैं |
- PUBG Game पूरी तरह से एक अलग ही दुनिया है इसमें अंतिम में जो बचता है वही खिलाड़ी winner होता है, इस आईलैंड पर जो घर बने होते हैं उसमें आपको हर तरह का सामान मिल जाएगा जिससे कि आप सरवाइव कर सकें आप किसी दुश्मन को मार कर उसका सामान भी अपने कब्जे में कर सकते हैं और उसकी राइफल को भी काम में ले सकते हैं।
- जब आप किसी दुश्मन को टारगेट करके उसको मार देते हैं उसके बाद उसे जगह पर एक ग्रीन सिगनल हो जाता है जिससे कि आप को पता लग जाता है कि दुश्मन पूरी तरह से खत्म हो चुका है इसके बाद आप वहां पर जाकर उसका पूरा सामान कलेक्ट कर सकते हैं और उसके हथियार भी अपने कब्जे में कर सकते हैं।
- अब जिस आयरलैंड पर उतरते हैं वहां एक बड़ा सर्कल होता है जिसको आप मैप में भी देख सकते हैं इसके लिए लेफ्ट कॉर्नर में ऊपर की तरफ एक निशान बना होता है जहां से आप ही सर्कल को बड़ा या छोटा करके आसानी से देख सकते हैं जैसे जैसे आप इस गेम में आगे बढ़ेंगे यह सर्कल छोटा होता जाएगा और दुश्मन बढ़ते जाएंगे।
- PUBG Lite गेम को आप है अन्य लोगों के साथ भी खेल सकते हैं इसके अलावा अगर आप लंबे समय तक इस गेम से बाहर रहते हैं तो आप ऑटोमेटिकली खत्म हो जाएंगे।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.