यदि आप ने New PAN Card के लिए Apply किया है और आप को urgently पैन नंबर चाहिए तो Acknowledgement number से E PAN Card Download कर सकते हो और सब से खास बात इसके लिए आप को कोई शुल्क भी अदा नहीं करना होगा। तो चलिए जानते है ई पैन कार्ड कैसे Download करे।
E-PAN Card Download कैसे करे
India में फ़िलहाल 2 ही ऐसी agencies है जो पैन कार्ड जारी करने के लिए Government Approved & registered है जिनमे NSDL-TIN यानि National Securities Depository Limited और UTI-ITSL (UTI Infrastructure Technology And Services Limited) है। ये दोनों agencies income tax department द्वारा authorised है और PAN cards issues करती है। आप इन दोनों agencies की official website माध्यम से Both e-PANs download कर सकते हो। तो चलिए मैं आप को इन दोनों websites से पैन ई कार्ड डाउनलोड करने के बारे में बताता हु।NSDL TIN से E-PAN Card कैसे Download करे
यदि आप को पैन कार्ड के लिए Apply किये हुए 10-15 दिन हो गए है तो आप इन steps को follow करते हुए आसानी से ई पैन कार्ड पीडीएफ download कर सकते हो।1. सब से पहले आप website पर visit कीजिये
2. अब आप उपर mention किये हुए screenshot के अनुसार Acknowledgement number और captcha code को enter करे एवं submit कर दें।
3. अब आप के सामने निचे show किया हुआ window open होगा।
4. Acknowledgement number check कर ले एवं मोबाइल नंबर वाले box और OTP ( One time password ) में tick कर दे, click on Generate OTP.
5. अब आप को registered mobile no. पर OTP प्राप्त होगा, उसको enter करें एवं Validate पर click करें।
6. अब आप E-PAN PDF File download कर ले
यहाँ पर मैं आप को बता दूँ कि जो PDF File आप ने अभी download की है वो password protected है इसको ओपन करने के लिए आप के पास password होना चाहिए जो कि आप की date of birth ही है जो official documents में है। इसका format (DDMMYYYY) है Means ( Date Month Year ).
Note : यदि आप ने Fresh/New PAN Card के लिए apply किया है तो आप Free में e-PAN Download कर सकते हो, corrections के लिए Apply किया है e पैन डाउनलोड करने के लिए Rs.8.26 Pay करना होगा
इस website से आप आप ने ई पैन कार्ड डाउनलोड करने का ये तरीका जाना, अब मैं आप को website के बारे में बताऊंगा जो कि ठीक इसी की तरह है।
UTI-ITSL से E-PAN Card Download कैसे करे
UTI Infrastructure Technology And Services Limited की आधिकारिक वेबसाइट से भी पैन कार्ड डाउनलोड करना simple ही है, यदि आप नये और इसके बारे में नहीं जानते है तो निचे दिए जा रहे steps को follow करे।1. UTI ITSL की official website पर विजिट करे
2. सभी जरुरी details जैसे की PAN Number, date of birth (month & year ), GSTIN Number इत्यादि enter करे एवं submit पर click कर दे।
3. इसके बाद आप के registered mobile number पर OTP SMS आयेगा उसको Enter करें।
4. e-PAN pdf download करें।
E-Pan Card Download Related FAQs
E-PAN Card Download कैसे करें?
इस पोस्ट में दिए गए steps को follow करते हुए आसानी से पैन कार्ड download कर सकते हैं।
ई पैन कार्ड download करने की आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है
www.onlineservices.nsdl.com website पर visit कर के पैन कार्ड download करने के साथ ही अन्य जानकारियां भी प्राप्त कर सकते है।
PAN Card बनवाने का शुल्क कितना है ?
पैन कार्ड बनवाना है तो आप को आधिकारिक आवेदन शुल्क ₹९३ अदा करना होगा।
Friends, इस तरह से आसानी से ई पैन कार्ड download कर के काम मे ले सकते है। आप को e-PAN Download करने में कोई परेशानी होती है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। Share with your friends and subscribe our newsletter.
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.