हेलो दोस्तों , BlogTipsHub में आप का स्वागत है आज मैं आप को बहुत ही बढ़िया और उपयोगी जानकारी देने वाला हु जो की Quora Account पर followers gain करने से related है, लेकिन यदि आप को अभी तक नहीं पता है की Quora क्या है तो आप को ये पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए जिसमे मैंने Quora के बारे में सभी जरुरी जानकरियां दी है। अब बात करते है आज के Topic पर जो है कि हम क्वोरा account पर followers gain कैसे बढ़ाये।
इसलिए आप को ये बात ध्यान में रखनी है की अपनी पसंद के अनुसार ही interests को choose करे ताकि आप को उसी specific category से related सवाल जवाब पढ़ने को मिले। इससे यह फायदा होगा कि जब भी आप को कोई ऐसा सवाल नजर आएगा तो आप उसका जवाब देने के लिए curious हो जाओगे। चूँकि आप की पसंद का सवाल है इसलिए आप जवाब भी बहुत अच्छे तरीके से देंगे और एक अच्छा सवाल-जवाब हमेशा अन्य visitors को attract करता है और वो आप को follow करने लग जाते है क्यों की अन्य users भी आप से बेहतर question-answers की उम्मीद करते है। और इस तरह से आप आसानी से Quora पर followers gain कर सकते हो।
इसलिए जितना ज्यादा हो सके उतने सवालों के जवाब देने की कोसिस करे। इस से यह फायदा होगा कि लोग आप का जवाब पढ़ेंगे वो आप को यक़ीनन follow करने लग जायेंगे लेकिन यह तभी सम्भव होगा जब आप किसी सवाल का बेहतरीन एवं सटीक जवाब देंगे।
Quora Feed में show हो रहे Questions -Answers पर comment करे up vote करे जिस से की आप Active user के रूप में पहचान बना लेंगे जिस से अन्य लोग भी आप से जुड़ेंगे। और इस तरह धीरे धीरे आप के followers बढ़ते चले जायेंगे। एक बार आप के followers 1000-2000 हो जाए, इसके बाद Quora आप की profile को अन्य users की Feed में show करने लग जायेगा जिस से automatically आप के followers increase होने लग जायेंगे।
Conclusion : यदि आप के पास Quora Followers Increase करने से related और कोई सवाल या सुझाव है तो मुझे जरूर बताये इसके लिए comments के option open है। post पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
How to get more Followers on Quora
यदि आप किसी भी social media platform का business के उदेश्य से उपयोग करते है तो आप को पता ही होगा की किसी भी specific social media account पर ज्यादा followers होने की क्या अहमियत है इसलिए मैं आप को कुछ ऐसे Tips & Tricks बताने जा रहा हु जिस से आप आसानी से Quora पर followers number increase कर सकते हो।Fill Correct details in Quora Profile
बात चाहे किसी भी social media platform की हो आप को अपनी प्रोफाइल में हमेशा सही जानकारी ही add करनी चाहिए जिस से की आप एक पहचान हो और आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों इत्यादि को Add कर सके। इससे यह benefit होगा कि आप के जो भी followers होंगे वे 100% genuine होंगे। इसके बाद आप अपनी skills के अनुसार posts करे। Quora पर भी same यही बाते लागू होती है यदि आप को Qoura पर अपने followers increase करना चाहते है तो आप को अपनी profile एवं bio में सही जानकारी ही जोड़नी होगी जो आप के लिए सहायक होगी।Select Correct Interests
जब आप quora पर Account बनाते है तो आप को पसंद के बारे में पूछा जाता है की आप को किस बारे में सवाल जवाब करना अच्छा लगता है। यदि आप अपनी मनपसंद categories select करते हो तो आप को उसी के अनुसार quora feed में सवाल जवाब दिखाई देते है लेकिन यदि आप गलत interests को choose करते हो तो आप को ये annoying लगता है और आप का उपयोग कम करने लगते हो।इसलिए आप को ये बात ध्यान में रखनी है की अपनी पसंद के अनुसार ही interests को choose करे ताकि आप को उसी specific category से related सवाल जवाब पढ़ने को मिले। इससे यह फायदा होगा कि जब भी आप को कोई ऐसा सवाल नजर आएगा तो आप उसका जवाब देने के लिए curious हो जाओगे। चूँकि आप की पसंद का सवाल है इसलिए आप जवाब भी बहुत अच्छे तरीके से देंगे और एक अच्छा सवाल-जवाब हमेशा अन्य visitors को attract करता है और वो आप को follow करने लग जाते है क्यों की अन्य users भी आप से बेहतर question-answers की उम्मीद करते है। और इस तरह से आप आसानी से Quora पर followers gain कर सकते हो।
More Questions-Answers
यदि आप क्वोरा पर ज्यादा followers gain करना चाहते है तो यह trick आप के लिए सब से best साबित होगी। interests के बारे में मैंने बता ही दिया है इसके बा आप को अपनी quora feed में पसंद के अनुसार ही सवाल दिखाई देंगे और आप का जवाब देने का भी मन करेगा।इसलिए जितना ज्यादा हो सके उतने सवालों के जवाब देने की कोसिस करे। इस से यह फायदा होगा कि लोग आप का जवाब पढ़ेंगे वो आप को यक़ीनन follow करने लग जायेंगे लेकिन यह तभी सम्भव होगा जब आप किसी सवाल का बेहतरीन एवं सटीक जवाब देंगे।
Join Quora Groups
जैसे आप facebook में groups का उपयोग करते हो followers gain करने के लिए वैसे ही आप Qoura पर भी विभिन्न categories वाले groups join कर सकते हो। इसके आप group में active रहिये आप को ज्यादा से ज्यादा लोग follow करने लग जायेंगे। इसके लिए आप group में बढ़िया posts करे एवं अन्य उपयोकर्ताओं के साथ बेहतर relations बनाये।Be Active on Quora
यदि आप active ही नहीं रहेंगे तो followers प्राप्त करने के बारे में भूल जाइये। ऊपर जो भी Tips मैंने बताये हैं वो तभी कारगर साबित होंगे जब आप quora पर active रहेंगे। इससे आप अन्य users के साथ घुल मिल जायेंगे और आप के कई दोस्त भी बन जायेंगे।Quora Feed में show हो रहे Questions -Answers पर comment करे up vote करे जिस से की आप Active user के रूप में पहचान बना लेंगे जिस से अन्य लोग भी आप से जुड़ेंगे। और इस तरह धीरे धीरे आप के followers बढ़ते चले जायेंगे। एक बार आप के followers 1000-2000 हो जाए, इसके बाद Quora आप की profile को अन्य users की Feed में show करने लग जायेगा जिस से automatically आप के followers increase होने लग जायेंगे।
Conclusion : यदि आप के पास Quora Followers Increase करने से related और कोई सवाल या सुझाव है तो मुझे जरूर बताये इसके लिए comments के option open है। post पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.