Quora Partner Program Earning Increase कैसे करे : नमस्कार दोस्तों, BlogTipsHub में आप का स्वागत है, यदि आप को Quora Partner Program Invitation प्राप्त हो गया है और अब आप इस से Earning बढ़ाना चाहते है तो ये पोस्ट आप के लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाला है, इस पोस्ट में, मैं आप को 8 ऐसे जबरदस्त तरीके बताना वाला हु जिस से आप Quora Partner Program से ज्यादा Income करने में सफल हो पाएंगे।
यहाँ जो Tips आप को बताने वाला हूं वो मैंने experience किया है और इस से मुझे काफी benefit भी मिला है, तो चलिए जानते हैं Quora Partner Program से earning increase कैसे करते है।
इस से आप को idea हो जायेगा कि आप को किस प्रकार के सवाल करने है जिस से की आप के सवाल पर बढ़िया एवम सटीक जवाब प्राप्त हो सकते। साथ ही साथ यह भी कोशिस करें कि आप के सवाल पर ज्यादा से ज्यादा जवाब आये एवम वे जवाब अन्य users के लिए उपयोगी भी हो ।
इसका यह फायदा होगा कि आप के सवाल के जवाब को views search engine से प्राप्त होंगे । Quora Partner program earning increase करने में out side traffic बहुत महत्वपूर्ण हैं और इसके बारे में quora ने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है। organic traffic आने से यदि आप के सवाल-जवाब के views कम भी है तो भी आप ज्यादा पैसे कमा सकते है। इसका उदाहरण नीचे दिए गए 2 screen shot के द्वारा आसानी से समझ सकते हैं।
ऊपर के screenshot में देखे, इस सवाल के 3 जवाब मिले हैं और views सिर्फ 35 है लेकिन इस से मेरी earning $0.04 हुयी है।
वहीं इस सवाल पर एक जवाब दिया गया है और views 500 हैं लेकिन income सिर्फ $0.03 हुई है।
इन दोनों सवालों के जवाबों पर मिले views (traffic source) कमाई को प्रभावित कर रहा है। पहले वाले सवाल में जो views प्राप्त हुए हैं वो out side of quora है वही दूसरे वाले सवाल-जवाब पर जो views मिले हैं उनमें internal traffic 91% है, और बाहरी ट्रैफिक सिर्फ 9% है।
यदि आप ऐसा सवाल करते हैं जो किसी अन्य सवाल से हूबहू मिलता जुलता है तो Quora मॉडरेटर टीम है उन दोनों सवालों को, एक जो आप पूछ रहे हैं और दूसरा जो Quora पर Already उपलब्ध है दोनों को एक साथ जोड़ देता है जिससे आपके सवाल पर जवाब आने पर भी आपको कोई फायदा नहीं होगा इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा यह कोशिश करें कि सवाल unique हो।
ऐसा करने से आप के सवाल पर जवाब भी अधिक आएंगे और traffic भी अधिक प्राप्त होगा जिस से आप की earning increase होगी।
यदि आप के किसी सवाल पर अधिक जवाब मिल रहे है और आप हर जवाब को share करेंगे तो वो आप के सभी followers की Quora feed में show होगा जिस से overall views increase होंगे। तो कुल मिला कर यह कहा जाना बिलकुल उचित है की Quora Partner Program से Income Increase करने के लिए यह भी जरुरी है कि आप सिर्फ सवाल ही ना करे बल्कि जवाब भी दें।
Conclusion : यदि आप आप Quora partner program से जुड़े हुए है और earnings increase करना चाहते है तो ऊपर बताये हुए Best Tips को जरूर follow करें क्यो कि यह मैने अपने अनुभव के आधार पर बताया है जो आप के लिए भी फायदेमंद साबित होगा। यदि आप को यह post पसन्द आया है तो social media पर share जरूर करें एवं किसी भी सवाल के लिए बेझिझक कमेंट करे।
प्रतिदिन 10 सवाल करें
आप को quora से Partner Program का invitation प्राप्त हुआ है तो आप को daily question task दिया जाता है जिसमे न्यूनतम सीमा 10 प्रश्न है, इसका मतलब है कि आप को प्रतिदिन 10 सवाल करने चाहिए, कम या ज्यादा भी कर सकते है लेकिन यदि Income grow करना चाहते है तो आप को कम से कम 10 सवाल तो करने ही होंगे।अनुभवी लेखकों द्वारा सवालों पर जवाब प्राप्त हो ऐसे Questions पूछे
"waaao, अब तो सवाल कर-कर के झड़ी सी लग दूंगा, और बहुत सारे dollors कमा लूंगा", जिन quora users को पार्टनर प्रोग्राम का निमंत्रण प्राप्त होता है वे यही सोचते है, मैंने भी यही सोचा था और सच बताऊ तो यह किया भी था लेकिन इस से ज्यादा फायदा नही हुआ क्योंकि मेरे सवालों पर जवाब ही नही मिले क्यो की वो अनुभवी लेखकों को आकर्षित करने में असफल रहे थे।- U Speak We Pay App सिर्फ बोलकर पैसे कमाए Rs.1000 प्रतिदिन
- PopAds se Online Paise Kaise Kamaye - Full Guide
Professional Writers की तरह सवाल करें
आप को Quora पर अनुभवी लेखकों को खोजना होगा और उन्हें follow करें, इस से आप को बहुत से benefits भी प्राप्त होंगे। आप ये जानने की कोसिस करे कि जिन experienced quora answer writers को आप follow कर रहे है वे किस तरह के सवालों के जवाब ज्यादा दे रहें एवम किस तरह के सवाल कर रहें हैं।इस से आप को idea हो जायेगा कि आप को किस प्रकार के सवाल करने है जिस से की आप के सवाल पर बढ़िया एवम सटीक जवाब प्राप्त हो सकते। साथ ही साथ यह भी कोशिस करें कि आप के सवाल पर ज्यादा से ज्यादा जवाब आये एवम वे जवाब अन्य users के लिए उपयोगी भी हो ।
Search Engine से जवाबों पर Views आये, ऐसे सवाल पूछे
यह सब से महत्वपूर्ण है, यदि आप quora partner program से ज्यादा पैसा earn करना चाहते हैं तो आप को ऐसे सवाल भी करने होंगे जो ज्यादातर search किये जाते हो।इसका यह फायदा होगा कि आप के सवाल के जवाब को views search engine से प्राप्त होंगे । Quora Partner program earning increase करने में out side traffic बहुत महत्वपूर्ण हैं और इसके बारे में quora ने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है। organic traffic आने से यदि आप के सवाल-जवाब के views कम भी है तो भी आप ज्यादा पैसे कमा सकते है। इसका उदाहरण नीचे दिए गए 2 screen shot के द्वारा आसानी से समझ सकते हैं।
ऊपर के screenshot में देखे, इस सवाल के 3 जवाब मिले हैं और views सिर्फ 35 है लेकिन इस से मेरी earning $0.04 हुयी है।
वहीं इस सवाल पर एक जवाब दिया गया है और views 500 हैं लेकिन income सिर्फ $0.03 हुई है।
इन दोनों सवालों के जवाबों पर मिले views (traffic source) कमाई को प्रभावित कर रहा है। पहले वाले सवाल में जो views प्राप्त हुए हैं वो out side of quora है वही दूसरे वाले सवाल-जवाब पर जो views मिले हैं उनमें internal traffic 91% है, और बाहरी ट्रैफिक सिर्फ 9% है।
Ask Unique Questions
कोरा पार्टनर प्रोग्राम से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको यह बात भी ध्यान में रखनी होगी कि जो सवाल आप कर रहे हैं वह सब से यूनिक हो, मतलब कि आपको ऐसे सवाल करने है जो Quora पर पहले से उपलब्ध ना हो।यदि आप ऐसा सवाल करते हैं जो किसी अन्य सवाल से हूबहू मिलता जुलता है तो Quora मॉडरेटर टीम है उन दोनों सवालों को, एक जो आप पूछ रहे हैं और दूसरा जो Quora पर Already उपलब्ध है दोनों को एक साथ जोड़ देता है जिससे आपके सवाल पर जवाब आने पर भी आपको कोई फायदा नहीं होगा इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा यह कोशिश करें कि सवाल unique हो।
ऐसे सवाल पूछे जो Sentimental Stories Produce करते हो
आप को ऐसे सवाल भी करने चाहिए जिनका जवाब भावात्मक हो क्यों कि ऐसे सवालों के जवाब बहुत अधिक प्राप्त होते है। दूसरा फायदा ये होता है कि आप के सवाल पर views बहुत ज्यादा मिलेंगे और sharing भी ज्यादा होगीअच्छे प्रश्नों के अधिक जवाब पाने के लिए ज्यादा Answers Request करें
यदि आप ने quora पर कोई ऐसा सवाल किया है जो बहुत प्रभावशाली है और अन्य लोग उसके और भी अधिक जवाब पढ़ना पसंद कर रहे है तो आप उस particular question के अधिक answers पाने के ज्यादा से ज्यादा जवाब पाने का अनुरोध करें।ऐसा करने से आप के सवाल पर जवाब भी अधिक आएंगे और traffic भी अधिक प्राप्त होगा जिस से आप की earning increase होगी।
Write More Answers of Questions
यह भी एक बहुत अच्छा माध्यम अभी तक साबित हुआ है कि यदि आप ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब देते है तो आप की quora पर एक पहचान बनती है और other qoura users आप को follow करते है जिस यह फायदा होता है की जब भी आप सवाल करेंगे वो आप के followers को Quora Feed में show होगा जिस से अधिक जवाब मिलने की संभावना बढ़ जाती है, जो निश्चित रूप से आप के लिए beneficial होगा।यदि आप के किसी सवाल पर अधिक जवाब मिल रहे है और आप हर जवाब को share करेंगे तो वो आप के सभी followers की Quora feed में show होगा जिस से overall views increase होंगे। तो कुल मिला कर यह कहा जाना बिलकुल उचित है की Quora Partner Program से Income Increase करने के लिए यह भी जरुरी है कि आप सिर्फ सवाल ही ना करे बल्कि जवाब भी दें।
Quora के प्रति obsessed रहें
चाहे कोई भी business हो, यदि आप लगन, मेहनत से करेंगे तो आप निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी। ठीक यही quora partner program से कमाई अधिक करने में लागू होता है, सार यही है की जूनून के साथ काम करें success जरुरी मिलेगी।Conclusion : यदि आप आप Quora partner program से जुड़े हुए है और earnings increase करना चाहते है तो ऊपर बताये हुए Best Tips को जरूर follow करें क्यो कि यह मैने अपने अनुभव के आधार पर बताया है जो आप के लिए भी फायदेमंद साबित होगा। यदि आप को यह post पसन्द आया है तो social media पर share जरूर करें एवं किसी भी सवाल के लिए बेझिझक कमेंट करे।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.