Jio Fiber Free Calling Plan Details in Hindi : नमस्कार दोस्तों, जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड 5 सितंबर को भारत में आधिकारिक रूप से launch कर दिया जायेगा। यदि आप jio fiber के लिए registration करते है तो आप को कई benefits भी मिलेंगे और इसके तहत introduce किये गए अलग अलग welcome offers एवं Jio Fiber Plans के द्वारा आप Free 4K LED TV , Online Gaming, Video Streaming, Calling इत्यादि का लाभ ले सकेंगे। इस पोस्ट में मैं आप को जियो गीगा फाइबर के Free Phone Calling Plans के बारे में बताऊंगा।
Conclusion : यदि आप जियो फाइबर के अन्य बेहतरीन plans के बारे में जानना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे एवं पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Jio Fiber Free Calling Plan
Reliance Jio भारत की leading telecom service provider company है। जब से jio market में launch हुआ है, दिन प्रतिदिन सफल सफलता की बुलंदियों को छू रहा है। जियो कम कीमत पर उपभोक्ताओं को fast 4G inernet सुविधा उपलब्ध करवा रहा है जिस से ग्राहक ज्यादा से ज्यादा जुड़ रहे है। अब Jio market में fiber ब्रॉडबैण्ड सुविधा भी उपलब्ध कराने जा रहा है और दावा भी किया जा रहा है कि इसके launch होने के बाद internet और तकनीकी सेवाओं का तेजी से विस्तार होगा। जियो फाइबर के तहत विभिन्न offers introduced करवाये गये है और इनकी Pricing Rs. 700 से Rs. 10,000 के बीच होगी। इसमे अलग अलग plans के तहत fixed-line connection और set-top box की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यदि आप Low Prices वाले plans buy करते है तो आप को उसी के अनुसार services provide की जाएंगी।Jio Fiber Fixed Line Connection
यदि आप Jio Fiber broadband के साथ landline connection भी buy करना चाहते है तो इसके लिए आप को अलग से सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी और इसके pricing plans काफी कम है। यदि Rs.500/month का plan लेते है तो local और STD Calling की सुविधा फ्री मिलेगी और international calls भी इसमें शामिल है जिसका उपयोग करते हुए US, Canada में calling सेवा का लाभ ले सकते हो।Conclusion : यदि आप जियो फाइबर के अन्य बेहतरीन plans के बारे में जानना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे एवं पोस्ट को शेयर जरूर करे।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.