Jio Gigafiber क्या है : यदि आप अभी तक नहीं जानते हैं कि जियो गीगा फाइबर क्या है तो आपको यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए इसमें, आपको जियो गीगा फाइबर के बारे में बताने वाला हूं कि यह क्या है और किस श्रेणी के internet users को Jio gigafiber broadband ( buy ) खरीदना चाहिए। साथ ही आप को यह भी बताने वाला हूँ कि Jio gigafiber registration ( Pre Order Booking ) कैसे करे। इसके अलावा jio gigafiber tv, इसके price और plans, DTH और Recharge और Free Calling Plans से related जानकारी के लिए मैं और भी post लिख रहा हु, publish किये जाने के बाद आप यहाँ visit कर के पढ़ सकते है What is Jiogigaber in Hindi .
Step 1. सब से पहले आप gigafiber.jio.com परvisit करे।
Step 2. अपनी location select करे और submit कर दें।
Step 3. Generate OTP पर क्लिक करे और One Time Password को submit कर दे
Step 4. यहाँ आप Address type select कर के submit कर सकते है या जो पहले किया है उसको same ही रख सकते है।
Step 5. अब Proceed करे दे।
इस तरह से आप jio gigafiber के लिए pre bookings कर सकते है, इसके बाद आप को next process के लिए company अधिकारीयों द्वारा contact कर लिया जायेगा। यदि आप की city में ( जो address आप ने fill किया है ) वहां पर Jio Gigafiber Broadband connection की availability है आप को यह सुविधा मिल जाएगी। फ़िलहाल यह India की कुछ चुनिंदा cities में ही उपलब्ध है।
Conclusion : जैसा की दावा किया जा रहा है कि Jio gigafiber broadband से इंटरनेट की स्पीड बहुत अच्छे मिलेगी, इसलिए आप भी इसको try करना चाहे तो ऊपर बताये हुए registration process को follow कर के online pre order कर दे। यह जानकारी आप को कैसी लगी कमेंट के द्वारा जरूर बताएं एवम पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Jio Gigafiber क्या है
यह एक Fixed Line Broadband Connection है जिससे आप इंटरनेट उपयोग में ले सकते हैं यह ठीक वैसा ही है जैसा कि आपने देखा होगा की BSNL केबल फोन वाले लोग इंटरनेट का Use करने के लिए एक Broadband modem भी खरीदते हैं जिससे इंटरनेट उपयोग में लेते हैं जिओ गीगा फाइबर भी ऐसा ही फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड कनेक्शन है इसके तहत आपको 100 एमबीपीएस की स्पीड मिल सकती है।- VPN क्या है Android Phone में VPN कैसे Use करे in Hindi
- Google Drive क्या है कैसे Use करे
- Jio Gigafiber Welcome Offer Free HD LED TV
- JioPhone Missing Apps Full Details in Hindi
- Use WhatsApp in JioPhone in Hindi
- Jio GigaFiber : Plans details in Hindi
Jio gigafiber Registration कैसे करे।
यदि आप जिओ गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन से इंटरनेट सर्विसेज का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप नीचे दिए गए Steps को Follow कर सकते हैं यदि कोई दिक्कत आती है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।Step 1. सब से पहले आप gigafiber.jio.com परvisit करे।
Step 2. अपनी location select करे और submit कर दें।
Step 3. Generate OTP पर क्लिक करे और One Time Password को submit कर दे
Step 4. यहाँ आप Address type select कर के submit कर सकते है या जो पहले किया है उसको same ही रख सकते है।
Step 5. अब Proceed करे दे।
इस तरह से आप jio gigafiber के लिए pre bookings कर सकते है, इसके बाद आप को next process के लिए company अधिकारीयों द्वारा contact कर लिया जायेगा। यदि आप की city में ( जो address आप ने fill किया है ) वहां पर Jio Gigafiber Broadband connection की availability है आप को यह सुविधा मिल जाएगी। फ़िलहाल यह India की कुछ चुनिंदा cities में ही उपलब्ध है।
Conclusion : जैसा की दावा किया जा रहा है कि Jio gigafiber broadband से इंटरनेट की स्पीड बहुत अच्छे मिलेगी, इसलिए आप भी इसको try करना चाहे तो ऊपर बताये हुए registration process को follow कर के online pre order कर दे। यह जानकारी आप को कैसी लगी कमेंट के द्वारा जरूर बताएं एवम पोस्ट को शेयर जरूर करे।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.