Jio Gigafiber Broadband Plans Details in Hindi :जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस को 5 सितंबर को लांच किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य है फास्ट इंटरनेट स्पीड प्रोवाइड करना और वह भी बहुत कम कीमत पर। यदि आपने जियो गीगा फाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो आप Welcome Offer के माध्यम से कोई भी Plans ले सकते हैं इन Plans की शुरुआत रुपए 700 से लेकर रुपए 10000 तक है। इस पोस्ट में मैं आपको जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड के सभी Plans के बारे में बता रहा हूं जिससे आपको बेहतर Plans चुनने में आसानी होगी।
Conclusion : यदि आप जियो फाइबर खरीदने जा रहे है तो आप को इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आप इन offers का लाभ ले सकते है। आप को Jio Fiber Plans से जुडी हुयी अन्य जानकारियां हिंदी में चाहिए तो हमारे साथ जुड़े रहे और post को share करना ना भूले।
Jio Fiber : Fixed Line Connection
इसके तहत आप को जियो फाइबर ब्रॉडबैंड के साथ एक landline connection भी मिलेगा। इस plan में आप HD or 4K Quality set top box और internet सुविधा ले सकते है। इसमें शामिल है free calling for lifetime जो कि fixed line connection के साथ दी जाएगी। हालाँकि इसमें आप को international callings के लिए charge भी pay करना होगा जिसकी शुरुआत रूपये 500/ महीने होती है।Free Set-Top Box
रिलायंस जियो ने free set top box provide करने की घोषणा भी की है जिसके लिए company ने विभिन्न multiple system operators जैसे कि DEN Hathway और GTPL के साथ Contribution किया है इन operators के 30,000 से भी ज्यादा local cable operators से सम्बन्ध है जिस से कि आप को जियो फाइबर ब्रॉडबैंड के साथ फ्री में TV Channels stream की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए set-top box, landline और broadband connections को fiber-otptics cables से routed किया जायेगा।Free HD or 4K LED TV
ये offer जियो के Welcome offer में listed है जिसके तहत आप को free में HD या 4K LED TV दिया जायेगा लेकिन इसके लिए कुछ terms and conditions है जो आप को पूरी करनी है। फ्री में LED TV पाने के लिए आप को Jio Forever plan buy करना होगा जिसकी starting Rs.700/month से होती है।First Day First Show
यदि आप को नयी नयी फ़िल्में देखना पसंद है और इसके लिए आप cinema का रुख करते हो तो ये अब आप को ऐसा करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए jio एक revolutionary concept लेकर आया है जिसके तहत आप घर बैठे New Release movies का first show देख सकेंगे। ये service 2020 के मध्य तक उपलब्ध होगी और इसके लिए users के पास Jio Fiber Premium membership होना जरुरी होगा जिसके लिए आप को कुछ extra pay करना पड़ सकता है और ये extra कितना होगा इसकी जानकारी तो अभी नहीं है लेकिन जैसे ही इसके बारे में officially कोई information मिलेगी यहाँ पर mention कर दी जाएगी।Experience Gaming
Reliance जियो set top box built-in graphics card के साथ मिलेगा। इसके लिए कंपनी ने चीन की मशहूर gaming company Tencent के साथ contribution किया है। इसके अलावा Microsoft के साथ भी contribution किया जा रहा है ताकि ये companies Jio Fiber set top box की क्षमता के अनुसार game बना सके ।Virtual Reality
Jio Set Top Box VR ( Virtual Reality ) और MR Functionality को support करेगा। इससे आप को बेहतरीन अनुभव मिलेगा इसके लिए आप को Special Holoboard MR Headset भी मिलेगा लेकिन इसके लिए आप को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।Jio Narrowband Internet of Things
जियो अपने 4G Internet के अंतर्गत Narrowband internet of things पर भी काम कर रहा है जिस से की पुरे देश को एक ही network से जोड़ कर fast internet provide किया जा सकते है एवं अनुभव को और भी बेहतरीन बनाया जा सके इसके लिए जियो तैयारी कर रहा है और services 2020 से दी जा सकती है।Jio Fiber Prices
जियो फाइबर प्लान्स की शुरुआत रूपये 700 से होती है जिसमें आप को 100Mbps तक internet speed मिलेगी और इसके अंतर्गत offer की जा रही अन्य services भी मिलेंगी। यह प्लान जियो फाइबर का सब से कम कीमत का प्लान है जो आप ले सकते है इसके अलावा रूपये 10,000 का plan भी है जिसमे आप को और भी कई services provide की जाएँगी।Jio फाइबर रूपये 700 प्लान
जियो ने 700 रुपये के न्यूनतम प्लान में बहुत कुछ offer करने जा रहा है जिसमे Landline से Free calling और 100Mbps की Internet speed provide की जाएगी। इसके अलावा इस प्लान में HD TV Channels भी देख सकेंगे ।जियो फाइबर रूपये 10,000 का प्लान
इस प्लान में आप को unlimited benefits मिलेंगे जिसमे शामिल है IoT ( Internet of things ) जिसमे आप जियो फाइबर broadband से phone को भी connect कर सकते है, computer को भी इंटरनेट से जोड़ सकते है, free calling की सुविधा भी शामिल है, Free Set Top Box, Landline connection जैसे ढेर सारी services मिलेंगी।जियो फाइबर वेलकम प्लान
इस offer के का लाभ प्राप्त करने के लिए आप को Jio Forever plan buy करना होगा जिसमे आप को Free calling और Free Internet के साथ मुफ्त में HD टीवी भी मिलेगा और Set Top Box भी। इस प्लान की कीमतों के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है।Conclusion : यदि आप जियो फाइबर खरीदने जा रहे है तो आप को इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आप इन offers का लाभ ले सकते है। आप को Jio Fiber Plans से जुडी हुयी अन्य जानकारियां हिंदी में चाहिए तो हमारे साथ जुड़े रहे और post को share करना ना भूले।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.