PAN CARD Status Online कैसे चेक करें
जब आप New PAN Card के लिए Apply करते हैं तो उस समय आपको एक acknowledgement number दिया जाता है जिसके द्वारा आप पैन कार्ड की यथास्थिति जान सकते हैं लेकिन Instant PAN Card Status कैसे करें इसके लिए आपके पास 2 तरीके हैं जो मैं आपको बताने वाला हूं।SMS से PAN CARD Status चेक कैसे करते है
दोस्तों यदि आपने पैन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई किया है तो आप इसके स्थिति जानने के लिए s.m.s. सेवा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल से एक एसएमएस भेजना होता है जोकि इस प्रकार है।अपने फ़ोन के मैसेज में जाए और टाइप करे NSLPAN <Space> 15 digit Acknowledgement Number और इसको 57575 पर send कर दें।
NSDL PAN Card Application Status Online कैसे चेक करें
दोस्तों अब PAN Card Status Online भी चेक कर सकते हैं जिसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है जिसके बाद आप NSDL Pan Card Status जान सकते हैं।#1 Step : सर्वप्रथम इस www.tin-nsdl.com वेबसाइट पर विजिट करें
#2 Step : यहां आप Know your Status of PAN/TAN Application पर click करे ( सुविधा के लिए
screenshot देखें )
#3 Step : अब आप next window पर move हो जायेंगे जहाँ आप को कुछ जरुरी जानकारियां fill करनी है। इसके लिए पहले आप निचे दिए जा रहे screenshot को देखें उसके बाद instructions को follow करे
#4 Step : यहाँ पर आप को सभी जानकारियां कुछ इस प्रकार fill करनी है।
- सब से पहले select पर click करे।
- PAN - New / Change Request को choose करे।
- अब Acknowledgement Number Fill करें जो की 15 digits में दिया हुआ होगा।
- Captcha code को Enter the code shown Box में fill करे।
- अब submit पर click करे।
Check UTI PAN Card Application Status Here
- सब से पहले UTIITSL status tracking website के trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/#forward पर करें। इसके बाद आप को यहाँ पर निचे हुआ screenshot जैसा दिखाई देगा।
Enter details to Track your PAN Card Application Status - Enter Application Coupon Number
- यहाँ अपनी Date of Birth Enter करें।
- Captcha fill करे।
- इसके बाद submit पर click करें।
- यहाँ पर आप अपना PAN Card Application status देख सकते है।
PAN Card Application Status Online Check करने के फायदे
- सब से best बात तो यह की आप कहीं पर भी Application status check कर सकते है।
- PAN Card Application Tracking check स्मार्टफोन से भी कर सकते है। इसके लिए आप के पास कंप्यूटर हो यह जरुरी नहीं है।
- यह पूरी Process online है इसके लिए आप को कोई ऑफलाइन आवेदन नहीं करना पड़ता है।
- Pan Card Applying Process online की वजह से आप कभी भी Application status check कर सकते है।
PAN Card Status Check by Aadhar Number
जब आप pan card के लिए online apply करते है तो उसके साथ आप से आधार नंबर लिया जाता है जिसका मुख्य काम यह है कि आप ने PAN Card बनवाने के लिए जो details दी है वो सही है या नहीं। इसके अलावा आधार नंबर सभी जगह माँगा जाता है क्यों कि इसमें सभी details होती है इसलिए यह Pan Card के लिए एक जरुरी दस्तावेज है।
PAN Card Status Check करने में आधार नंबर का उपयोग नहीं होता है।Application status tracking के लिए website पर आधार नंबर से चेक करने का option नहीं दिया गया है।
PAN Card की समयावधि
यदि आप ने पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है तो आप के मन ये सवाल जरूर आया होगा की इसकी समयावधि क्या है। आधिकारिक तौर पर पैन कार्ड बनवाने के बाद कब तक प्राप्त हो जायेगा इसकी जानकारी website पर update की जाती है लेकिन जब मैंने पैन कार्ड बनवाया था तो ये 15 दिनों में घर पर send कर दिया गया था।सामान्यतः पैन कार्ड की समयावधि 21 दिन तय है और ये आप के घर पर courier या speed post के द्वारा deliver कर दिया जाता है। इस दौरान पैन card status check कर के देख सकते है की क्या process चल रहा है।
पैन कार्ड प्राप्त ना हो तो क्या करें
यह समस्या भी हो सकती यही की आप ने PAN Card के लिए Apply किया और आप के पास आया नहीं। सामान्यतः ऐसा बहुत कम होता है लेकिन यदि हो जाये तो आप को क्या करना है ये भी जानना आप के लिए बहुत जरुरी है। लेकिन इस दौरान आप pan card application status check करते रहे। इसके बाद आप निचे बताये जा रहे steps को follow कर सकते है।
सब से पहले आप को एक काम करना है जो कि PAN Card apply करने के बाद जो print out आप को प्रदान किया गया है उसको सुरक्षित रखे क्यो कि यदि पैन कार्ड नहीं आता है तो यही एक proof होता है कि आप ने पैन कार्ड के लिए apply किया था। इसके बाद आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस में पता करे जो आप के area का हो।
इसके अलावा आप के पास एक और विकल्प है और वो यह है की आप Income tax PAN unit service के customer support भी उपलब्ध है वहां पर सम्पर्क कर सकते है इसके लिए आप 020-27218080 or 020-27218081 या टोल फ्री नंबर 1800220306 पर कॉल कर सकते है।
PAN Card Status Tracking FAQs
PAN Card Application Status Tracking Related जो भी आपके सवाल हो सकते है उन सभी को यहाँ पर mention करने के कोशिश कर रहा हु। फिर भी यदि कोई प्रश्न रहता है तो आप comment में पूछ सकते है।
PAN Card के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?
वह प्रत्येक व्यक्ति PAN Card के लिए आवेदन कर सकता है जिसकी उम्र 18 पूर्ण हो चुकी है।
पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे ?
पैन कार्ड स्टेटस check करने के लिए income tax department द्वारा संचालित web portals का उपयोग कर सकते है जिसमे आप को acknowledgement number की आवश्यकता होगी।
क्या आधार नंबर से PAN Card tracking किया जा सकता है ?
जी नहीं, आधार नंबर से PAN Card track नहीं किया सकता इसके लिए आप के पास Acknowledgement number एवं जन्मतिथि की जरुरत होगी।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.