Quora क्या है : नमस्कार दोस्तों मैंने अपने पिछले पोस्ट में बताया था कि क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम क्या है कैसे Join करें इस पोस्ट में मैं आपको कोरा के बारे में विस्तार से बताने वाला हूं क्वोरा पर अकाउंट कैसे बनाएं और इसका उपयोग ( Use ) कैसे करें जैसी सभी जानकारियां इस पोस्ट में देने वाला हूं। इसलिए ये पोस्ट पूरा पढ़े जिस से कोई भी जानकारी छूटे नहीं। तो चलिए सब से पहले जानते है की Quora क्या है।
आप जब क्वोरा पर अकाउंट बनाते हैं तो इसके बाद अपनी पसंद के अनुसार अलग अलग Category चुन सकते हैं ताकि आपको उन Category से संबंधित ही सवाल मिले और आप उनका जवाब दे सके ताकि आप एक विशेष श्रेणी के लोगों से जुड़े एवं जानकारी साझा करें कुछ महत्वपूर्ण Categories आप नीचे देख सकते हैं।
कोरा मंच में भी विशेष Category के लोग जुड़ सकते हैं और अपने सवाल जवाब कर सकते हैं।
यदि आप एक ब्लॉगर है या आपके पास कोई वेबसाइट है जिसको आप Promote करना चाहते हैं तो कोरा में इसके लिए भी Option दिया हुआ है और हमें आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के किसी भी Post या Blog Link को Directly शेयर कर सकते हैं इससे आपको Powerful Backlink मिल जाएगा जिससे Search Engine ( Google ) में Particular Blog Post की Ranking Boost होगी।
लेकिन एक है सामान्य उपयोगकर्ता के लिए Quora कैसे एक उपयोगी Platform साबित हो सकता है इसके बारे में और विस्तार से जानने के लिए आपको कोरा पर अकाउंट बनाना पड़ेगा जिसके सभी प्रोसेस आपने निचे देख सकते हैं।
1. सब से पहले quora.com पर विजिट करे |What is Quora क्या है ?
कोरा एक Question-Answer वेबसाइट है जहां आप प्रश्न पूछ सकते हैं प्रश्नों में बदलाव कर सकते हैं और प्रश्नों के उत्तर भी दे सकते हैं साथ ही उत्तर में भी बदलाव कर सकते हैं यह इस वेबसाइट पर मुख्य रूप से होता है।- Technology
- Science
- Movies
- History
- Cooking
- Health
- Blogging
- Digital Marketing
- Foods
- Writing
- Economics
कोरा मंच में भी विशेष Category के लोग जुड़ सकते हैं और अपने सवाल जवाब कर सकते हैं।
यदि आप एक ब्लॉगर है या आपके पास कोई वेबसाइट है जिसको आप Promote करना चाहते हैं तो कोरा में इसके लिए भी Option दिया हुआ है और हमें आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के किसी भी Post या Blog Link को Directly शेयर कर सकते हैं इससे आपको Powerful Backlink मिल जाएगा जिससे Search Engine ( Google ) में Particular Blog Post की Ranking Boost होगी।
लेकिन एक है सामान्य उपयोगकर्ता के लिए Quora कैसे एक उपयोगी Platform साबित हो सकता है इसके बारे में और विस्तार से जानने के लिए आपको कोरा पर अकाउंट बनाना पड़ेगा जिसके सभी प्रोसेस आपने निचे देख सकते हैं।
Quora पर Account कैसे बनाये
Quora पर account बनाने के लिए आप के पास 2 option होते है, पहला, गूगल account के द्वारा और दूसरा facebook के माध्यम से login करना। मैं यहाँ पर gmail ID के द्वारा कोरा पर ID बनाने के बारे में विस्तार से बता रहा हु जो की काफी अच्छा भी होगा क्यों कि यदि आप का facebook account किसी वजह से Block या Disabled हो जाता है तो आप Quora पर भी log in नहीं कर पाते है इसलिए एक separate Quora Account का होना ज्यादा अच्छा होता है।2. आप facebook या google account भी चुन सकते है, लेकिन मैं आप को सलाह दूंगा कि आप sign up with email पर क्लिक करें एवं नया Quora खाता बनाये |
3. अब आप Name, Email एवं password डाले एवं I am not a robot captcha पर क्लिक करे उसके बाद Sign Up क्लिक कर दे |
4. इसके बाद आप को अपनी पसंद करे अनुसार topics को चुनना है जिनके बारे में मैंने ऊपर बताया है।
5. अब आप ने सफलतापूर्वक sign up कर लिया है, अब आप अन्य profile settings कर ले |
इस तरह से आप आसानी से quora पर account बना सकते है।
Quora का उपयोग ( Use ) कैसे करे
Quora उपयोग करना बहुत आसान है लेकिन जब कोई इसके बारे में पहली बार सुनता है तो उसको इतना पता नहीं होता है की इसका use कैसे किया जाता है, यदि आप भी Quora के नए user है और इसको उपयोग करने के बारे में जानना चाहते है तो निचे दी जा रही जानकारी को विस्तार से पढ़े।Quora Feed
जब आप Quora पर login करेंगे तो आप के सामने homepage open हो जायेगा जिसको Feed कहा जाता है यहाँ पर आप अन्य users के द्वारा post किये गए सवालों एवं जवाबों को देख सकते है और पढ़ कर upvote या downvote कर सकते है। Feed के निचे आप को वे categories show करेंगी जो आप ने account बनाते समय select की थी। आप किसी भी particular category पर click कर के सवाल - जवाब देख सकते है और अपना opinion दे सकते है। लेकिन जब आप quora use करेंगे तो इसके बारे में और जानने लग जायेंगे। यहाँ पर मैंने जो बताया है वो basic जानकारी के लिए काफी है।Answers
इस option में आप को वे सवाल मिलेंगे जो अन्य users ने पूछे है एवं आप से जवाब जानने के लिए अनुरोध किया है। यदि यहाँ पर show होने वाले सवालों के जवाब आप को पता है तो आप उन सवालों के जवाब दे सकते है अन्यथा छोड़ सकते है। आप सवालों के जवाब देने के बाद उनमे बदलाव भी कर सकते है।Spaces
इस feature के द्वारा आप Group भी बना सकते है जैसा कि Facebook Group होता है ठीक वैसे ही Quora पर आप Group बना सकते है। Quora पर इन groups को Spaces नाम दिया गया है। Spaces का पूरा control Admin के पास होता है। आप भी अपनी category का Spaces select कर contribution के लिए request कर सकते है। इसके अलावा आप spaces में पोस्ट भी कर सकते है। Quora हिंदी में Spaces को मंच नाम दिया गया है।Notifications
यदि आप ने Facebook का Use किया हुआ है तो आप इस Feature के बारे में भलीभांति जानते होंगे। Quora पर भी ये Option वैसे ही उपयोग में आता है। यहाँ आप को वो सभी activities show होंगी जो आप की प्रोफाइल से सम्बंधित है।Search Quora
इस Feature के माध्यम से आप किसी भी सवाल को सर्च करने के लिए कर सकते है।Profile
यहाँ पर आप अपनी प्रोफाइल में जरूरी बदलाव कर सकते है, Profile picture, email, mobile no., नोटिफिकेशन settings, language इत्यादि को अपडेट करने के लिए है।
Change Language
Quora desktop website में आप को right corner में एक ग्लोब का icon दिखाई देगा, जिस पर click कर आप language change कर सकते है। For Example - आप जब क्वोरा पर लॉगिन करते है तो अंग्रेजी भाषा मे वेबसाइट open होती है, इस icon पर click कर के आप हिंदी भाषा का विकल्प चुन सकते है, इसके बाद वेबसाइट हिंदी में ओपन हो जाएगी, जिसका link hi.quora.com है। आप इस web address से direct भी quora हिंदी version use कर सकते है।Ask Questions
इस option के द्वारा आप प्रश्न पूछ सकते है और link share कर सकते है। first time quora उपयोगकर्ता के लिए बता दूं कि जब आप कोई भी सवाल करते हो तो वह वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध होना चाहिये एवम उपयोगी होना चाहिए। इसके अलावा आप पूछे गए सवाल में बदलाव भी कर सकते है।Conclusion : मेरी नजर में क्वोरा एक बहुत बढ़िया Platform है जहाँ आप उपयोगी सवाल जवाब कर सकते है, यदि आप को Quora से related अन्य कोई जानकारी चाहिए तो आप comment में पूछ सकते है।
Aapne bahut acchi information hamare Sath Sanjha ki jiske Liye aapka Bahut bahut Sukriya...
ReplyDeleteKeep it up