नमस्कार दोस्तों, यदि आप ने Quora पर account बना लिया है और अब Partner Program Invitation पाना चाहते है लेकिन आप को पता नहीं है कि कैसे पाए, तो आप को यह Post जरूर पढ़ना चाहिए, इस post में मैं आप को कुछ ऐसे Best Tips बताने वाला हु जिस से आप को qoura की तरफ से Partner Program Invitation मिलने के chances बहुत बढ़ जायेंगे और हो सकता है पार्टनर प्रोग्राम का निमंत्रण मिल भी जाये।
यदि आप किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते हैं तो अन्य Quora उपयोगकर्ता आपके उत्तर को रिपोर्ट करते हैं जिससे आपके प्रोफाइल पर स्ट्राइक आ जाती है जिससे आपको पार्टनर प्रोग्राम का निमंत्रण नहीं मिल पाता है इसलिए ज्यादा से ज्यादा यही कोशिश करें कि आप जिन प्रश्नों के उत्तर दे रहे हैं वह सही हो एवं उपयोगी हो।
For Example : यदि आप Qoura पार्टनर प्रोग्राम निमंत्रण हिंदी भाषा में प्राप्त करना चाहते हो तो आप अंग्रेजी भाषा में ज्यादा active रहना होगा। फिलहाल क्वोरा हिंदी में content बहुत कम है इसलिए आप को chance मिल सकता है।
Note : सभी क्वेरा पार्टनर प्रोग्राम उपयोगकर्ताओं को यह सुविधा नहीं मिलती है।
एक बार आप ने request send कर दी इसके बाद quora moderator team आप की profile को analysis करेगी और जब यह लगेगा कि आप पार्ट्नर बन ने के लिए सही है तो आप को E-mail से सूचित कर दिया जायेगा और आप की quora ID में नोटिफिकेशन भी send कर दिया जाएगा।
Conclusion : मैं खुद Quora Partner Program से जुड़ा हुआ हु और ऊपर जो भी Tips बताये है वो मेरा experience किया हुआ है, मुझे पूरा विश्वास है जब आप इन तरीकों को Follow करेंगे तो आप को भी qoura से पार्टनर प्रोग्राम के लिए Invitation मिल जायेगा।
Complete Your Profile
सबसे पहले आपको यही काम करना है कि कोरा पर जब आप अपना अकाउंट बना लेते हैं तो अपने प्रोफाइल को कंप्लीट करें जो भी जानकारी रिक्वायर्ड है उसको फिल करें और सबसे खास बात कोरा में अपना वास्तविक नाम लिखें और एजुकेशनल क्वालीफिकेशन को सही भरे, इसके अलावा email, mobile number इत्यादि भी सही भरे।- Quora Partner Program क्या है, कैसे Join करे- Full Details
- 8 Best Tips : Increase Quora Partner Program Income
Choose Correct Interested Spaces
यह भी महत्वपूर्ण है जवाब Quora पर पर प्रोफाइल बनाते हैं तो उस समय आपसे आप की पसंद के बारे में जानना चाहता है जिससे कि आपको आप की पसंद से पसंद से संबंधित ही सवाल Quora feed में दिखाई दे इसलिए आपको यह सही से भरना है ताकि Future में जब आप किसी भी सवाल का जवाब दें तब वह आप की पसंद से संबंधित ही हो, इससे Quora पार्टनर प्रोग्राम का Invitation मिलने में आसानी रहती है क्योंकि कोरा को से यह पता लग जाता है कि आप इस particular Niche में बहुत अच्छा जवाब लिख रहे हैं और प्रश्न भी कर रहे हैं।Give Correct Answers of Questions
जब अपने पसंद के अनुसार Interested Categories को चुन लेते हैं तो उसी के अनुसार आपको सवाल मिलते हैं और जवाब भी सही तरीके से दे पाते हैं लेकिन आपको और भी अच्छे तरीके से जवाब देने हैं ताकि Quora की Algorithm आपको Notify करें।यदि आप किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते हैं तो अन्य Quora उपयोगकर्ता आपके उत्तर को रिपोर्ट करते हैं जिससे आपके प्रोफाइल पर स्ट्राइक आ जाती है जिससे आपको पार्टनर प्रोग्राम का निमंत्रण नहीं मिल पाता है इसलिए ज्यादा से ज्यादा यही कोशिश करें कि आप जिन प्रश्नों के उत्तर दे रहे हैं वह सही हो एवं उपयोगी हो।
Be Active on Quora
एक बार जब Quora Join कर लेते हैं तो इसके बाद आपको इस पर सवाल जवाब पढ़कर अच्छा लगेगा जिससे आप इस पर Active रहने लगेंगे, किसी सवाल-जवाब में downvote, upvote, comments इत्यादि activities करेंगे तो यह qoura अल्गोरिथम को notify करवायेगा कि यह person active है।Secret Tip
यह तरीका मैंने अपनाया नहीं लेकिन इसके बारे में मैंने quora पर पढ़ा था, जब आप कौरा पर regular active रहते हो तो आप को एक ही भाषा में सवाल - जवाब करने है इससे आप को दूसरी भाषा जो आप जानते है उसमे आप को invite किया जायेगा।For Example : यदि आप Qoura पार्टनर प्रोग्राम निमंत्रण हिंदी भाषा में प्राप्त करना चाहते हो तो आप अंग्रेजी भाषा में ज्यादा active रहना होगा। फिलहाल क्वोरा हिंदी में content बहुत कम है इसलिए आप को chance मिल सकता है।
Behave Nicely
अच्छा व्यवहार एक Positive attitude create करता है जिससे आप अन्य लोगों को प्रभावित करते हैं और यही बात को Quora पर भी लागू होती है इस प्लेटफार्म पर आपका अच्छा व्यवहार बहुत अधिक मायने रखता है क्योंकि कोरा की एल्गोरिदम और मॉडरेटर टीम इस बात पर विशेष ध्यान देते हैं की कौन सा यूजर कैसा व्यवहार कर रहा है इसलिए आपको यह बात ध्यान में रखनी है कि आप quora पर सभी के साथ अच्छा व्यवहार करें यह आपको पार्टनर प्रोग्राम निमंत्रण प्राप्त करने में काफी सहायक होगा।Try to Get Invitation from other Partners
क्वेरा पार्टनर प्रोग्राम के तहत कुछ गिने-चुने पार्टनरस को यह सुविधा दी जाती है कि वह अन्य यूजर्स को इस पार्टनर प्रोग्राम के लिए आमंत्रित कर सकें इसलिए यदि आप किसी ऐसे Quora Partner को जानते हैं जो इस श्रेणी में सुमेलित है तो आप उससे पार्टनर प्रोग्राम में शामिल किए जाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।Note : सभी क्वेरा पार्टनर प्रोग्राम उपयोगकर्ताओं को यह सुविधा नहीं मिलती है।
Send Request For Quora Partnership Program
Quora पार्टनर प्रोग्राम से invitation प्राप्त करने का यह बेहतरीन तरीका है, यदि आप quora पर constantly active रहते है, सवाल - जवाब करते है और आप का व्यवहार भी अच्छा है तो आप direct partner program में शामिल होने के लिए Request भी send कर सकते है।एक बार आप ने request send कर दी इसके बाद quora moderator team आप की profile को analysis करेगी और जब यह लगेगा कि आप पार्ट्नर बन ने के लिए सही है तो आप को E-mail से सूचित कर दिया जायेगा और आप की quora ID में नोटिफिकेशन भी send कर दिया जाएगा।
Quora Partner Program Accepted Languages
यह पोस्ट हिंदी भाषा में लिखा हुआ है इसका एक ही मतलब है कि quora partner program हिंदी भाषा को सपोर्ट करता है और आपको इसका इन्विटेशन इन्विटेशन इन्विटेशन भी प्राप्त हो सकता है। यह प्रोग्राम और किन किन भाषाओं में उपलब्ध है उसके बारे में जानने के लिए मै नीचे mention की है।फ़िलहाल Quora पार्टनर प्रोग्राम कुछ ही भाषाओं - English, Spanish, Italian, German, Japanese, French, Indonesian, Portuguese, Hindi में ही available है इसलिए आप इस बात को भी ध्यान में रखे |
Conclusion : मैं खुद Quora Partner Program से जुड़ा हुआ हु और ऊपर जो भी Tips बताये है वो मेरा experience किया हुआ है, मुझे पूरा विश्वास है जब आप इन तरीकों को Follow करेंगे तो आप को भी qoura से पार्टनर प्रोग्राम के लिए Invitation मिल जायेगा।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.