Quora Partner Program क्या है, कैसे Join करे : हेलो दोस्तों, नमस्कार, आप सभी ने फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, इत्यादि का उपयोग किया है लेकिन आज जिस प्लेटफार्म के बारे में मैं आपको बताने वाला हूं वह भी बहुत शानदार है और जब आप इसके बारे में पूरा जानेंगे तो आप चौक जायेंगे क्योंकि इस प्लेटफार्म पर बहुत ज्यादा विजिटर्स आते हैं । मैं बात कर रहा हु क्वोरा की, जो आज के समय में बहुत ही पॉपुलर प्रश्न-उत्तर वेबसाइट है जहां पर आप अपने सवाल पूछ सकते हैं और इस प्लेटफार्म पर पहले से ही उपलब्ध लोग आपके सवालों का सटीक जवाब देते हैं और इसी वजह से क्वोरा विश्व भर में इतना प्रसिद्ध है। बहुत कम लोग ऐसे हैं जो इसके बारे में नहीं जानते हैं और यह पोस्ट उन्हीं के लिए है तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि क्वोरा क्या है और यह कैसे काम करता है और किन-किन भाषाओं में उपलब्ध है और आप इसका कैसे उपयोग कर सकते हैं इसके अलावा क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम (Quora Partnership Program ) से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में भी मैं आपको विस्तार से बताने वाला हूं तो आप यह पोस्ट पूरा पढ़ें।
पूरी दुनियां में क्वोरा के 200 million से भी ज्यादा एक्टिव users है तो इसी से अंदाजा लगा सकते है कि किसी भी business के promotion के लिए यह platform कितना अहम है | जिस तरह से लोग facebook, Instagram और Twitter पर Branding करते है उसी तरह Quora user base को देखते हुए इस पर भी अपने brand promote करती है| क्वोरा की अन्य खूबियों के बारे में विस्तार से जानने के लिए आगे पढ़ते रहे |
1. सब से पहले quora.com पर विजिट करे |
2. आप facebook या google account भी चुन सकते है, लेकिन मैं आप को सलाह दूंगा कि आप sign up with email पर क्लिक करें एवं नया Quora खाता बनाये |
3. अब आप Name, Email एवं password डाले एवं I am not a robot captcha पर क्लिक करे उसके बाद Sign Up क्लिक कर दे |
4. अब आप ने सफलतापूर्वक sign up कर लिया है, अब आप अन्य profile settings कर ले |
तो इस तरह से आप Quora पर आसानी से Account बना सकते है | तो चलिए अब जानते है की Quora के क्या क्या फायदे ( benefits ) है जो आप ले सकते है |
लेकिन इसके अलावा भी Quora के अनेक फायदे है जो मैं निचे विस्तारपूर्वक बता रहा हूँ |
दोस्तों यह तो हुए कोहरा के फायदे तो चलिए आप जानते हैं कि कोरा पार्टनर प्रोग्राम क्या है और यह कैसे काम कर सकता है, कोरा पार्टनर प्रोग्राम कैसे ज्वाइन करें।
What is Quora क्या है
दोस्तों, जैसा की मैंने बताया है क्वोरा एक Question-Answer वेबसाइट है जहाँ पर आप प्रश्न पूछ सकते है और सटीक जवाब पा सकते है यह वेबसाइट ठीक वैसे ही काम करती है जिस तरह से कोई Question Answering Forum काम करता है लेकिन ये उनसे थोड़ा सा अलग है और यही खासियत इसको इतना महत्वपूर्ण बनती है |पूरी दुनियां में क्वोरा के 200 million से भी ज्यादा एक्टिव users है तो इसी से अंदाजा लगा सकते है कि किसी भी business के promotion के लिए यह platform कितना अहम है | जिस तरह से लोग facebook, Instagram और Twitter पर Branding करते है उसी तरह Quora user base को देखते हुए इस पर भी अपने brand promote करती है| क्वोरा की अन्य खूबियों के बारे में विस्तार से जानने के लिए आगे पढ़ते रहे |
Quora कितनी भाषाओं में उपलब्ध है
ये सब से महत्वपूर्ण है की क्वोरा कितनी भाषाओं में उपलब्ध है और आप इसका उपयोग आसानी से कर सके | Quora मुख्य रूप से 17 भाषाओ में उपलब्ध है जिसमे English के अलावा हिंदी, मराठी , तमिल और बांग्ला भाषाएँ भी है | लेकिन क्वोरा English पर सब से ज्यादा users है जो इसकी brand establishing का प्रमुख स्त्रोत है |Quora पर Account कैसे बनाये
क्वोरा पर Account बनाना बहुत ही आसान है जैसे आप facebook पर अकाउंट बनाते है वैसे ही Quora अकाउंट भी बना सकते है लेकिन थोड़ा सा डिफरेंस है जो मैं clear कर देता हु | क्वोरा Account बनाने के लिए आप 2 तरीकों को उपयोग कर सकते है |- Facebook Account के द्वारा sign up करना |
- Google Account के द्वारा |
1. सब से पहले quora.com पर विजिट करे |
2. आप facebook या google account भी चुन सकते है, लेकिन मैं आप को सलाह दूंगा कि आप sign up with email पर क्लिक करें एवं नया Quora खाता बनाये |
3. अब आप Name, Email एवं password डाले एवं I am not a robot captcha पर क्लिक करे उसके बाद Sign Up क्लिक कर दे |
4. अब आप ने सफलतापूर्वक sign up कर लिया है, अब आप अन्य profile settings कर ले |
तो इस तरह से आप Quora पर आसानी से Account बना सकते है | तो चलिए अब जानते है की Quora के क्या क्या फायदे ( benefits ) है जो आप ले सकते है |
Quora के फायदे ( Benefits )
मेरी नजर में Quora सिर्फ एक Question-Answer वेबसाइट ही नहीं है बल्कि knowledge प्राप्त करने का भी साधन है| यहाँ पर आप को हर topic पर विस्तृत ज्ञान भंडार मिल जाएगा | उदाहरण के लिए यदि आप Blogger है और आप की कोई ऐसी प्रॉब्लम face करनी पड़ रही है जिसका जवाब आप को कहीं से भी नहीं मिला है तो उसको आप Quora पर शेयर करे और लोगों से जवाब का अनुरोध करे | निश्चित रूप से आप को सही जवाब मिलेगा |लेकिन इसके अलावा भी Quora के अनेक फायदे है जो मैं निचे विस्तारपूर्वक बता रहा हूँ |
Branding
अगर आपका Small या Medium किसी भी टाइप का कोई बिजनेस है तो आप उसको Quora पर आसानी से MIllions लोगो तक पहुंचा सकते हैं और अपने बिजनेस की ब्रांडिंग कर सकते हैं इसके लिए Quora एक अच्छी अपॉर्चुनिटी प्रोवाइड करता है।Generate Website Traffic
इसके अलावा यदि आप कोई वेबसाइट या ब्लॉग रन कर रहे हैं तो उस पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए Quora का उपयोग कर सकते हैं Quora ब्लॉग ट्राफिक इनक्रीस करने में बहुत हेल्प करता है, आजकल गूगल सर्च से डायरेक्ट ट्रैफिक पाना इतना आसान नहीं रहा है और दिन प्रतिदिन गूगल के सर्च एल्गोरिदम उसमें बदलाव होने के कारण SEO प्रक्रिया और भी जटिल होती जा रही है इस कारण से लोग Quora से रेफरल ट्रैफिक हासिल करने में कोशिश करते हैं और काफी हद तक सफल भी होते हैं यदि आपका भी एक नया या पुराना ब्लॉग है तो आप Quora से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक पा सकते हैं यह बहुत ही अच्छा माध्यम है।Make Money by Promoting Affiliate Links
यदि आप किसी एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़े हुए हैं और उत्पाद बिक्री बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए Quora काफी उपयोगी सिद्ध हो सकता है यहां आप रिलेवेंट सवालों पर जवाब देकर अपने प्रोडक्ट का लिंक मेंशन कर सकते हैं जिससे उत्पाद की बिक्री होगी और आपको अच्छा प्रॉफिट मिलेगा।Self Promotion
यदि आपका खुद का कोई बिजनेस है और आप उसका प्रमोशन करना चाहते हैं या अपने खुद के बारे में प्रमोशन करना चाहते हैं तो इसके लिए Quora सबसे उपयुक्त माध्यम है क्योंकि काफी लोगों के लिए यह एक नया प्लेटफार्म है और इस वजह से आप Self प्रमोशन के माध्यम से काफी हद तक सफल हो सकते हैं।दोस्तों यह तो हुए कोहरा के फायदे तो चलिए आप जानते हैं कि कोरा पार्टनर प्रोग्राम क्या है और यह कैसे काम कर सकता है, कोरा पार्टनर प्रोग्राम कैसे ज्वाइन करें।
What is Quora Partner Program क्या है
Quora एक question-answer website होने के साथ साथ अपने ब्रांड का भी प्रमोशन करती है जिस से की ज्यादा से ज्यादा लोग इस से जुड़े एवं इसका लाभ प्राप्त करे इसके लिए Quora ने बाकायदा Partnership Program चालू किया हुआ है | Quora Partner Program से कोई भी user सवाल पूछ कर पैसे कमा सकता है | जितने ज्यादा आप सवाल करेंगे पैसे कमाने की उतनी ज्यादा संभावना बढ़ेगी | Quora partner प्रोग्राम के बारे में जानने के लिए Quora Partners Page विजिट करे |Quora पार्टनर प्रोग्राम कैसे Join करे
Quora Partner Program एक revenue sharing feature है जो invitation पर आधारित है अर्थात आप खुद Quora Partner Program registration नहीं कर सकते है | Quora Team आप की प्रोफाइल चेक करेगी और आप ने Quora पर कितना समय व्यतीत किया है और कितने सवालों के जवाब दिए है, इत्यादि बातो को ध्यान में रखते हुए आप को पार्टनर प्रोग्राम के लिए invite करेगी, लेकिन आप को Quora Partner Program का Invitation मिले ही, यह जरुरी नहीं है | क्योंकि इस बारे में Quora Team ने officially कोई जानकारी नहीं दी है कि किस प्रकार के Quora उपयोगकर्ता को Partner Program का निमंत्रण दिया जाये | लेकिन कुछ जरुरी steps है जो मैंने अपनाये और मुझे इसका फायदा Quora Partner Program invitation receive करने में हुआ |- क्वोरा पर account बनाने के बाद अपनी प्रोफाइल को complete करे जैसे की नाम, फोटो, अपने बारे में जानकारी, email, password इत्यादि |
- कुछ उपयोगी सवालों के जवाब दे जिस से Quora पर ट्रैफिक generate हो |
- आप खुद भी उपयोगी सवाल करे जिस से आप के सवालों पर ज्यादा से ज्यादा जवाब आये |
- आप जिस भाषा में Quora का उपयोग कर रहे हैं उसमे spelling या grammar mistakes ना हो ( यदि आप अंग्रेजी में सहज महसूस नहीं कर रहे है तो आप Quora Hindi का उपयोग कर सकते है )
- Link Spamming से बचे, यह Quora की नीतियों के विरुद्ध है |
- अगर आप Quora Partner Program का invitation हिंदी में प्राप्त करना चाहते है तो आप अंग्रेजी भाषा में ज्यादा active रहे जिस से आप की profile activity को ध्यान में रखते हुए आप को Quora Partner Program का निमंत्रण हिंदी में मिल सकता है | क्योंकि मुझे कुछ इसी तरह से निमंत्रण मिला था |
- सब से जरुरी बात आप Quora पर एक्टिव रहे आप को Partner Program का invitation मिल ही जायेगा |
- लेकिन Quora पर अकाउंट बनाने के बाद कुछ समय Quora पर बिताये एवं इसके बाद आप Quora Partner Program Request भेज सकते है जिस से आप Quora टीम को ये notify करवा सके की आप क्वोरा पर active user है और पार्टनर प्रोग्राम में भाग लेना चाहते है |
- फ़िलहाल Quora पार्टनर प्रोग्राम कुछ ही भाषाओं - English, Spanish, Italian, German, Japanese, French, Indonesian, Portuguese, Hindi में ही available है इसलिए आप इस बात को भी ध्यान में रखे |
- जैसे Quora Team को यह पता लगेगा की आप उनके लिए महत्वपूर्ण user है वे आप को Quora पार्टनर प्रोग्राम का Invitation send कर देंगे जो आप को email से प्राप्त हो जायेगा या आप quora में login करेंगे तब notification tab में पार्टनर प्रोग्राम का notification मिल जायेगा | इसको ओपन करे एवं स्वीकार पर क्लिक करते ही आप join हो जायेंगे |
- आप चाहे तो पार्टनर प्रोग्राम निमंत्रण को रद्द भी कर सकते है |
My Earning on Quora Partner Program
दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नहीं है की जो बाते मैंने यहाँ बतायी है वो कहीं से भी उठा के language बदल के डाल दी हो, मैं खुद Quora Partner Program का मेंबर हु और मैंने इस से कमाई भी की है जिसका screenshot निचे mention कर रहा हूँ |
मैंने कुल 450 सवाल किये है जिनमें से ये कमाई सिर्फ 10 सवालों से ही हुयी है क्यों की Quora Partner Program की कमाई बहुत से factors पर depend करती है, लेकिन मेरा अनुभव कहता है कि इस से शुरुआती समय में $100/month आसानी से कमाया जा सकता है | मैंने Quora Partner Program से कमाई की है उसके लिए मैंने बहुत कम समय व्यतीत किया है लेकिन जो members इस प्रोग्राम से जुड़े हुए है और ज्यादा समय व्यतीत कर रहे है वो आराम से $100/महीने आराम से कमा रहे है |
यदि आप क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम के USA member है मतलब आप अमेरिका में रहते है और इसका उपयोग कर रहे है तो आप को Stripe से pay किया जायेगा, और यदि आप आप किसी अन्य देश में रहते है तो आप PayPal से payment send किया जायेगा | यहाँ मैं Indian क्वोरा users, जो भविष्य में पार्टनर प्रोग्राम Join करेंगे उनके लिए बता रहा हूँ कि वे एक PayPal Account बना ले जिस से वे क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम की कमाई प्राप्त कर सके | भारतीय क्वोरा users को PayPal Account बनाने के लिए PAN Card होना जरुरी है |
How Quora Partner Program Pay
क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम का न्यूनतम (minimum payout $10) पेमेंट है जो आप को 2 तरह से भेजा जायेगा | आप की earning $5 होने के बाद आप निर्धारित पेमेंट method चुन सकते है |यदि आप क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम के USA member है मतलब आप अमेरिका में रहते है और इसका उपयोग कर रहे है तो आप को Stripe से pay किया जायेगा, और यदि आप आप किसी अन्य देश में रहते है तो आप PayPal से payment send किया जायेगा | यहाँ मैं Indian क्वोरा users, जो भविष्य में पार्टनर प्रोग्राम Join करेंगे उनके लिए बता रहा हूँ कि वे एक PayPal Account बना ले जिस से वे क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम की कमाई प्राप्त कर सके | भारतीय क्वोरा users को PayPal Account बनाने के लिए PAN Card होना जरुरी है |
Note : Quora Partner Program Earning प्रत्येक महीने के पहले सोमवार को भेज दी जाती है |
Download Quora Application- क्वोरा अप्प
यदि आप क्वोरा का उपयोग App के माध्यम से करना चाहते है तो Android और iOS दोनों तरह के operating system के लिए ( जो भी आप use करते है) डाउनलोड कर सकते है |- Android उपयोगकर्ता गूगल प्ले स्टोर से क्वोरा अप्प डाउनलोड कर सकते है |
- iOS Users एप्पल स्टोर से Quora Application download कर सकते है |
Conclusion: दोस्तों Quora पार्टनर प्रोग्राम का invitation कब किसको प्राप्त हो जाये इसके बारे में कहना थोड़ा मुश्किल है लेकिन Quora हिंदी प्लेटफार्म पर users बहुत कम है इस लिए users को बढ़ाने के लिए Quora Team हिंदी भाषा में पार्टनर प्रोग्राम का निमंत्रण भेज सकती है और मुझे भी हिंदी भाषा के लिए ही invitation मिला था जिस से अब मैं पैसे कमा रहा हु | Quora पार्टनर प्रोग्राम के बारे में, मैं और भी posts लिख रहा हूँ जिस से की आप को इस प्रोग्राम को समझने में में और भी आसानी हो और आप को Quora पार्टनर प्रोग्राम का invitation मिल सके | आप को जानकारी पसंद आयी है तो social media पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |
sir main Quora se kitne paise kma pauga yadi main hindi me question answer karunga
ReplyDelete