नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में मैं आप के साथ PAN Card Verification से related बहुत ही बढ़िया जानकारी साझा करने वाला हु। यदि आप ने पैन कार्ड बनवा लिया है तो आप के लिए यह पोस्ट बहुत helpful साबित होने वाला है। क्यों की अब कुछ ऐसी जानकारियां सामने आ रही है जिनके अनुसार यदि आप पैन कार्ड को verify नहीं करते है तो पैन कार्ड deactivate कर दिया जायेगा और आप को बहुत सी problems का सामना करना पड़ सकता है। इन problems के बारे में बाद में बताऊंगा। पहले आप को यह बता दू की पैन कार्ड को वेरीफाई कैसे करते है यदि आप नहीं जानते है तो यह post अंत तक जरूर पढ़े।
#Step 1. सबसे पहले e-filing portal पर विजिट करें।
#Step 2. इसके बाद Homepage में Portal Login नाम से ऑप्शन दिया हुआ है उस पर क्लिक करें।
#Step 3. यहां पर आपको दो option मिलेंगे जिसमें आपको Yes, I want to Use e-filing Lite or Go to portal login यहां पर आप Go to portal login पर क्लिक करें।
#Step 4. दिए गए पेज में User ID, Password, Captcha Code को एंटर करें एवं लॉगिन करें।
#Step 5. इसके बाद इस पेज के अंदर आपको पैन कार्ड Verification Status Show हो जाएगा।
Conclusion : यदि आप को पैन कार्ड Verification में कहीं पर कोई दिक्कत आती है तो आप तुरंत कमेंट कर के पूछ सकते है और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। ऐसी ही अन्य तकनिकी जानकारियां पाने के लिए ब्लॉग को subscribe जरूर करें।
पैन कार्ड वेरीफाई कैसे करे
पैन कार्ड वेरीफाई करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी जानकारियां होना आवश्यक है जैसे कि नाम, जन्मतिथि, पैन नंबर, पैन कार्ड का टाइप जैसे कि Individual, Company, Hindu, Undivided, Family इत्यादि उसके बाद आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से पैन कार्ड को वेरीफाई कर सकते हैं।- इन आसान स्टेप्स से जाने PAN Card Status Online कैसे चेक करे
- Quora Partner Program क्या है, कैसे Join करे - पुरी जानकारी हिंदी में
- U Speak We Pay App सिर्फ बोलकर पैसे कमाए Rs.1000 प्रतिदिन
#Step 1. सबसे पहले e-filing portal पर विजिट करें।
#Step 2. इसके बाद Homepage में Portal Login नाम से ऑप्शन दिया हुआ है उस पर क्लिक करें।
#Step 3. यहां पर आपको दो option मिलेंगे जिसमें आपको Yes, I want to Use e-filing Lite or Go to portal login यहां पर आप Go to portal login पर क्लिक करें।
#Step 4. दिए गए पेज में User ID, Password, Captcha Code को एंटर करें एवं लॉगिन करें।
#Step 5. इसके बाद इस पेज के अंदर आपको पैन कार्ड Verification Status Show हो जाएगा।
पैन कार्ड Details Verification कैसे चेक करे ?
कई बार गलती से ऐसा हो जाता है कि आप किसी fraud का शिकार हो जाते है और जहाँ से आप पैन कार्ड बनवाते है वो आप को नकली पैन कार्ड थमा देता है लेकिन पैसे पुरे ले लेता है। ऐसे में आप के पास भी विकल्प है कि आप अपना पैन कार्ड जाँच सकते है कि जो पैन कार्ड आप को दिया गया है वो original है या नहीं। इसके लिए आप ऊपर #step 1. में दी गयी वेबसाइट पर विजिट करे और बांयी तरफ आप को verify your pan detail नाम से option मिल जायेगा जहाँ से पैन कार्ड को check किया जा सकता है।
यह भी पढ़े : ई पैन कार्ड कैसे download करे
जैसा कि मैंने इस पोस्ट के शुरुआत में ही आपको बताया है कि सरकार द्वारा अब पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक किया जा रहा है इसलिए आपका पैन कार्ड वेरीफाई होना जरूरी है अन्यथा आपका पैन कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा और ब्लॉक करने के बाद क्या होता है यह तो आप अच्छे से जानते ही हैं इसलिए इस पोस्ट के माध्यम से आप अपना पैन अभी वेरीफाई करें।यह भी पढ़े : ई पैन कार्ड कैसे download करे
पैन कार्ड Verification क्यों जरुरी है?
Conclusion : यदि आप को पैन कार्ड Verification में कहीं पर कोई दिक्कत आती है तो आप तुरंत कमेंट कर के पूछ सकते है और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। ऐसी ही अन्य तकनिकी जानकारियां पाने के लिए ब्लॉग को subscribe जरूर करें।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.