नमस्कार दोस्तों, आप का स्वागत है BlogTipsHub में, आज मैं आप के साथ एक बहुत बढ़िया जानकारी शेयर करने वाला हूँ। आज मैं आप को बताने वाला हूँ कि WT Social क्या है और किसने इस को बनाया है इसके अलावा WT Social Account कैसे बनाये एवं use करे। आज का युग तकनिकी एवं information technology का युग है इसमें प्रत्येक व्यक्ति का update रहना जरुरी है खासकर उनका जो तकनिकी चीजों का ज्यादा उपयोग करते है। यदि आप के पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट है तो आप ने कभी न कभी Facebook और WhatsApp का उपयोग जरूर किया होगा।
जैसा की आप जानते है Facebook, Twitter, WhatsApp ये सभी एक social media platform है जहाँ आप अपने विचार अन्य लोगो के साथ साझा कर सकते है, दोस्तों से contact बना सकते है, संदेश भेजने एवं ऑडियो वीडियो calling से लेकर कई तरह का काम इन websites और applications से आसानी से होने लग गए है।
फ़िलहाल ऐसा समय है जिसमे आप और हम ये कल्पना भी नहीं कर रहे है कि Facebook और Twitter जैसी कोई अन्य बड़ा सोशल platform हो सकता है जो इनको मात दे सके लेकिन अब ये सब बदल सकता है। बहुत पहले तक लोग ये सोचते थे कि YouTube की टक्कर का कोई और Platform नहीं हो सकता लेकिन TikTok के आने के बाद ये thinking भी बदल गयी और आज एशिया में नंबर एक video sharing application बन गया है।
WT Social के co-founder जिमी वेल्स के अनुसार "फेसबुक और ट्विटर पर जो विज्ञापन दिखाए जाते है वे काफी low quality content में भी run करते है जिस से businesses को नुकसान होता है लेकिन facebook और twitter को सीधा फायदा होता है। इसके अलावा ये मुख्य सोशल मीडिया platforms users की निजी जानकारियों को अन्य कंपनियों के साथ साझा करते है जिस से privacy का खतरा बना रहता है इसके इन दोनों platforms का उपयोग करते हुए users इनके आदि होते जा रहे है क्योंकि इनका मकसद सिर्फ पैसा बनाना है रह गया है "
WT Social काफी हद तक फेसबुक और twitter से अलग है इसको सही तरीके से चलने के लिए एवं समझने के लिए जो algorithms design किये गए है वे काफी भिन्न है लेकिन इस platform की सब से खास बात ये है कि ये users का data नहीं बेचेगी साथ ही इस पर आप को कोई विज्ञापन दिखाई नहीं देगा।
#1 Step : सब से पहले आप WT Social official website पर विजिट करे।
#2 Step : Right Side में दिए गए form में अपनी details भरे जैसे की First Name, Last Name, Email Address और Password इसके बाद जो भाषा (Preferred Languages) आप जानते है वो select करे इसके बाद जन्म तिथि (Date of Birth) चुने Join पर click करें।
#3 Step : इसके बाद आप के email address पर एक mail आएगा उससे अपने WT Social account को verify करे।
#4 Step : यहाँ ऊपर दिए हुए screenshot में देख सकते हैकि मैं कितने number पर हूँ। इसमें आप ये भी देख सकते है कि यदि मैं अपने दोस्तों और परिवारजनों को इस सोशल website से जोड़ता हूँ तो मेरा account जल्दी access होने लग जायेगा, लेकिन, फ़िलहाल यह waiting list में है और मैं कोई भी post, comment, upvote इत्यादि नहीं कर पा रहा हूँ।
#5 Step : waiting list में होने पर आप कोई भी post नहीं कर सकते लेकिन अपनी profile देख सकते है जब WTSocial Team के द्वारा आप का account active कर दिया जायेगा तब आप सभी features का उपयोग कर सकेंगे।
तो इस तरह से आप WTSocial पर बहुत ही आसानी से account create कर सकते है लेकिन जैसा की मैंने बताया है आप इसका तुरंत (Instantly) Use नहीं कर सकते। एक बार आप का account verify हो जाये इसके बाद आप इसका use कर सकेंगे।
इसके अलावा right side में ही humbergur menu दिया हुआ है जहाँ से अन्य features को access कर सकते है जिसमे My Account, My Profile, Add New SubWiki , Add New Article जैसे options को access कर सकते है।
Conclusion : दोस्तों यदि आपने अभी तक WTSocial पर account नहीं बनाया है तो ऊपर बताये हुए steps को follow करते हुए account जरूर बनाये एवं उपयोग करने के लिए थोड़ा इंतजार करे इसका बाद उपयोग कर के जरूर देखे। आप को बहुत अलग अनुभव होगा, यदि आप को यह जानकारी पसंद आयी है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
फ़िलहाल ऐसा समय है जिसमे आप और हम ये कल्पना भी नहीं कर रहे है कि Facebook और Twitter जैसी कोई अन्य बड़ा सोशल platform हो सकता है जो इनको मात दे सके लेकिन अब ये सब बदल सकता है। बहुत पहले तक लोग ये सोचते थे कि YouTube की टक्कर का कोई और Platform नहीं हो सकता लेकिन TikTok के आने के बाद ये thinking भी बदल गयी और आज एशिया में नंबर एक video sharing application बन गया है।
- Turbo VPN क्या है इसका Use कैसे करे
- VPN क्या है Android Phone में VPN कैसे Use करे
- Quora क्या है 2 मिनट में Quora पर Account कैसे बनाये
What is WT Social क्या है
यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसमें फेसबुक की तरह न्यूज़ फ़ीड दिखाई देगा इसमें अकाउंट क्रिएट करके आप अपना प्रोफाइल बना सकते हैं एवं न्यूज़ फीड में ऑडियो, वीडियो, टेक्स्ट जैसे फाइलों की पोस्ट शेयर कर सकते हैं इसके अलावा आप अन्य लोगों से जुड़ सकते हैं एवं उनको फ्रेंड बना सकते हैं जैसा कि फेसबुक में होता है लेकिन WT Social , फेसबुक और ट्विटर से काफी अलग है। इसमें आप अन्य users के द्वारा शेयर किये content की misleading heading में बदलाव कर सकते है और आप की choice के अनुसार आप को content मिलेगा।WT Social के co-founder जिमी वेल्स के अनुसार "फेसबुक और ट्विटर पर जो विज्ञापन दिखाए जाते है वे काफी low quality content में भी run करते है जिस से businesses को नुकसान होता है लेकिन facebook और twitter को सीधा फायदा होता है। इसके अलावा ये मुख्य सोशल मीडिया platforms users की निजी जानकारियों को अन्य कंपनियों के साथ साझा करते है जिस से privacy का खतरा बना रहता है इसके इन दोनों platforms का उपयोग करते हुए users इनके आदि होते जा रहे है क्योंकि इनका मकसद सिर्फ पैसा बनाना है रह गया है "
WT Social काफी हद तक फेसबुक और twitter से अलग है इसको सही तरीके से चलने के लिए एवं समझने के लिए जो algorithms design किये गए है वे काफी भिन्न है लेकिन इस platform की सब से खास बात ये है कि ये users का data नहीं बेचेगी साथ ही इस पर आप को कोई विज्ञापन दिखाई नहीं देगा।
How to Create Account on WT Social
यदि आप नहीं जानते है कि इस platform पर Account कैसे बनाये तो यह बनाना बहुत आसान है लेकिन फ़िलहाल यह platform नया है इसलिए जब आप अकाउंट बनाएंगे उसके बाद आप को waiting list में रखा जायेगा। शायद आप को समझ नहीं आया होगा चलिए निचे इस बारे में विस्तार से बता देता हु।#1 Step : सब से पहले आप WT Social official website पर विजिट करे।
#2 Step : Right Side में दिए गए form में अपनी details भरे जैसे की First Name, Last Name, Email Address और Password इसके बाद जो भाषा (Preferred Languages) आप जानते है वो select करे इसके बाद जन्म तिथि (Date of Birth) चुने Join पर click करें।
#3 Step : इसके बाद आप के email address पर एक mail आएगा उससे अपने WT Social account को verify करे।
#4 Step : यहाँ ऊपर दिए हुए screenshot में देख सकते हैकि मैं कितने number पर हूँ। इसमें आप ये भी देख सकते है कि यदि मैं अपने दोस्तों और परिवारजनों को इस सोशल website से जोड़ता हूँ तो मेरा account जल्दी access होने लग जायेगा, लेकिन, फ़िलहाल यह waiting list में है और मैं कोई भी post, comment, upvote इत्यादि नहीं कर पा रहा हूँ।
#5 Step : waiting list में होने पर आप कोई भी post नहीं कर सकते लेकिन अपनी profile देख सकते है जब WTSocial Team के द्वारा आप का account active कर दिया जायेगा तब आप सभी features का उपयोग कर सकेंगे।
तो इस तरह से आप WTSocial पर बहुत ही आसानी से account create कर सकते है लेकिन जैसा की मैंने बताया है आप इसका तुरंत (Instantly) Use नहीं कर सकते। एक बार आप का account verify हो जाये इसके बाद आप इसका use कर सकेंगे।
How to Use WTSocial कैसे करें
इसका use करना बहुत ही सरल है एक बार आप का अकाउंट verify हो जाये उसके बाद आप home page में news feed देख सकते है इसके right side corner में अपने नाम पर क्लिक कर प्रोफाइल access कर सकते है।इसके अलावा right side में ही humbergur menu दिया हुआ है जहाँ से अन्य features को access कर सकते है जिसमे My Account, My Profile, Add New SubWiki , Add New Article जैसे options को access कर सकते है।
Conclusion : दोस्तों यदि आपने अभी तक WTSocial पर account नहीं बनाया है तो ऊपर बताये हुए steps को follow करते हुए account जरूर बनाये एवं उपयोग करने के लिए थोड़ा इंतजार करे इसका बाद उपयोग कर के जरूर देखे। आप को बहुत अलग अनुभव होगा, यदि आप को यह जानकारी पसंद आयी है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.