Facebook Account Permanently Delete कैसे करें सिर्फ 2 मिनट में Step By Step Details : फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा और Popular social media platform है। करोड़ों लोग फेसबुक के Active users हैं एवं हर दिन फेसबुक का उपयोग करते हैं। लेकिन कुछ लोगों के लिए फेसबुक एक Addiction की तरह हो जाता है या फेसबुक पर ज्यादा समय spend करते हैं और उन्हें लगता है कि वह समय को बर्बाद कर रहे हैं और उसके बाद वह Facebook ID Delete करना चाहते हैं लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारण वे ऐसा नहीं कर पाते हैं इसलिए इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि Facebook Account Permanently Delete कैसे करते हैं।
वर्ष 2019 में Facebook Data Center से लाखों Users के Data Hackers ने चुरा लिए थे जिसका खुलासा होने के बाद फेसबुक को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा एवं लाखों Users ने
फेसबुक अकाउंट डिलीट किए जिससे कि वे अपने निजी जानकारी को निजी ही रख सके। इसके अलावा भी फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के कई कारण हो सकते हैं इसलिए यदि आप नहीं जानते हैं कि
फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें तो इस पोस्ट में बताए जा रहे
Steps को Follow करते हुए Facebook Account को आसानी से Delete करना सीख जाएंगे।
Facebook Account Delete कैसे करें
ज्यादातर Facebook Users का यह मानना है कि उनकी निजी जानकारियों का गलत इस्तेमाल होता है जिसके कारण वह अनेक परेशानियों का सामना करते हैं इसलिए अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं।
इसके अलावा अपने निजी जानकारी को Secure रखने के लिए हमारे पास दो विकल्प होते हैं पहला यह कि आप Facebook Account Permanently Deactivate कर दें जिससे यह होगा कि आप जब चाहे अपनी आईडी और पासवर्ड से अकाउंट को फिर से Access कर सकते हैं और दूसरा तरीका यह है कि आप अपना Facebook Account Permanently Delete कर देना जिसके बाद आप निश्चित समय सीमा के बाद उस अकाउंट को फिर से एक्सेस नहीं कर पाएंगे।
How to Deactivate Facebook Account
यह तरीका उन फेसबुक उपयोगकर्ताओं के लिए है जो कभी-कभी ही फेसबुक का उपयोग करते हैं एवं ज्यादा समय व्यतीत नहीं करना चाहते हैं। और वह तरीका है Facebook Account Deactivate करना यह बिल्कुल फेसबुक अकाउंट डिलीट करने जैसा ही है लेकिन इसमें होगा यह है कि आप जब चाहे फिर से इस अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं तो सबसे पहले हम इसी के बारे में जानते हैं।
Facebook Account Deactivate कैसे करें
1.सब से पहले अपना Facebook Account Login कीजिये।
2.अब ऊपर दायीं तरफ
triangle का चिन्ह है उस पर क्लिक कीजिये।
3.अब Settings & Privacy पर क्लिक करें।
4. Settings में जाएँ।
5. इसके बाद
Your Facebook Information option पर जाएँ,
Deactivate & Deletion option के सामने
View पर क्लिक करें।
6.
Deactivate Account पर Tick करें और
Continue to Account Deactivation पर क्लिक करें।
7. इसके बाद आप से पूछा जायेगा की
Reason For Leaving तो आप कोई भी option choose करें एवं deactivate पर क्लिक कर दें।
7. ईमेल प्राप्त update प्राप्त करना चाहते है तो Email opt-out पर Tick करें और Deactivate पर क्लिक करें।
इस तरह से आप आसानी से अपना फेसबुक अकाउंट deactivate कर सकते है और फिर जब चाहे वापस access कर सकते है। facebook account re-activate करने के लिए आप को फिर से आईडी पासवर्ड का उपयोग कर के लॉगिन करना होगा।
फेसबुक अकाउंट Delete कैसे करें
1. सब से पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें।
2. इसके बाद ऊपर बताये हुए Step (1-5) Follow करें।
3.
Permanently Delete Account पर Tick करें।
4. इसके बाद आप चाहे तो फेसबुक अकाउंट deactivate भी कर सकते है और अपनी information भी download कर सकते है जो facebook account में saved है। आप के पास दोनों विकल्प उपलब्ध है। इसके बाद Delete Account पर क्लिक करें।
5. इसके बाद एक popup open होगा जिसमे अपनी आई डी का पासवर्ड enter करना है। Continue पर click करें।
6.इसके बाद एक और popup open होगा जिसमें आप को confirm करना है और
delete button पर क्लिक कर देना है।
आप को 14 दिनों का Reactivation Time दिया जायेगा इस समयावधि में यदि आप फिर से Facebook Account Login कर लेते है तो आप का फेसबुक खाता फिर से सक्रिय हो जायेगा। इसलिए 14 दिनों तक अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन ना करें।
बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे
यदि आपके पास अपने फेसबुक अकाउंट का एक्सेस नहीं है या आप पासवर्ड भूल गए हैं तो इससे स्थिति में अकाउंट को डिलीट नहीं कर सकते यह तभी संभव है जब आपके पास फेसबुक अकाउंट से संबंधित लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड हो। यदि आपके पास अपना मोबाइल नंबर है जिससे फेसबुक आईडी बना रखी है तो आप फ़ॉरगोट पासवर्ड के द्वारा दोबारा पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं।
लेकिन यदि आपके पास संबंधित फेसबुक अकाउंट का मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी नहीं है तो आप किसी भी स्थिति में फेसबुक अकाउंट को डिलीट नहीं कर सकते क्योंकि यह संभव नहीं है।
Facebook Lite App से fb ID Delete कैसे करें
ऊपर जो प्रक्रिया बताई गई है उसको आप Facebook Lite Application में भी Apply कर सकते हैं। इसके लिए आपको Google Play Store से फेसबुक Lite Application Install करना है एवं इसके बाद ID Password के द्वारा login करना है।
Facebook Account Delete जुड़े कुछ सवाल (FAQs)
क्या बिना पासवर्ड के Facebook ID Delete कर सकते हैं?
फेसबुक अकाउंट हमेशा के Delete करना चाहते है तो आप के पास login access होना जरूरी है।
क्या facebook हमारा डेटा भी delete करता है?
इस बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं है क्यों कि आज के समय data ही पैसा कमाने का साधन है।
Facebook account deactivate करने के बाद क्या होता है?
यदि आप अपना फेसबुक अकाउंट deactivate करते है तो आप के फेसबुक अकाउंट पर होने वाली सभी activities बंद हो जाएगी, आप e-mail के द्वारा specific notification प्राप्त कर सकते हैं।
Conclusion : Friends,ऊपर बताये हुए Steps को follow करते हुए आसानी
facebook account delete कर सकते है। फिर भी यदि कोई problem आती है तोआप comment के द्वारा पूछ सकते है। इस Post से related यदि कोई सुझाव है तो हमारा contact page visit करें।
very useful article, thank you for sharing.
ReplyDelete