SBI Bank नमस्कार दोस्तों यदि आपका भारतीय स्टेट बैंक में अकाउंट है और आप घर बैठे ही अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank)अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करते हैं।
SBI Bank Account Balance Check कैसे करें |
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) भारत देश का सरकारी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है एवं इससे करोड़ों कस्टमर्स हर दिन अपने खातों से लेन-देन करते हैं भारत के अलावा भारतीय स्टेट बैंक विदेशों में भी पैसे का लेनदेन करता है।
How to Check SBI Bank Account Balance Details in Hindi
यहां मैं अलग-अलग तरीकों के बारे में बता रहा हूं उसे आप आसानी से घर बैठे अपने एसबीआई अकाउंट में बैलेंस चेक कर सकते हैं जैसे के टोल फ्री नंबर के द्वारा बैलेंस चेक करना मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करना मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, एटीएम एवं एसएमएस के द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आपके अकाउंट से संबंधित लेनदेन की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित तरीकों के बारे में जानेंगे।Contact Numbers to Check Your SBI Bank Account Balance
यदि आपका अकाउंट एसबीआई बैंक में है और आप बैलेंस चेक करने के लिए contact number search कर रहे हैं तो आपको बता दूं कि एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को बैलेंस चेक करने के लिए विभिन्न सुविधाएं प्रदान करता है जिसमें registered mobile number के द्वारा SMS से bank account balance की जानकारी प्राप्त करना इसके अलावा Toll Free number माध्यम से कॉल करके बैलेंस की जानकारी प्राप्त करना यहां पर आपको दोनों के बारे में बता रहा हूं।
यदि आप का मोबाइल नंबर एसबीआई बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड है तो आप एसएमएस के द्वारा एवं मिस्ड कॉल के द्वारा भी बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं नीचे में आपको दोनों नंबर की जानकारी दे रहा हूं
मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करने के लिए सम्पर्क नंबर
अपने SBI Bank Account में registered number के द्वारा 09223766666 इस नंबर पर मिस्ड कॉल कर के भी बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इसी नंबर पर BAL टाइप कर के मेसेज send कर दें। आप को SMS के द्वारा बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
SBI Account Statement जानने के लिए क्या करें
अपने भारतीय स्टेट बैंक के अकाउंट का लघु विवरण प्राप्त करने के लिए इस 09223866666 नंबर पर MSTMT लिख कर अपने अकाउंट में registered मोबाइल नंबर से SMS कर दें। आप के भारतीय स्टेट बैंक के खाते का विवरण SMS के द्वारा प्राप्त हो जायेगा।
SBI Toll Free Number 1800 425 3800 पर कॉल कर के बैलेंस जाने
SBI अपने ग्राहकों को Toll Free भी उपलब्ध करवाया हुआ है जिस पर कॉल कर अपने अकाउंट में बैलेंस चेक किया जा सकता है इसके लिए आप के पास खाता पासबुक होनी चाहिए और उसके बाद कस्टमर केयर के द्वारा पूछे जाने पर customer आई डी बतानी होती है जिसके बाद आप को खाते का विवरण दिया जायेगा। इसके लिए आप का मोबाइल नंबर बैंक शाखा में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य नहीं है।
ATM के द्वारा SBI बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करते है
यदि आपके पास एटीएम कार्ड है तो आप आसानी से अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम मशीन में जाकर बैंक का अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने एटीएम कार्ड को मशीन में स्वाइप करना है और इसके बाद 4 अंकों वाला पिन नंबर दर्ज करना है इसके बाद एटीएम की स्क्रीन पर बहुत से ऑप्शन नजर आएंगे जिसमें आपको बैलेंस इंक्वायरी ऑप्शन (Balance inquiry Option)को सिलेक्ट करना है।
इस पर क्लिक करते ही आपका एसबीआई बैंक अकाउंट बैलेंस ATM मशीन में दिखाई देगा इसके अलावा यदि आप पीछे के 10 ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Mini Statement Option पर क्लिक करें इसके बाद मशीन के द्वारा आपको एक Slip प्रदान की जाएगी जिसमें आपके पीछे के 10 ट्रांजैक्शन की जानकारी मौजूद होगी
NET Banking के माध्यम से एसबीआई अकाउंट बैलेंस कैसे जाने
यदि आप नेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो यह तरीका सबसे आसान है इसके माध्यम से आप घर बैठे ही अपने बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको एसबीआई नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगइन करना होगा इसके बाद आप अपने अकाउंट में डैशबोर्ड पर जाकर बैलेंस इंक्वायरी, होम लोन, फंड ट्रांसफर, पर्सनल लोन इत्यादि चेक कर सकते हैं।
बैंक पासबुक के द्वारा बैलेंस कैसे चेक करें
बैंक में खाता खोलने पर प्रत्येक बैंक द्वारा ग्राहक को एक पासबुक दी जाती है जिसमें बैंक अकाउंट से संबंधित सभी जानकारियां होती हैं लेकिन पासबुक के द्वारा बैलेंस चेक करने के लिए आपको बैंक में विजिट करना पड़ता है और जब आप वहां पर पासबुक अपडेट करवाते हैं तो आपको खाते से संबंधित पूरी जानकारी इसमें प्रिंट की हुई Return कर दो जाती है।
SBI Bank Official Yono Business Application to Know Account Details
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपना एक Official Android और iOS Application भी रिलीज किया हुआ है यदि आप एसबीआई ग्राहक हैं तो इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर एवं iOS स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है और किससे आप मोबाइल बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं साथ ही बैलेंस इंक्वायरी, अकाउंट स्टेटमेंट, चेक, फंड ट्रांसफर SBI Debit Card Block करने की जानकारीetc.. जानकारी अपने मोबाइल में घर बैठे ही देख सकते हैं।
Conclusion : हमने SBI Bank Account में balance कैसे चेक करते है इसके सभी तरीके बताये है आप जो चाहे उपयोग कर के अपने SBI Account का balance जान सकते है। यदि आप को यह जानकारी अच्छी लगी है तो post को facebook, whatsapp, twitter पर share जरूर करें।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.