मैंने अपने पिछले पोस्ट में बताया था कि कैसे आप घर बैठे ही एसबीआई बैंक खाता बैलेंस check कर सकते है। इस Article में, हम जानेंगे कि sbi online balance enquiry applications कौनसे है और इनको कैसे और कहाँ से download करना है इसके साथ ही इन Apps balance enquiry कैसे कर सकते है और sbi online balance enquiry applications benefits क्या है। तो चलिए जानते है SBI Balance Checker Applications के बारे में।
SBI Online Balance Check Apps
यहाँ पर मैं मुख्य रूप से तीन SBI Bank official Applications के बारे में बता रहा हूँ। जिनकी help से आप अपने account को manage भी कर सकते है और mini statement भी देख सकते है।
SBI Yono Application
YONO ( You Only Need One ) SBI -भारतीय स्टेट बैंक का आधिकारिक Application है जो आप को trusted banking सुविधा प्रदान करता है। इस application की सहायता से आप घर बैठे ही net banking, train tickets booking और online shopping जैसे कई काम कर सकते है।
SBI Yono Application Features
- भारत का सबसे बड़ा Shopping Market Place -इस application की help से किराने का सामान, नवीनतम इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने, अपनी फ्लाइट / ट्रेन टिकट बुक इत्यादि कर सकते है। इसके अलावा YONO SBI App पर SBI बैंक अपने ग्राहकों के लिए खरीदारी, टिकट बुकिंग, ट्रैन टिकट बुकिंग, IRCTC के माध्यम से ट्रेन टिकट बुकिंग पर विशेष छूट ऑफर करती है।
- सरल बैंकिंग प्रणाली - बैंक अकाउंट बैलेंस जांचना, सावधि जमा बनाना, लाभार्थी को जोड़ना आदि कार्य सरलता से किये जा सकते है।
- त्वरित भुगतान - लाभार्थी को रूपये 10,000/- तक का instant payment किया जा सकता है।
- Manage All At One Place - इस application के द्वारा सभी स्टेट बैंक संस्थाओं (क्रेडिट कार्ड, जीवन बीमा, सामान्य बीमा, यात्रा बीमा, दुर्घटना बीमा, एसआईपी, म्युचुअल फंड या निवेश) की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- आपके मित्र को जरूरत है - 2 मिनट के अंदर रूपये 5 लाख तक का Pre-approved personal loans प्राप्त कर सकते है और इसमें किसी भी कागजी कार्यवाही की जरुरत नहीं होगी।
- अनुभव की सुविधा: YONO SBI के माध्यम से चेक बुक, एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड का अनुरोध करें या ATM पिन बदलने, एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने या चेक रोकने के लिए आपातकालीन सेवाओं का उपयोग करें।
SBI Yono Lite Android Application
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा प्रदान करने के लिए YONO Application का Lite Version भी उपलब्ध करवाया जा रहा है जिस से की आसानी से बैंकिंग कार्य किये जा सके। इस Application size काफी कम है और इसको slow internet में भी आसानी से उपयोग में लिया जा सकता है। SBI Yono Lite App के Feature निम्नलिखित है।
Features
- बैलेंस Enquiry - अपने अकाउंट की सम्पूर्ण जानकारी जैसे कि (Transaction / Deposit / Loan / PPF / SSA accounts) इत्यादि का विवरण प्राप्त कर सकते है।
- मिनी स्टेटमेंट - इस App से mini statement प्राप्त कर सकते है (last 10 transactions ), mPassBook से (upto 150 transactions) जानकारी ले सकते है।
- रिचार्ज - इसके द्वारा Mobile Top-up, DTH Recharge, Top-up of Pre Paid Cards, Manage NCMC card, Load Money in NCMC card इत्यादि कार्य किये जा सकते है।
- Services - डेबिट cards को मैनेज कर सकते है साथ ही चेक बुक प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है। Online Nomination, TDS Enquiry, Aadhaar linking भी किया जा सकता है।
SBI Quick (MissedCall)
इस एप्लीकेशन के द्वारा SBI Account से बैलेंस सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके Features निम्नलिखित है।
Features
- Account Services - खाता सेवाओं में Balance Enquiry, Mini Statement, Cheque book request, 6 month's e-Statement of A/c के साथ ही Education Loan Interest e-Certificate और Home Loan Interest e-Certificate की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हो।
- ATM Card Management - यदि आप का मोबाइल नंबर बैंक account में registered है तो इस app की help से ATM -cum-Debit card के लिए Green PIN Generate कर सकते हो। इसके साथ ही यदि आप का ATM Card कहीं खो जाता है और आप को परेशानी हो सकती है इसके लिए आप ATM CARD Blocking सेवा भी ले सकते है। अन्य सुविधाएं ATM Card Usage (International / Domestic) ON/OFF और ATM Card Channel (ATM/POS/eCommerce) ON/OFF का लाभ प्राप्त कर सकते हो।
- Mobile Top-up भी कर सकते हो, इसके लिए आप का मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में registered होना आवश्यक है।
- SBI Holiday Calendar की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हो।
SBI Online Balance Enquiry FAQs
Q 1. क्या USSD का उपयोग कर एसबीआई बैलेंस की पूछताछ की सुविधा उपलब्ध है?
हां, एसबीआई USSD का उपयोग करके Balance Enquiry कर सकते है। खाताधारक SBI खाते का बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, फंड ट्रांसफर और बहुत कुछ जांच सकते हैं।
Q 2. एक SBI खाताधारक एसएमएस बैंकिंग के द्वारा खाता राशि कैसे चेक कर सकता है?
SBI खाताधारक बैलेंस पूछताछ के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 09223766666 पर "BAL" एसएमएस कर सकते हैं। SBI मिनी स्टेटमेंट के लिए, खाताधारक "MSTMT" को 09223866666 पर एसएमएस कर सकते हैं।
Q 3.क्या SBI Quick सभी प्रकार के बैंक खातों के लिए उपलब्ध है?
SBI Quick केवल कुछ खातों के लिए उपलब्ध है। इसमें बचत खाता, चालू खाता, ओवरड्राफ्ट खाता और नकद क्रेडिट खाता शामिल हैं।
Q 4.SBI Bank ATM Card से बैलेंस कैसे चेक करें ?
सभी बैंको के एटीएम स्क्रीन पर ऑप्शन अलग अलग हो सकते है लेकिन आप जब किसी ATM Machine में Card swipe करेंगे तो PIN Enter करने के बाद "balance inquiry" या "bank balance" का Option जरूर show होगा, जिस पर क्लिक करने के बाद शेष खाता राशि की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
Conclusion : आप को SBI Online Balance Enquiry App की जानकारी कैसी लगी कमेंट के द्वारा जरूर बताये एवं यदि आप को कोई सवाल है तो आप वो भी पूछ सकते है। अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.