वैसे तो फेसबुक में By Default YouTube की तरह वीडियो save करने का option रहता है लेकिन यह वीडियो सिर्फ फेसबुक में ही save रहता है और इसके एक निश्चित समय सीमा होती है और इस option की मदद से आप वीडियो को मोबाइल फोन की गैलरी में save नहीं कर पाते हैं लेकिन कुछ Tips जिनको आप Follow करके वीडियो को अपने मोबाइल की गैलरी में save कर सकते हैं और यह Procedure बहुत ही आसान है जिसको आप सिर्फ 1 मिनट में कर सकते हैं
Facebook Video Download कैसे करें
फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने के लिए Android & iOS Devices के लिए पहले ही बहुत से Applications मौजूद हैं जिनको आप Google Search करके अपने फोन में Install कर सकते हैं और इसके बाद किसी भी Facebook Video को आसानी से Download कर सकते।
लेकिन इससे आपके फोन Internal Storage काफी कम होता है और यह एप्लीकेशन सिर्फ वीडियो डाउनलोड करने के ही काम आते हैं इसके अलावा इसका कोई उपयोग नहीं होता है इसलिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप बिना किसी एप्लीकेशन को इंस्टॉल किए ही फेसबुक से Direct अपने मोबाइल फोन की Gallery में Video Download कर ले।
हालांकि मैं आपको यहां पर दोनों तरीकों से Facebook Video Download करने के बारे में बताऊंगा आपको जो अच्छा लगे आप उपयोग कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करें
Save Facebook Videos in Gallery Without Any Software (For Computer)
अपने कंप्यूटर में बिना किसी सोफ्टवेयर की सहायता से फेसबुक से वीडियो Automatically डाउनलोड कर सकते हैं यह बहुत ही आसान तरीका है तो चलिए इस तरीके के बारे में जानते हैं।
1.सब से पहले facebook Account Login कीजिये।
2. अब जिस वीडियो को download करना है उस पर click कीजिये।
3. अब video play हो जायेगा, इसके बाद video पर एक बार और click कीजिये।
4. अब address bar में Video का link का आ जायेगा, इसको Ctrl+F press कर के कॉपी कर लें।
5. अब fbdown.net website पर visit करें।
6. "Enter Facebook Video Link ..." की स्थान पर link Ctrl+V Press कर के paste कर दे।
7. इसके बाद download button पर click करें।
8. Next Window में आप को कई option मिलेंगे जैसे कि आप किसी जिस quality में video download करना चाहे कर सकते है। video automatically download होना शुरू हो जायेगा।
Download Facebook Videos Without Any Application (For Mobile)
अपने मोबाइल में बिना किसी third party application के फेसबुक से वीडियो फ़ोन की gallery में कैसे save करें। यह तरीका भी काफी आसान है और आप को पसंद भी आएगा, तो चलिए जानते है इस Tips बारे में।
- अपने मोबाइल में chrome browser open कीजिये।
- Facebook ID login कीजिये।
- अब chrome browser के अंदर दायीं तरफ ऊपर की ओर कोने में 3 vertical dots बने हुए, उस पर क्लिक कीजिये।
- अब desktop site वाले option पर click कीजिये।
- इसके बाद Address bar में जो Web Address (Facebook ID URL)दिया गया है उसमें change कीजिये।
- https://m.facebook.com को https://www.facebook.com कर दें।
- इसके बाद जो वीडियो आप डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक कीजिये, इसके बाद एक बार और क्लिक कीजिये।
- अब Address Bar में video का लिंक आ चूका है, लिंक को copy कर लें।
- इसके बाद new window open करें एवं इसमें fbdown.net वेबसाइट को ओपन करें।
- यहां Required Box में Enter Facebook Video Link की जगह फेसबुक वीडियो यूआरएल को paste कर दें।
- इसके बाद Video Quality का चुनाव करें, वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।
Download Facebook Videos through Vidmate Application
Vidmate.app के माध्यम से भी Facebook Videos को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। तो सबसे पहले हम जानते हैं कि Vidmate Application के द्वारा फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं। आप नीचे दिया गये Steps के माध्यम से आसानी से इस प्रक्रिया को समझ सकते हैं।
1.सबसे पहले अपने फोन में Vidmate app डाउनलोड करें एवं इंस्टॉल करें।
2.यहां पर आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएंगे जो आपको Allow करते जाना है।
4.होम पेज में यूट्यूब और फेसबुक के ऑप्शन देखने को मिलेंगे यहां आपको फेसबुक के आइकन पर क्लिक कर देना है।
5.अब आपको फेसबुक आईडी को login करना है फेसबुक आईडी लॉगिन कर लेने के बाद आप फेसबुक website पर redirect हो जाएंगे।
6.इसके बाद जब आप Vidmate Application को ओपन करेंगे और फेसबुक आइकन पर क्लिक करेंगे तो जितने भी Videos Facebook Account timeline पर show होंगे उनमें क्लिक करने पर Download का option भी आएगा।
7.इसके बाद Download Button पर क्लिक करके फेसबुक वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Download Videos From FB FAQs.
क्या फेसबुक से कोई भी वीडियो download कर सकते है?
जी नहीं, फेसबुक से केवल सार्वजनिक (Public) Video download किए जा सकते है, यदि किसी वीडियो को प्राइवेट किया हुआ है तो डाउनलोड नही कर सकते।
क्या फेसबुक से डाउनलोड किए गए Videos का वाणिज्यिक उपयोग कर सकते है?
यदि आप के पास वीडियो से संबंधित copyrights नहीं है तो आप किसी भी तरह के वीडियो का वाणिज्यिक उपयोग नहीं कर सकते।
क्या फेसबुक से HD Video Download कर सकते हैं?
जिस Picture quality में वीडियो upload किया गया है, ठीक उसी गुणवत्ता में वीडियो download कर सकते हैं।
Conclusion : दोस्तों, आप को कौनसा तरीका आसान लगा कमेंट में जरूर बताये एवं यदि आप को facebook से video download करने के दौरान कोई problem होती है तो वो भी आप कमेंट में जरूर बताये। ऐसी ही useful Tips के जानने के लिए visit करते रहें।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.