OLX क्या है और OLX से online earning कैसे कर सकते है ? :नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे कि वह OLX क्या है और इस से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं वैसे तो इंटरनेट पर यह काफी सर्च किया जाता है कि ऑनलाइन कमाई कैसे करें लेकिन विश्वसनीय प्लेटफार्म (Trusted Platforms) या वेबसाइट्स (Websites) बहुत ही कम उपलब्ध होते हैं या फिर जो उपलब्ध हैं उनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती है हालांकि इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने (Online Earning) से संबंधित और भी कई तरीके उपलब्ध है लेकिन आज जिस तरीके के बारे में बता रहा हूं वह काफी आसान है और इसको एक Non Technical Person भी आसानी से कर सकता है तो अब हम विस्तार से इसके बारे में जानेंगे कि OLX क्या है और OLX से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
OLX क्या है ?
OLX को 2006 में लॉन्च किया गया था। यह एक ऐसा marketplace है जहां पर पुराने सामान को खरीदा एवं बेचा जाता है। इसमें सामान बेचने वाले एवं खरीदने वाले दोनों ही इसके उपभोक्ता होते हैं।
- Google Task Mate App से कमाये रूपये 10,000 तक
- Quora Partner Program से पैसे कैसे कमाए
- U Speak We Pay App - सिर्फ sentence record कर के कमाए
उदाहरण के लिए यदि आपके पास कोई पुराना सामान पड़ा है और आप उसको अच्छी कीमत पर बेचना चाहते हैं तो OLX की मदद से आप उस सामान की Details सहित एक Advertisement के रूप में OLX पर प्रकाशित कर सकते हैं जिसके बाद अन्य किसी उपभोक्ता को Same आपके जैसे किसी सामान की आवश्यकता है और वह पुराना सामान खरीदना चाहता है तो वह यहां से आपके कांटेक्ट डिटेल्स पर कांटेक्ट करके सामान खरीद लेता है।
सारांश स्वरूप में कहे तो यह एक फ्री एडवरटाइजिंग कंपनी (Free Advertising Company) है जिस पर हम अपने पुराने सामान को बेचने के लिए फ्री में विज्ञापन दे सकते हैं।
OLX से कैसे कमाई कर सकते है ?
वैसे तो किसी भी Online Medium से Earning करने के लिए थोड़ी बहुत तकनीकी जानकारियां होना आवश्यक है लेकिन OLX से पैसे कमाने के लिए आपके पास मुख्य रूप से कुछ सामान्य बातों का अनुभव होना चाहिए जो की निम्नलिखित हैं।
- किसी खास श्रेणी के उत्पाद (Product) के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
- आपके पास अच्छी communication skills होनी चाहिए
- large Audience तक पहुँच होनी चाहिए।
अगर आपको उपरोक्त बातों की जानकारी एवं अनुभव है तो आप आसानी से ओ एल एक्स पर व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं और बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। देखा जाए तो अगर आप ओ एल एक्स का उपयोग करेंगे तो 10 से 15 दिन में आपको इसकी अच्छी खासी जानकारी हो जाएगी।
OLX Business Modal
जब ओएलएक्स की शुरुआत हुई थी तब इसके कुछ सीमित ही उपयोग करता थे एवं बिजनेस मॉडल भी लिमिटेड था यहां पर केवल सामान बेचा एवं खरीदा जाता था इसके बाद जैसे-जैसे users की संख्या में इजाफा होता गया और ओ एल एक्स की Popularity बढ़ती गई उसी क्रम में इसके सेवाओं में भी विस्तार किया गया।
वर्तमान समय में ओ एल एक्स पर विभिन्न श्रेणियों में अलग-अलग सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है एवं ओ एल एक्स पर प्रतिदिन लाखों की संख्या में एड पोस्ट (Ads Post)किए जाते हैं।
यहां पर मैं कुछ खास सेवाओं के बारे में बता रहा हूं जो ओएलएक्स के द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है
सामान खरीदना एवं बेचना
सेवाओं में उन चीजों को शामिल किया जाता है जिसकी सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हो। उदाहरण के लिए यदि आप के पास इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है और वहां पर आप पंखे कूलर फ्रिज इत्यादि को रिपेयर करते हैं तो इससे से संबंधित 18 क्रिएट करके ओ एल एक्स पर प्रकाशित कर सकते हैं इसके बाद जिस व्यक्ति को इन सेवाओं की आवश्यकता होगी वह आपसे संपर्क कर लेना।
यह एक large marketplace है और यहां पर बहुत ही बड़ी संख्या में लोग आते हैं इसका फायदा यह होगा कि आप अपने बिजनेस को large users तक deliver कर सकते हैं।
नौकरी
OLX is one of the top job related advertising platform service provider, जहाँ से प्रति दिन लाखो की संख्या में ad post किये। यदि ऐसी कोई company या agency owned करते है जिस से संबंधित विज्ञापन olx पर प्रकाशित किया जा सकता है। for example : यदि data entry के रूप में सेवाएं उपलब्ध करवा रहे है तो इससे संबंधित विज्ञापन को olx पर post किया जा सकता है जहां से users का बहुत बड़ा base आप को मिल सकता है। और यहाँ से अनुभवी एवं योग्य व्यक्ति को hire कर सकते है।
इसके अलावा यदि आपके पास किसी विशेष क्षेत्र में योग्यता प्राप्त है तो आप भी यहां पर अपनी योग्यता के अनुरूप नौकरी के बारें में search कर सकते है। उदाहरण के लिए आप के पास टेक्नीशियन के क्षेत्र में अच्छा अनुभव है तो आप किसी कंपनी द्वारा टेक्निकल job offer किये जाने पर उसको कर सकते है।
इस तरह से और भी अन्य jobs इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध होते है जो आप अपनी skills के अनुसार देख सकते हैं।
सेवाएं
OLX पर विभिन्न श्रेणियों में हर दिन हजारों की संख्या में विज्ञापन प्रकाशित किये जाते है। जैसे कि computer harware उपकरणों को repair करना, वाहनों से सम्बंधित सेवायें (repairing & services) उपलब्ध करवाना इत्यादि। यदि आप के पास कोई दुकान है और आप उसका का free में promotion करना चाहते हैं तो olx पर अपनी दुकान की सम्पूर्ण जानकारी का एक संक्षिप्त विवरण विज्ञापन के रूप में olx पर publish कर सकते है जहाँ से जिस व्यक्ति को इन सेवाओं की आवश्यकता होगी वह आप से सम्पर्क कर सकता है। इस से आप को और भी अधिक customer मिलेंगे। यह स्थानीय अखबार में विज्ञापन देने जैसा ही है।
OLX से ₹ 50,000 तक कैसे कमाये ?
अब बात करेंगे आप एक individual के रूप में बिना कोई काम किये mediator के रूप में 50,000 रुपये तक कैसे कमा सकते है। वैसे तो यह काम बहुत आसान है लेकिन इसमें आप को निम्नलिखित जानकारी होना जरूरी है।
- You must have good Technical Knowledge: OLX से 50000 प्रति माह कमाने के लिए सब से जरुरी है कि आप platform को गहराई से समझे कि यह कैसे काम करता है। इसके लिए सब से जरुरी है की आप के पास special technical skills होनी चाहिए जैसे की photoshop की जानकारी होना, Ads create कैसे किये जाते है इसकी जानकारी होना। इस तरह से आप के पास अच्छी तकनिकी जानकारी आप के काम आएगी।
- Large number of Audience: OLX से 50000 प्रति माह कमाने के लिए आप के पास एक बहुत बड़ी संख्या में Buyers customers का होना जरुरी है। इसके लिए आप social media platforms (Facebook, Instagram & YouTube) का उपयोग कर सकते है। यदि आप के पास एक facebook page है जिस पर कम से कम 1 Million followers है तो आप आसानी से OLX की help से 50,000-1,00,000 रूपये हर महीने आसानी से कमा सकते है।
- Marketing Skills: किस product को कैसे promote किया जाता है इसके बारे में भी आप को अच्छी जानकारी होना बहुत जरुरी है। यदि आप के पास अच्छी marketing skills है तो आप किसी भी product को बहुत ही आसानी से sell कर सकते है। Marketing skills सिखने के लिए आप YouTube पर किसी अच्छे marketing skills development channel को follow कर के सीख सकते है।
- Select Product to sale that attracts number of customers : यदि आप OLX के Through अच्छी कमाई करना चाहते है तो आप को किसी ऐसे product को चुनना होगा जिसकी demand ज्यादा हो और audience को attract करे। इस तरह के products के चुनाव के लिए आप किसी online tool की मदद ले सकते है साथ ही trends को follow कर सकते है।
- Which Product I Have to Promote: यदि आप olx के माध्यम से अच्छी कमाई करना चाहते है तो आप को अपनी skills और product के बारे में जानकारी के अनुसार ही selection करना होगा। For Example : second hand iPhones की demand हमेशा बानी रहती है ऐसे में यदि आप के पास बहुत बड़ी संख्या में customers उपलब्ध है तो इस तरह के product को खरीदना चाहते है तो mediator के रूप आप किसी seller से contact कर के margin basis पर अच्छी income कर सकते है। यदि आप को कोई iPhone रूपये 10,000 में मिल रहा है और आप उसको 12,000 रूपये resell कर देते हो तो आप को 2000 रूपये का instant profit हो जाता है।
इस तरह से आप किसी भी product को या service को recommend कर के आसानी से रूपये 50,000 तक आसानी से कमा सकते है।
निष्कर्ष : दोस्तों, OLX के माध्यम से सिर्फ सामान बेचना या खरीदना ही नहीं होता है बल्कि इस से हजारो रूपये भी कामये जा सकते है और जिनको इस platform की अच्छी जानकारी है वे वास्तव में कमाई कर रहे है और आप भी उसमे शामिल हो सकते है जो olx से हजारों रूपये कमा रहे है बस आप को जरुरत दिमाग लगाने की इसके बाद आप की इनकम लाखों में होगी। यदि आप का इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो comment के through जानकारी प्राप्त कर सकते है।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.