Bank IFSC Code क्या होता है : किसी भी Bank Account में पैसे deposit करने के लिए अकाउंट नंबर के साथ IFSC Cods की भी जरूरत पड़ती है लेकिन कई बार IFSC Code की जानकारी सभी को नहीं होती है और हमारे काम रुक जाते हैं तो आज हम किसी के बारे में जानेंगे कि IFSC Code क्या होता है और किस भी Bank का IFSC Code online search कैसे कर सकते हैं।
दोस्तों, भारत में बहुत से बैंक कार्यरत है और उनके ऊपर सर्वोच्च बैंक भारत का रिजर्व बैंक है जो सभी बैंकों का नियमन करता है और हर बैंक की कार्यप्रणाली एवं नियम रिजर्व बैंक द्वारा जारी गाइडलाइन एवं नियमों के अनुसार ही कार्य करते हैं सभी बैंकों की जानकारी याद रखना संभव नहीं है इसलिए भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों के लिए code बना दिया है। इसी श्रेणी में एक कोड है IFSC Code जोकि हर बैंक का अलग अलग होता है और इसका निर्धारण प्रत्येक क्षेत्र के बैंक शाखा के अनुरूप दिया जाता है।
आज इस पोस्ट में हम यही जानेंगे कि किसी भी बैंक एवं उसके किसी भी शाखा का IFSC Code online कैसे पता करें इसके लिए आप नीचे दी गई जानकारी को विस्तार से पढ़ें।
What is IFSC Code क्या होता है ?
IFSC का Full Form है Indian Financial System Code (IFSC) जो कि 11 character का alphanumeric code है जो funds online transfer करने में मदद करता है। इस 11-character code की सहायता से लोग पहचान सकते है कि किस बैंक शाखा में लेनदेन कर रहे है। इसकी help से विभिन्न प्रकार के online money transfer options जैसे कि National Electronic Funds Transfer (NEFT), Real-Time Gross Settlements (RTGS), IMPS and Unified Payment Interfaces (UPI) इत्यादि का उपयोग कर सकते है। ऊपर बताये गए सभी तरह के लेनदेन प्रकारों में IFSC Code की जरूरत पड़ती है जो कि प्रत्येक बैंक शाखा का अलग अलग होता है।
Get IFSC Code Details Online कैसे पता करें
जैसा कि मैंने अभी आपको बताया है भारत में बहुत सारे बैंक कार्यरत है और इन सभी का IFSC Code Bank Branch के According होता है। पहले आपको बैंक शाखा का आईएफएससी कोड पता करने के लिए नजदीकी बैंक शाखा में जाना पड़ता था जहां पर आपका बैंक खाता है लेकिन अब तकनीकी के दौर में यह है IFSC Codes पता करने के लिए आप को बैंक जाने की जरूरत नहीं है आप ऑनलाइन भी किसी भी बैंक का आईएफएससी कोड पता कर सकते हैं।
किसी भी बैंक के IFSC Code की जानकारी कैसे प्राप्त करें
सबसे आसान तरीका तो है कि अपने बैंक खाता पासबुक मैं प्रिंटेड आईएफएससी कोड देख सकते हैं लेकिन कई बार हमें इसकी जरूरत हो ऑनलाइन पड़ती है और उस समय बैंक खाता पासबुक पास में available नही होती है ऐसी स्थिति में किसी भी बैंक का आईएफएससी कोड ऑनलाइन भी देख सकते हैं इसके लिए हम आपको 3 तरीके बता रहा हूं जिनको Follow करके बैंक आईएफएससी कोड की जानकारी ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते हैं।
- Website के माध्यम से IFSC Code online search कर सकते है।
- Android App के द्वारा किसी भी bank का IFSC Code जाने।
- बैंक खाता पास बुक से IFSC Code जाने।
Find out any Bank IFSC Codes at banksifsccode.com
दोस्तों, आजकल हर काम तकनीक से हो रहा है किसी भी प्रकार की जानकारी हम ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। यदि आप के पास स्मार्टफोन या कंप्यूटर है तो आप आसानी से नीचे दिए जाने वाले steps को follow करते हुए किसी भी बैंक का IFSC code पता कर सकते है।
- सब से पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में chrome browser open करें।
- Address bar में www.banksifsccode.com पर विजिट करे।
- अब दिए गए सभी options को select करें
- सब से पहले state select करें
- अब नजदीकी bank branch select करें।
- अब आप को IFSC Code search पर click करना है।
इस प्रकार से आप किसी भी बैंक का IFSC /MICR, Swift BIC and BSR code की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Smartphone or Mobile App से IFSC Code कैसे जानें ?
आजकल लगभग सभी लोग स्मार्टफोन का उपयोग करते है और मोबाइल से भी किसी भी बैंक ब्रांच का ifsc code पता कर सकते है। इसके लिए आप को अपने android phone में एक ऐप्प इंस्टॉल करना होगा । नीचे दिए गए steps को देखें।
- सब से पहले अपने स्मार्टफोन के google play store में जाएं।
- Search bar में IFSC Bank Codes search करे।
- इसके बाद नीचे दिए गए फ़ोटो में जो Android App show हो रही है उसको download/install करें।
- इसके बाद जहाँ आप रहते है या जिस राज्य की बैंक ब्रांच के IFSC Code के बारे में जानना चाहते है वह select करें।
- अब जिस बैंक का ifsc code जानना चाहते है उसको select करे।
- इसके बाद आप को screen पर सभी details मिल जाएंगी।
अपनी बैंक ब्रांच से IFSC Code कैसे पता करें ?
Conclusion : दोस्तो, इस article में मैंने bank ifsc code online search कर कैसे find out करें इसके बारे में विस्तार से बताया है। यदि आप को यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ social media platform (Facebook, Twitter, Instagram) पर शेयर जरूर करें एवं इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो freely comment करें।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.