Metaverse क्या है । What is new name of Facebook। Facebook का नया नाम क्या है। What's changed name of Facebook : Facebook ने Connect 2021 सम्मेलन में घोषणा की है कि अब फेसबुक नए नाम और new technology के साथ launch किया जाएगा जिसमे आप को एक अलग ही दुनियां का आभास होगा साथ ही कई बेहतरीन features भी मिलेंगे। Facebook CEO and founder Mark Zuckerberg ने इसके बारे में detail में explain किया है। Meta क्या है और ये भविष्य में किस तरह से काम करेगा इसका business and social modal क्या होगा, meta or Metaverse क्या है इसके बारे विस्तार से जानेंगे।
Metaverse क्या है - Facebook's New Name
इसके साथ ही आप को और भी नए अनुभव प्राप्त होंगे जो आप को अलग दुनिया का अनुभव करवाएंगे। Facebook का अब नया नाम meta or Metaverse है जिसमे सब कुछ अलग ही तरह का होने वाला है।
Metaverse New Features क्या है ?
फेसबुक ने अपने news blog post में बताया है कि "Metaverse मेटावर्स आज के ऑनलाइन सामाजिक अनुभवों के एक संकर की तरह महसूस करेगा, जिसे कभी-कभी तीन आयामों में विस्तारित किया जाता है या भौतिक दुनिया में प्रक्षेपित किया जाता है। जब आप एक साथ नहीं हो सकते तब भी यह आपको अन्य लोगों के साथ इमर्सिव अनुभव साझा करने देगा - और उन चीजों को एक साथ करें जो आप भौतिक दुनिया में नहीं कर सके। यह सामाजिक प्रौद्योगिकियों की एक लंबी कतार में अगला विकास है, और यह हमारी कंपनी के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहा है"।
इसके अनुसार आप को फेसबुक के नए नाम के साथ नए फीचर्स जैसे की आभासी व्यापार करना, shopping करना vertual currency में भुगतान करना और वास्तविक अनुभव देने वाले games खेलना इत्यादि भी फेसबुक meta में शामिल होंगे।
क्या होंगे Metaverse New Features
Metaverse में users को क्या नया मिलने वाला है इसके बारे में जानने के लिए आप बहुत उत्सुक होंगे, फेसबुक ने meta के साथ बेहतरीन प्रयोग करते हुए बिलकुल एक नई vertual दुनियां का अनुभव देने का प्रयास किया है।
Metaverse में आप को virtual reality जैसा experience देने के साथ ही business करने, घूमने, games खेलने के साथ साथ ऑनलाइन एक पूरी दुनियां का अनुभव देने का वादा किया है। जिस तरह से वास्तविक जीवन में चीजे काम करती है बिलकुल उसी तरह का अनुभव meta में होने वाला है। अब हम विस्तार से जानेंगे कि meta में क्या कुछ नया है।
Metaverse Virtual Reality
आभासी वास्तविकता आपको नई दुनिया और साझा अनुभवों का पता लगाने देती है। क्वेस्ट के साथ, भले ही आप बहुत दूर हों, आप मित्रों और परिवार के साथ मिलकर नए अनुभव खोज सकते हैं।
Horizon Workroom - Workspace You Will Get in Meta
Metaverse में आप को workrooms feature भी मिलता है जिसमे आप को बिल्कुल नया अनुभव मिलने वाला है। Meta में users भौतिक दूरी की परवाह किए बिना एक ही रूम में virtual meeting आयोजित कर सकते है जिसमे आपस में विभिन्न विषयों पर discussion कर सकते है।
यह आभासी वास्तविकता और वेब दोनों पर काम करता है और virtual reality के माध्यम से आपकी टीम की सहयोग करने, संचार करने और दूर से कनेक्ट करने की क्षमता में सुधार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है- चाहे वह विचार मंथन या व्हाइटबोर्ड के लिए एक साथ मिल रहा हो इत्यादि इसमें शामिल है।
इसके अलावा किसी दस्तावेज़ पर काम करना, अपडेट सुनना अपनी टीम से, बाहर घूमना हो या सामूहीकरण करना या बेहतर बातचीत करना सब virtual and real दोनों तरह से किया जा सकता है।
Augmented Reality
Facebook के new name meta or Metaverse के साथ आप को ये feature भी मिलने वाला है जिसमें फोटो और वीडियो के माध्यम से, Augmented reality आपको स्क्रीन के स्वाइप पर चंचल आभासी प्रभावों के साथ साझा अनुभवों को बढ़ाने देता है, जिससे आप उन लोगों के साथ खुद को व्यक्त कर सकते हैं जो सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। इसमें आप friends के साथ dinner and shopping भी कर सकते है।
Conclusion : यदि आप को meta क्या है और facebook new name का पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ social media platform (Facebook, Twitter, Instagram) पर शेयर जरूर करें एवं इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो freely comment करें।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.