SBI ATM Card or Debit Card Pin Generation online Procedure कैसे करें :यदि आप ने भी हाल ही में SBI Bank debit card लिया है तो यह article आप के लिए ही है। जब भी कोई बैंक खाता धारक डेबिट कार्ड के लिए आवेदन करता है तो उसे instantly debit card provide कर दिया जाता है लेकिन यह active नहीं होता है इसे activate करने के लिए आप को थोड़ा इंतजार करना पड़ता हैं।
एक बार जब आप का debit card (ATM Card) चालू हो जाता है तो आप को SMS से इसकी सूचना प्राप्त हो जाती है। यदि SBI debit card activate by SMS नहीं हुआ तो आप registered Mobile number के माध्यम से सक्रिय कर सकते हैं। लेकिन अभी आप का डेबिट कार्ड सिर्फ activate हुआ है। अब आप का सब से जरूरी काम होता है Green PIN प्राप्त करना। यहां पर आप को विशेष रूप से एसबीआई (SBI BANK) बैंक Debit card green PIN generate कैसे करें इसके बारे में जानकारी प्रदान कर रहे है।
SBI Debit card PIN generate करने के वे 4 methods कौन कौन से है इसके बारे में यहां पर detail में explain कर रहा हूं। इनमें से किसी भी method के माध्यम से आप अपने एसबीआई बैंक डेबिट कार्ड सिक्योरिटी pin number आसानी से create कर सकते है तो चलिए सब से पहले 4 ways to generate SBI debit card pin online के बारे में जान लेते हैं।
- SBI Debit Card PIN generation through internet banking
- State Bank of India debit card pin generate by SMS
- You you can generate State Bank of India debit card pin through ATM machine
- State Bank of India users can generate there SBI debit card pin through IVRs (by mobile) customer care.
SBI Debit Card PIN generation through internet banking कैसे करें
Net banking के द्वारा SBI Debit Card PIN generation के लिए आप के पास android phone और इंटरनेट connection के साथ ही फोन में क्रोम ब्राउजर होना जरूरी है। Detailed procedure to generate State Bank of India debit card pin के लिए नीचे दिए जा रहे steps को ध्यान से देखे और फॉलो करें।
- सबसे पहले ऑनलाइन www.onlinesbi.com वेबसाइट पर विजिट करें और अपने user ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- इसके बाद e-services पर क्लिक करें और ATM card services पर click करे।
- यहां पर ATM PIN Services नाम से option मिलेगा उस पर click करने के बाद आप के पास 2 विकल्प होंगे, पहला: OTP (one time password), दूसरा: profile password, ATM PIN generation के लिए दोनों में से कोई एक विकल्प चुनिए।
- इसके बाद OTP के माध्यम से आप के registered Mobile number पर 4 अंको का एक कोड आएगा।
- Required column में code enter करें।select savings account जिससे ATM linked है, इसके बाद 'Continue' पर क्लिक करे, ATM card select करें, इसके बाद new PIN के प्रथम 2 digit enter करें, अंत के 2 digit registered mobile number via SMS भेज दिए जायेंगे।
- आप के दो digit चुने है और 2 आप registered mobile number पर एसएमएस के द्वारा प्राप्त हुए है, इसके साथ ही 'Submit' पर क्लिक करने के बाद SBI ATM PIN successfully generate हो चुका है।
SBI ATM Card Pin Generate by SMS
SBI Debit Card Pin Generate by SMS करने के लिए आप नीचे दिए जा रहे step by step instructions को अपनाएं।
- SBI Debit Card Pin by SMS generate करने के लिए अपने registered mobile number से एक SMS भेजे, इसके लिए टाइप करे "PIN (ATM card के last 4 digit type करें) इसके बाद अपने एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर के last 4 digit type करें और 567676 पर send कर दें।
- इसके बाद आप के registered Mobile number पर एक OTP आयेगा जो 2 दिन का valid रहेगा।
- अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम मशीन से इस OTP के माध्यम से new PIN generate कर सकते हैं।
SBI Debit Card New PIN generate through ATM machine
आप सीधे SBI debit card pin ATM से भी generate कर सकते है इसके लिए आपको नजदीकी एसबीआई एटीएम मशीन एवं एटीएम कार्ड के साथ जाना होगा। नीचे दिए जा रहे instructions को ध्यान पूर्वक follow करें।
- अपने नजदीकी SBI ATM पर विजिट करें।
- अपना कार्ड insert करें और screen पर दिखाई दे रहे PIN Generation option पर क्लिक करें।
- अपना अकाउंट नंबर टाइप करें। "Confirm" कर क्लिक करें।
- अब आपके Registered mobile number पर एक OTP आएगा। ATM में required field में ओटीपी दर्ज करें।
- इसके बाद आप एसबीआई डेबिट कार्ड के लिए New PIN Generate कर सकते हैं। जहां अपना New PIN number नंबर दर्ज करें एवं confirm पर click करें।
SBI ATM card PIN generate by Customer care (Mobile Phone) से कैसे करें
यदि आपके पास online banking का माध्यम उपलब्ध नहीं है तो भी आप SBI ATM Card Pin Generate कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप previous SBI ATM PIN number भूल गए हैं तो भी नीचे दिए जा रहे steps below को follow करें। ATM PIN via customer care से प्राप्त करने के लिए अपने registered mobile number से toll-free number 1800 112 211 या 1800 425 3800 डायल करें। जब आप ये procedure अपना रहे हो तब आप के पास अपना account number और ATM card होना चाहिए जो verification के लिए चाहिए होगा।
- टोल फ्री नम्बर पर कॉल कनेक्ट होने के बाद अपनी भाषा चुने और एटीएम/डेबिट कार्ड services के लिए 2 दबाएं।
- उसके बाद PIN generate करने के लिए 1 दबाएं।
- यदि आप अपने registered mobile number से कॉल कर रहे हैं तो फिर से 1 दबाएं अथवा customer care representative से बात करने के लिए 2 दबाएं।
- इसके बाद कॉल पर बताए जा रहे instructions को follow करें और एसबीआई बैंक डेबिट कार्ड पिन नंबर जनरेट करे।
Security information Related to SBI ATM Card PIN Generation
- अपना एसबीआई डेबिट कार्ड secret PIN किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ साझा ना करें।
- बैंक से आपको कभी भी डेबिट कार्ड पिन के लिए कॉल नहीं किया जाएगा यदि आपके पास इस प्रकार का कोई कॉल आता है जिसमें आप से डेबिट कार्ड पिन या डेबिट कार्ड नंबर मांगे जाते हैं तो इस तरह के को कॉल को अवॉइड करें एवं इसकी शिकायत एसबीआई फ्री टोल नंबर पर करें।
- अपना एसबीआई डेबिट कार्ड पिन नंबर कार्ड के ऊपर कहीं भी ना लिखें।
- Online shopping करते समय debit card से भुगतान करते समय ध्यान पूर्वक उपयोग करें।
- फर्जी वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर किसी भी प्रकार के ऑनलाइन शॉपिंग करने से बचें।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.