SBI ATM card block online : दोस्तों, जिसके पास बैंक अकाउंट होता है वह ज्यादातर लेन देन Debit Card या credit card से ही करता है लेकिन कई बार accidentaly कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है तो ऐसी स्थिति मे एटीएम कार्ड/क्रेडिट कार्ड को block करना सब से जरूरी काम होता है अन्यथा वित्तीय नुकसान हो सकता है लेकिन जानकारी के अभाव में कुछ यूजर्स ऐसा नहीं कर पाते है। इस पोस्ट में SBI ATM card block By SMS से कैसे करें इसके बारे में बताने वाला हु साथ ही आप SBI ATM Card block customer care number से भी discontinue करवा सकते हैं। SBI card block करने की प्रक्रिया सरल है यदि आप का एसबीआई एटीएम कार्ड खो गया है इसलिए पोस्ट को अंत पढ़े और follow करे।
दोस्तों जमाना तकनीकी रूप से बहुत तेजी से बदल रहा है और आज वित्तीय लेनदेन से संबंधित सभी काम इंटरनेट से ही संपन्न हो रहे हैं। यदि आपके पास बैंक का अकाउंट है जो आपने एटीएम कार्ड का उपयोग जरूर किया होगा या वर्तमान में कर रहे हैं।
एटीएम कार्ड से पैसे निकालना लंबे समय से चला आ रहा तरीका है लेकिन यदि एटीएम कार्ड खो जाएगा चोरी हो जाए तो ऐसी स्थिति में हम SBI YONO lite App के द्वारा एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं इसके अलावा customer care representative के माध्यम से भी debit card block करवा सकते हैं।
How to Block SBI ATM/Debit Card Online In Hindi एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें
यदि आप भी एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग कर रहे हैं और हाल ही में आपका कार्ड खो गया है या चोरी हो गया है तो आपको ऐसी स्थिति में अपने एटीएम कार्ड को तुरंत ब्लॉक करवाना चाहिए ताकि वित्तीय जोखिम से बचा जा सके। यहां पर मैं आपको एसबीआई बैंक के एटीएम कार्ड को कैसे ब्लॉक करते हैं इसके बारे में 34 मेथड्स बता रहा हूं जिनको फॉलो करते हुए आप एसबीआई डेबिट कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं।
यदि आप एसबीआई डेबिट कार्ड के एटीएम कार्ड का उपयोग कर रहे हैं और आपका कार्ड खो गया है तो आपको ऐसे जल्दी से जल्दी ब्लॉक करवाना चाहिए क्योंकि आजकल बहुत ज्यादा ऑनलाइन फ्रॉड हो रहे हैं इससे बचने के लिए यह सबसे सुरक्षित तरीका है कि यदि आपका कार्ड खो जाए या चोरी हो जाए तो आप इसे ऑनलाइन एसएमएस के द्वारा या इंटरनेट से भी ब्लॉक करवा सकते हैं लेकिन मुख्य रूप से इसके 4 तरीके हैं जिससे आप एसबीआई डेबिट कार्ड इंसटैंटली 2 मिनट में ब्लॉक करवा सकते हैं तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
एसबीआई डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाने के 4 methods निम्नलिखित है।
- SMS : अपने फोन से simple सा SMS send कर एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं
- Customer care Executive : एसबीआई बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं।
- Internet Banking : इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते हुए एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं।
- SBI YONO App For Blocking एसबीआई एटीएम : एसबीआई बैंक की ऑफिशियल YONO एप्लीकेशन का उपयोग कर के एटीएम कार्ड उपयोग कर सकते हैं।
जानिए SBI ATM/Debit Card SMS से Block कैसे करें
SMS के द्वारा SBI ATM card को ब्लॉक करना काफी आसान है और यह काम एक SMS के द्वारा ही हो जाता है यह तरीका उनके लिए भी काफी उपयोगी हो सकता है जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है।
अभी आप नहीं जानते हैं कि SMS के द्वारा SBI ATM card block कैसे करें तो इस पोस्ट में दिया जा रहे स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें। हम आपको debit card block करने से संबंधित दो नंबर बता रहा हूं जिस पर रजिस्टर्ड मोबाइल के द्वारा एसएमएस भेजकर डेबिट कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
- आप किसी भी स्मार्टफोन नया मोबाइल से एसएमएस भेज सकते हैं और अपना SBI debit card block करवा सकते हैं इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास स्मार्टफोन की हो।
- सबसे पहले अपने फोन पर मैसेज बॉक्स में जाए। SMS box मैं टाइप करें BLOCK <last 4 digits of card> और इसे 567676 number पर send कर दें।
- उदाहरण के लिए नीचे दिया गया स्क्रीनशॉट देख सकते हैं।
- उसके बाद आपको बैंक की तरफ से confirmation SMS प्राप्त हो जाएगा जिसमें कार्ड के ब्लॉक होने की सूचना होगी।
IVRs या customer care representative के माध्यम से एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे
एसबीआई डेबिट कार्ड/ एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने का यह दूसरा तरीका भी बहुत उपयोगी साबित हो सकता है और यह काफी सरल है इसमें आपको भारतीय स्टेट बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करना है और इसके बाद कस्टमर केयर रिप्रेजेंटेटिव से बात कर अपने कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक टोल फ्री नंबर 18004253800 या 1800112211 पर कॉल करें एवं कस्टमर केयर अधिकारी से बात कर अपना एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाएं।
How to block SBI ATM/Debit Card through internet banking
इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा एसबीआई एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना भी काफी सरल है लेकिन इसके लिए आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए एवं इसमें इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए साथी क्रोम ब्राउजर होना चाहिए जिसके द्वारा आप आसानी से इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा एसबीआई एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
- सबसे पहले SBI official website onlinesbi.com पर विजिट करें एवं User ID Password के द्वारा login करें।
- ऊपर की तरफ में Menu Icon पर क्लिक करें एवं e-services option पर क्लिक करके ATM card Services को सेलेक्ट करें।
- ATM card block option को select करें।
- यहां आप वह अकाउंट सेलेक्ट करें जिससे संबंधित एटीएम कार्ड है और आप उसे ब्लॉक करना चाहते हैं। इसके बाद कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Account number select करने के बाद उससे संबंधित ATM card number भी दिखाई देगा।
- यहां एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का रीजन सेलेक्ट करें एवं सबमिट पर क्लिक कर दें।
- यहां पर आपको पूरी डिटेल्स दिखाई देंगे सभी जानकारियां अच्छी तरह से क्रॉस चेक करें एवं सही होने पर कंफर्म करके सबमिट कर दें।
- इसके बाद आपके registered mobile number पर OTP आएगा जिसको आप Next Window में enter करें एवं सबमिट कर दें।
- अब आपके ATM card block request send हो चुकी है इसके कुछ ही मिनट बाद आपका एटीएम पूरी तरीके से ब्लॉक हो जाएगा जिसका कंफर्मेशन मैसेज आपके मोबाइल पर सेंड होगा एवं ऑनलाइन भी कंफर्मेशन चेक कर सकते हैं।
Procedure of SBI ATM/Debit Card Blocking by Yono SBI App
यदि आप SBI YONO App Use करते हैं तो इसकी मदद से आसानी से Debit Card को Block कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए जा रहे Instructions को ध्यान पूर्वक Follow करना है जिसके बाद SBI ATM card block होने का confirmation message आ जाएगा।
- यदि आपके पास पहले से SBI YONO App Phone में Installed है तो Open करें अन्यथा Google Play Store or iOS Store Download कर Install करें एवम registration करें।
- Username and password के द्वारा SBI YONO App में login करे।
- SBI YONO App Dashboard Open हो जाने के बाद नीचे की तरफ Right bottom Corner में Services Option मिलेगा उस पर click करें।
- Debit card Hotlisting ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां पर आप अपना Debit Card select करें और Account select करें, इसके बाद Reason choose करें और Submit पर क्लिक करें।
- सभी जानकारियां जो आप ने Fill up की है उनको एक बार पुनः सत्यापित कर लें एवम् Confirm Option पर क्लिक करें।
- अब आप को अपने registered Mobile number पर 4 अंको का OTP प्राप्त होगा उसके required field में दर्ज करें एवम् Submit कर दें।
- यदि आप ने required details सही दर्ज की है तो next few hours में आप का SBI debit card block हो जायेगा एवम् Bank की तरफ से Disabling का message आ जायेगा।
यदि आप का SBI ATM Card गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है तो आपको ऊपर एटीएम कार्ड ब्लॉक करने से संबंधित बताए गए methods को follow करते हुए तुरंत ATM Card को block करवाना चाहिए जिस से आप आर्थिक नुकसान से बच सकते है।
SBI ATM card Block FAQs
Question 1. SBI ATM Card Block करने का टोल फ्री नंबर कौनसा है ?
Answer- एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का toll free number 1800–11–22–11 या 1800–425–3800 है जिस पर call करने के बाद तुरंत डेबिट कार्ड ब्लॉक कर दिया जायेगा।
Question 2. एसबीआई डेबिट कार्ड ब्लॉक करने का सब से आसान तरीका कौनसा है ?
Answer - सबसे आसान तरीका है यह है कि अपने registered Mobile number से Block <Last Four digits of ATM Card> send to 567676 SMS भेज दे।
Question 3. क्या एसबीआई एटीएम कार्ड YONO App से block करने के लिए registration अनिवार्य है ?
Answer - यदि आप ने एसबीआई yono app पर registration नहीं किया है तो आप कर सकते है लेकिन without registration SBI ATM card block नहीं कर सकते।
Conclusion : यदि आप को यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ social media platform (Facebook, Twitter, Instagram) पर शेयर जरूर करें एवं इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो freely comment करें।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.