यदि आपको short video or Reels बनाने का शौक है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है इसमें मैं आपको बताऊंगा कि Instagram Subscription क्या है और यह किस तरह से ऑनलाइन पैसे कमाने का में Help कर सकता है इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े जिसमें आपको जानने को मिलेगा कि इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन Feature क्या है इसका Use कैसे करें एवं Instagram subscription requirements & eligibility criteria क्या क्या है।
दोस्तों, मेटा (फेसबुक का नया नाम) के अधिकार क्षेत्र के कंपनी इंस्टाग्राम एप के द्वारा अब मोनेटाइजेशन की सुविधा भी मिलने वाली है इंस्टाग्राम के द्वारा इसको सब्सक्रिप्शन नाम दिया गया है। यदि इस फीचर की तुलना की जाए तो आप Twitter Super Follow से कर सकते हैं जिसमें Follow करने के लिए pay करना होता है ठीक इसी तरह इंस्टाग्राम में भी क्रिएटर्स के द्वारा जो कंटेंट बनाए जाएंगे उनको देखने के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना होगा ।
यूट्यूब पर भी Premium content देखने के लिए शुल्क अदा करना होता है इसी तर्ज पर Content Creators को बढ़ावा देने के लिए इंस्टाग्राम के द्वारा सब्सक्रिप्शन फीचर लॉन्च किया गया है इसके द्वारा क्रिएटर्स अपने कंटेंट को premium subscription के लिए upload कर सकते हैं इसके बाद अन्य यूजर जो क्रिएटर के प्रीमियम कंटेंट को देखना चाहेगा उसको monthly कुछ धनराशि व्यय करनी होगी।
What is Instagram Subscription Feature क्या है ?
दोस्तों जैसा की मैने अभी बताया है Instagram Subscription Feature एक monetization program है जिसके माध्यम से निर्माता (creators) सीधे users से कमाई कर सकते है। उदाहरण के लिए यदि आप किसी ऐसे निर्माता का content देखना चाहते हैं जिसने अपने content को Instagram Subscription के तहत मुद्रीकरण किया है, तो वह content देखने के लिए आप को प्रति माह या प्रतिवर्ष का subscription लेना होगा।
अब की जानकारी के अनुसार अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों में फेसबुक ने Google Play Store और Apple Application Store में इंस्टाग्राम एप लिस्टिंग में खरीददारी के विकल्प को जोड़ा है इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन फीचर जल्द ही दुनिया के सभी देशों में लांच होने वाला है।
Instagram Subscription Feature Eligible Criteria or Pre Requirements
फिलहाल इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इतना तो हम जानते हैं कि जितने ज्यादा Instagram ID पर followers उतना ही फायदा होने वाला है। फिर भी निम्नलिखित Pre-Requirements हो सकती है।
- आप के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कम से कम 10,000 followers होने चाहिए।
- न्यूनतम 5 Active Video होने चाहिए।
- Video engagement rate शानदार होना चाहिए।
- Instagram ID पर पहले से कॉपीराइट्स के उल्लंघन का मामला नहीं होना चाहिए यदि ऐसा है तो आपको कॉपीराइट उल्लंघन वाले videos डिलीट करने होंगे।
- इंस्टाग्राम आईडी पर अपना वास्तविक नाम एवं मोबाइल नंबर ईमेल ऐड्रेस होने चाहिए।
- इंस्टाग्राम द्वारा तय किए गए नियमों एवं गाइडलाइन का पालन करना चाहिए तभी आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फीचर मिल सकता है।
Instagram Premium Plan Details
इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन फीचर को 1 नवंबर 2021 को अपडेट किया गया था इस अपडेट के तहत इंस्टाग्राम द्वारा In -App Purchase में सब्सक्रिप्शन के लिए मासिक शुल्क के रूप में ₹89 एवं ₹449 सदस्यता चार्ज लिस्ट किया गया है।
यह तो तय है कि अब इंस्टाग्राम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फीचर के तहत क्रिएटर्स को बढ़ावा देना चाहता है जिसके बाद क्रिएटर्स को भी extra पैसे कमाने का मौका मिलने वाला है इसके लिए जो यूजर प्रीमियम कंटेंट देखना चाहते हैं उनको मासिक सदस्यता शुल्क अदा करना होगा।
How to Enroll in to Instagram Premium Subscription
इंस्टाग्राम के Premium Subscription के तहत Creators के रूप में अपने आप को साबित करने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी इसके लिए नीचे दिए गए Tips को Follow कर सकते हैं।
- इंस्टाग्राम के प्रीमियम प्लान में as a Creator Enroll होने के लिए आपको नियमित रूप से इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट पब्लिश करते रहना होगा।
- यूजर इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए वीडियो पोस्ट करते रहे।
- Attractive Images Post करें।
- Video Engagement का महत्वपूर्ण माध्यम होता है अतः informative videos को ज्यादा से ज्यादा post करे।
- अन्य सोशल मीडिया platforms के द्वारा fans को Instagram पर move करवाएं।
इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन से ज्यादा कमाई कैसे करे
Bonus Tips
Conclusion : यदि आप को Instagram Subscription Feature पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ social media platform (Facebook, Twitter, Instagram) पर शेयर जरूर करें एवं इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो freely comment करें।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.