Null file क्या है यह कैसे काम करता है इसके नुकसान क्या होते है, हाल ही के दिनों में ये इतना popular topic क्यों है Null File Open कैसे करें, computer or smartphone devices के लिए कितना harmfull है इन सभी सवालों को इस पोस्ट में पूरी तरह समझने की कोशिश करेंगे साथ ही महत्वपूर्ण Tips भी साझा करने वाला हूं तो post को अंत तक पढ़े।
एक file जिसका extension .null है जो कि एक encrypted File होती है इसमें null virus होता है। यदि हम इसको एक उदाहरण के द्वारा समझे तो यह ransomware mallware का ही रूप है। ज्ञात हो कि यह virus अगस्त 2017 में चर्चा का विषय रहा है जिसके कारण दुनियाभर में काफी नुकसान हुआ था। यह virus AES-256 algorithm से encrypted होता है जिसको .null extension बदल कर open नहीं कर सकते हैं।
What is .null File क्या होती है ?
जैसा कि मैंने कहा है यह एक digital virus होता है और यह computer or smartphone को नुकसान पहुंचा सकता है।सरल भाषा में कहूं तो Null एक्सटेंशन malware एक रूप है जिसको cybercriminals के द्वारा उपयोग में लिया जाता है।इसमें होता ये है कि cybercriminals के द्वारा computer या मोबाईल का पूरा control access कर लिया जाता है और user का कंट्रोल हट जाता है जिसके बाद user को access देने के बदले में फिरौती वसूली जाती है।
यह सब करना इतना आसान नहीं है इसके लिए पहले cybercriminals यूजर को कंप्यूटर या मोबाइल में ईमेल के माध्यम से कोई फाइल भेजते हैं जिसमें attachment के रूप में यह वायरस होता है और इस पर क्लिक होते ही यह वायरस कंप्यूटर या स्मार्ट फोन में automatically install हो जाता है जिसके बाद यूजर का कंट्रोल नहीं रहता है यह फाइल attachments में JavaScript .JS files या .DOCX files extension हो सकता है जो दिखने में तो साधारण लगता है लेकिन वास्तव में यह Null virus होता है, हालांकि यह जरूरी नहीं है कि हर .js या .docx extension वाली files virus ही हो। यहां पर उदाहरण के द्वारा बताने की कोशिश की है।
जब ransomware किसी user के computer में run होता है तो यह files को encrypts कर देता है और .null extension file के end में add कर देता है। जिस से files open नहीं होती है और computer पर control भी नहीं रहता है। जिन files को निशाना बनाया जाता है वो ज्यादातर documents, images, videos, और backup files होती है जिनके last में .DOCX, .JPG, .MP4, और .DB extension होता है।
इस mallware की वजह से एक pop-up window Open होता है जिसके साथ कई tabs open होते है जिसमें user को instructions दिए हुए होते है कि files को access कैसे करें। मुख्य रूप इसमें जोर दिया जाता है कि यूजर को file एक्सेस करने के लिए बिटकॉइन में रुपए pay करने होंगे उसके बाद ही यूजर को एक्सेस दिया जाएगा।
Windows में .Null files Open कैसे होती है
Computer में जब किसी फाइल को open करते हैं तो double click करने के बाद window File को examine करता है उसके बाद file के साथ कौन सा extension लगा हुआ है उसी के अनुसार associate program के द्वारा file open होती है। यदि कोई ऐसा extension लगा हुआ है जिसको open करने के लिए सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में नहीं है तो नीचे दिया हुआ error रहता है।
NULL file को इस तरह से design किया हुआ होता है कि वो computer या मोबाइल में open नहीं होती है। यह एक error होता है जो computer program के द्वारा access नहीं होता है।
Windows में.Null File Open कैसे करें
Computer में .Null File Open करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow कर सकते हैं यदि कोई error आ रहा है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- जिस .Null File को Open उस पर डबल क्लिक करें।
- यदि .Null File Open नहीं होती है और आपको Windows can't open a file" error show होता है तो कोई Application try करनी चाहिए जो इस फाइल को ओपन कर सके।
- यदि आपको इस प्रकार के किसी एप्लीकेशन की जानकारी है तो इनस्टॉल करें एवं इसके द्वारा null file open करें।
- यदि null file को open करने के लिए किसी भी एप्लीकेशन की जानकारी नहीं है तो गूगल करें या विकिपीडिया पर इसके बारे में जानकारी पढ़ें।
- यदि google में null file opener application मिल जाती हैं तो इसकी मदद से file open कर सकते हैं।
How to Open Null File in Android
यदि आपने अपने android device में Null File को download किया है और उसको ओपन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को ध्यानपूर्वक follow करें।
- अपने एंड्रॉयड फोन के "File manager" App में जाएं और null file को search करे जिसको open करना चाहते है।
- यदि आप ने Null File को download किया है तो "Download" File में जाएं और Null पर क्लिक करें।
- यदि आपका एंड्राइड डिवाइस इस फाइल को support करता है तो file अपने आप ही open हो जाएगी।
- यदि फाइल ओपन नहीं होती है तो अपने एंड्रॉयड फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाएं और नल लिखकर सर्च करें इसके बाद एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और फाइल को ओपन करें।
- यदि Null File एंड्रॉयड डिवाइस को सपोर्ट नहीं करती है तो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम या आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए गूगल में सर्च करें और एप्लीकेशन इंस्टॉल करके कंप्यूटर में फाइल को ओपन करें।
- यह भी हो सकता है कि जो File आपने डाउनलोड की है वह outdated है जिसकी वजह से एंड्रॉयड डिवाइस को सपोर्ट नहीं करती है।
NULL File Mac OS में Open कैसे करें
- अपने iPhone के "File manager" App में जाएं और null file को search करे जिसको open करना चाहते है।
- यदि आप ने Null File को download किया है तो "Download" File में जाएं और Null पर क्लिक करें।
- यदि आपका एंड्राइड डिवाइस इस फाइल को support करता है तो file अपने आप ही open हो जाएगी, अन्यथा आप को "There is no application set to open the file" ये error आयेगा।
- यदि फाइल ओपन नहीं होती है तो अपने iOS Store में जाएं और Null File Opener search करें इसके बाद एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और फाइल को ओपन करें।
- यदि Null File iOS Device को support नहीं करती है तो iOS Operating System के लिए गूगल में सर्च करें और Application Install करके कंप्यूटर में फाइल को Open करें।
- यह भी हो सकता है कि जो पहले आपने डाउनलोड की है वह outdated है जिसकी वजह से iOS Device को सपोर्ट नहीं करती है।
iPhone और iPad में .Null File Access कैसे करें
- अपने iPhone or iPad device में Files App को Open करे।
- अब Downloads folder पर click करें।
- यहां पर आप को download की हुई files मिल जायेगी। यहा NULL file को open करने के लिए क्लिक करें।
- यदि इस file को open करने से संबंधित application smartphone में है तो automatically File Open हो जाएगी।
- यदि आप के iOS Device में पहले से कोई ऐसी app नहीं है को इस तरह की file को access कर सके तो आप को Apple app store से "NULL FileViewer" App download करना है इसके बाद file को Open करे।
Conclusion : यदि आप को यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ social media platform (Facebook, Twitter, Instagram) पर शेयर जरूर करें एवं इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो freely comment करें।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.