{ SBI } Profile Password Reset In Hindi, Forgot SBI Profile Password Reset कैसे करें : इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप एसबीआई अकाउंट का Password Reset कर सकते हैं। State Bank of India अपने ग्राहकों को ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है जिसके लिए आपको भारतीय स्टेट बैंक के online portal पर sign up करने के बाद Username ID और Password दिया जाता है कई बार Users अपने एसबीआई अकाउंट के पासवर्ड भूल जाते हैं इस को रिसेट कैसे करना है उसके बारे में जानकारी नहीं होती है इसलिए इस पोस्ट में आपको एसबीआई अकाउंट Profile पासवर्ड कैसे Reset करें इसके बारे में पूरी जानकारी हिंदी में दी जा रही है।
इस पोस्ट में मैं आपको SBI Profile Login password Reset की जानकारी हिंदी में दे रहा हूं इसलिए ध्यान पूर्वक इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े इसके बाद यदि आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
एसबीआई प्रोफाइल पासवर्ड वह होता है जो आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग सेवा का उपयोग करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के वेब पोर्टल पर sign up करते हैं उसके बाद आपका ऑनलाइन प्रोफाइल बन जाता है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं यदि आप इस ऑनलाइन प्रोफाइल का पासवर्ड भूल जाते हैं तब आप इस पोस्ट में दी गई जानकारी के द्वारा पासवर्ड आसानी से रिसेट कर सकते हैं।What is SBI Profile Password क्या है?
जहां मैं आपको 2 चीजें clear कर देना चाहता हूं वह यह है कि SBI Profile Password क्या होता है और Login password क्या होता है इन दोनों का अंतर समझना जरूरी है।
- SBI Profile Password : एसबीआई प्रोफाइल पासवर्ड वह होता है जो आप नेट बैंकिंग use करने के लिए sign up करने के बाद online transactions करने के लिए generate करते हैं यह पासवर्ड आपको हमेशा याद रखना होता है। इस पोस्ट में आप को प्रोफाइल पासवर्ड reset करने के बारे में जानकारी दी गई है।
- SBI Login Password : इस पासवर्ड की मदद से एसबीआई के ऑफिशियल ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट पर login करते हैं यह पासवर्ड कई बार बोलने पर काफी दिक्कत होती है।
Forgot SBI Profile Password Here is how you can Reset
SBI नेट बैंकिंग ऑनलाइन Transaction पासवर्ड भूल गए हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार रिसेट कर सकते हैं इसलिए ध्यान पूर्वक दिए गए निर्देशों को पढ़ें।
- सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट onlinesbi.com पर जाएं और अपने Username ID और Password के द्वारा login करें।
- Right side top में My Account & Profile option पर क्लिक करें।
- यहां Profile option पर क्लिक करें।
- अब आप My Profile option पर जाएं।
- अब आप के सामने SBI profile Login page open हो जायेगा, यहां पर आप को Forgot Profile Password पर क्लिक करना है।
- यहां आप के सामने 2 विकल्प होंगे जिसमें Hint Question और Hint Answer select करने होंगे, ये दोनो option आपने Profile Password generate करते समय fill किए थे, यदि आप को याद है तो वही select करें और Submit पर क्लिक कर दें।
- अब आप के सामने New Page Open होगा जिसमें आप को दोबारा से New Password generate करने है और साथ में Hint Question और Hint Answer का भी option मिलेगा जो अपनी पसंद के अनुसार भरें और Submit कर दें।
- Congratulations आपने successfully Profile Password Reset कर दिया है।
Are you Forgot Hint Question & Answer ?
दोस्तों Hint Question और Answer हमेशा से ही ऐसा रखना चाहिए जो आपको याद रहे एवं कोई अन्य व्यक्ति अंदाजा ना लगा सके लेकिन कई बार भूलने की वजह से समस्या हो जाती है।
अभी-अभी एसबीआई प्रोफाइल Hint Question Answer भूल गए हैं तो आपको एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा एवं अपने बैंक शाखा में जाकर सबमिट करवाना होगा। यह form kaise download करना है इसके लिए नीचे दिए गए निर्देशों को पढ़ें।
How to Download SBI Profile Password Reset Form कैसे करें
SBI Profile Password Reset Form download करने के लिए नीचे दिए steps को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवम् follow करें।
- यदि आप Hint Question & Answer भूल गए हैं तो Forgot Profile Password वाले page में नीचे दिए गए 'Please Click Here' Option पर क्लिक करे।
- अब एक form pop-up के रूप screen पर open होगा जिसमें आप को अपना नाम और बैंक branch code fill करना है और Submit कर देना है।
- अपने computer में pop-up window open रखे।
- अब आप के सामने एक form screen पर दिखाई देगा, इसको download करें।
- Screen पर दिखाई दे रहे Reference Number को Note कर लें क्यो कि form में इसकी जानकारी देनी होगी।
- Finally आप के पास अभी जानकारी होनी चाहिए एवम् फॉर्म भरें और बैंक branch office में जमा करवा दें।
SBI Profile Password Reset Form कैसे डाउनलोड करें
यदि आप एसबीआई प्रोफाइल पासवर्ड reset करने के लिए form PDF format में direct link द्वारा download करना चाहते हैं तो नीचे button पर क्लिक करें।
Read more Articles
- SBI ATM card PIN Online कैसे Generate kare
- SBI Debit Card Block Process in Hindi
- IFSC Code क्या होता है IFSC Code कैसे पता करें
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.