इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट : नमस्कार दोस्तों, मैंने अपने पिछले post में बताया था की Instagram subscription feature क्या है और इसकी मदद से Video Creator कैसे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है यदि आप ने यह पोस्ट नहीं पढ़ा है तो जरूर पढ़े। अब हम बात करेंगे आज के पोस्ट के बारे में जिसका मुख्य विषय है Instagram Account Delete permanently Direct Link to इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे।
यदि आप भी Insta ID हमेशा के लिए Delete करना चाहते है तो और आप को इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है तो इस पोस्ट में मैं आप को इसी के बारे में विस्तार से बताने वाला हु जिसको follow करते हुए आप आसानी से अपना इंस्टाग्राम आईडी डिलीट कर सकेंगे। लेकिन साथ ही ये बात भी ध्यान रखनी हैकि आप अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल क्यों मिटाना चाहते है क्यों कि एक बार Instagram Account permanently Delete कर दिया तो इसको वापस access नहीं कर सकेंगे।
दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि इंस्टाग्राम सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है यहां पर व्यापार से लेकर लोकप्रियता हासिल करने तक सभी प्रकार के लोग इसका उपयोग करते हैं जिनकी संख्या करोड़ों में है यदि आप भी इंस्टाग्राम का उपयोग इस तरह से कर रहे हैं जिससे आपको लग रहा है कि आप अपना समय व्यर्थ गंवा रहे हैं और अपना Instagram ID forever Delete करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। यहां पर दो तरीके बता रहा हूं जिससे आप Instagram Account permanently Deactivate or disable कर सकते हैं और दूसरा तरीका permanently Instagram Account Delete करने का है।
दोस्तों यदि आपको लग रहा है कि आप इंस्टाग्राम के वजह से अपना कीमती समय व्यर्थ गंवा रहे हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए एक आसान सा तरीका है कि अब आप अपना Instagram profile Disable or Deactivate कर दें जिससे यह होगा कि आप इसको भविष्य में लॉग इन करने पर वापस एक्सेस कर सकते हैं।
- इंस्टाग्राम से वीडियो कैसे डाउनलोड करे
- इंस्टाग्राम पर last seen कैसे Hide करें
- InstaPro Apk Download Latest Version 9.80
दूसरा तरीका यह है कि इंस्टाग्राम अकाउंट को permanently Delete कर दिया जाए और इसमें यह होगा कि एक बार जब आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर देते हैं तो 15 दिन के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है और इसको वापस एक्सेस नहीं किया जा सकता है। दोस्तों यहां तक आप समझ गए होंगे कि जिन दो तरीकों के बारे में यहां पर बता रहा हूं उसमें आपको कौन सा तरीका चुनना है।
तो सबसे पहले आप इस बात का चयन करें कि Instagram Account permanently Delete करना है या temporary इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट करना है यह आप पर निर्भर करता है कि आप permanently Instagram Account Delete कैसे करें इसके बारे में जानने को उत्सुक हैं या इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डीएक्टिवेट कैसे करें इसके बारे में जानना है यहां पर मैं दोनों ही तरीके बता रहा हूं।
Instagram Account Delete Permanently कैसे करें
दोस्तों यहाँ पर मैं यह मान लेता हूँ कि आप अपना Instagram Account Permanently delete करना चाहते है तो इसके लिए आप को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है आप निचे दिए जा रहे steps को follow करते हुए यह आसानी से कर सकते है फिर भी यदि कोई समस्या आये तो comment के द्वारा पूछ सकते है तो चलिए जानते है Permanently Instagram Account delete kese karte है।
ध्यान दें इंस्टाग्राम आईडी डिलीट करने के लिए आप मोबाइल या कंप्यूटर दोनों
में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इंस्टाग्राम आईडी डिलीट
करने के लिए आपको ब्राउज़र का उपयोग करना होगा।
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउज़र को ओपन करें यहां पर मैं आपको सलाह दूंगा कि आप Chrome या Mozilla Firefox ब्राउजर दोनों में से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं।
- इसके बाद अपने ईमेल आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा अकाउंट लॉगिन करे।
- यदि आप Direct link देखना चाहते हैं तो Delete Your Account Page को ओपन करें एवं इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें इसके बाद Profile Delete करने का पेज डायरेक्ट खुल जाएगा।
- यहां पर आपको कारण का चयन करना है कि आप किस वजह से अपना इंस्टाग्राम
अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं select करने के पश्चात submit पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात आपको पुष्टि करनी होगी कि यह आपका अकाउंट है इसके लिए अपना
पासवर्ड एक बार पुनः दर्ज करवाएं और सबमिट कर दें जब आप इंस्टाग्राम आईडी का
पासवर्ड एक बार एंटर कर देते हैं तब आपके सामने Permanently Delete Your Account का ऑप्शन दिखाई देता है।
- यहां पर एक बार आप पुनः विचार कर सकते हैं कि अपना अकाउंट परमानेंटली डिलीट
करना है इसके पश्चात Permanently Delete my Account ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब
आपका इंस्टाग्राम अकाउंट है हमेशा के लिए बंद हो जाएगा यहां पर ध्यान देने
वाली बात यह है कि यह 15 दिन के बाद इंस्टाग्राम सर्वर से हटाया जाएगा यदि
आप इन 15 दिनों में पुनः लॉगिन करते हैं तो अकाउंट वापस Reactivate हो
जाएगा एवं बंद करने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी जाएगी।
Instagram ID Deactivate कैसे करे
यदि आप instagram account delete नहीं कारण चाहते है और अपना समय भी बचना चाहते है तो इसका सब से आसान तरीका है कि आप कुछ समय के लिए अपना instagram profile deactivate कर दे। इससे यह होगा किआप को इंस्टाग्राम से किसी भी तरह का notification नहीं मिलेगा जो की disturbance का प्रमुख कारण होता है। यह तरीका काफी सहायक हो सकता है ,इसलिए यदि आप नहीं जानते है कि Instagram Account Deactivate कैसे करे तो आप निचे बताये जा रहे तरीके को Follow करें।
यदि आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो यह Instagram App से नहीं होगा इसके लिए आपको मोबाइल ब्राउजर या कंप्यूटर ब्राउज़र में Instagram ID Deactivate करना होगा।
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में क्रोम ब्राउजर ओपन करें।
- इसके बाद Instagram वेबसाइट ओपन करके अपने आईडी पासवर्ड द्वारा
इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन करें।
- यहां पर आप अपने प्रोफाइल में जाएं और Edit Profile पर क्लिक करें।
- इस पेज में आपको कई अन्य ऑप्शन भी दिखाई देंगे जिनमें सबसे नीचे Temporarily Disable My Account का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
- यहां पर जब आप Temporarily Disable My Account Option पर क्लिक करते हैं उसके
बाद आपको पुनः Why are you deleting your account का ऑप्शन दिखाई देता है यहां पर आप
को चुनना होता है कि आप अपना अकाउंट डिलीट क्यों करना चाहते हैं।
- एक बार पुनः आपको इस पेज में अपना पासवर्ड दर्ज करना है जहां पर temporarily disable account लिखा हुआ है उस पेज में अपना पासवर्ड दर्ज करें। Temporarily disable account option पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका अकाउंट
टेंपरेरिली डिसएबल हो जाएगा एवं इंस्टाग्राम से आपको किसी भी तरह का कोई
नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं होगा यह तब तक रहेगा जब तक आप अपने अकाउंट को अपने
है आईडी पासवर्ड के द्वारा लॉगिन नहीं कर लेते।
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट एवं Deactivation में क्या अंतर है
Instagram Account Temporarily Deactivation :-इस स्थिति में यह होगा कि आप का इंस्टाग्राम खाता कुछ समय के लिए बंद कर दिया जायेगा एवं आप जब चाहे इस अपने अकाउंट को वापस एक्सेस कर सकते है। पुनः इंस्टाग्राम अकाउंट का access प्राप्त करने के लिए अपनी ईमेल id एवं पासवर्ड के माध्यम से login करें और उसके बाद आप का इंस्टाग्राम अकाउंट पुनः चालु हो जायेगा।
Permanently Instagram Account Deletion Related FAQs
क्या डिलीट किये हुए इंस्टाग्राम अकाउंट को पुनः एक्सेस किया जा सकता है ?
यदि एक बार आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट permanent delete कर देते है तो आप को 15 दिनों का समय मिलता है। इस समयावधि में आप पुनः अपने खाते का access प्राप्त कर सकते है। एक बार यह समयावधी निकल जाने के बाद आप का खता हमेशा के लिए इंस्टाग्राम server से मिटा दिया जायेगा।
क्या इंस्टाग्राम डिलीट किये हुए accounts के data को store रखता है ?
फिलहाल इसकी जानकारी कहीं भी उपलब्ध नहीं है।
deactivated instagram account को पुनः access प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा ?
इसके लिए आप अपने email id एवं password के द्वारा login करने पर आप को पुनः access प्राप्त हो जायेगा।
Conclusion : यदि आप को permanently Instagram Account Delete कैसे करे से संबंधित पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ social media platform (Facebook, Twitter, Instagram) पर शेयर जरूर करें एवं इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो freely comment करें।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.