PNB ATM PIN Generate कैसे करें : नमस्कार दोस्तों, मैंने अपने पिछले article में बताया था कि भारतीय स्टेट बैंक ATM PIN Generate कैसे कर सकते हैं। इस Post में आप जानेंगे की पंजाब नेशनल बैंक Debit Card activate कर के Green PIN कैसे बनाएं। इसके 3-4 तरीके हैं जिस से ग्रीन पिन प्राप्त कर सकते है जिनके बारे में इस article में विस्तार से बताया जा रहा है इसलिए यदि आप ने भी अभी नया डेबिट कार्ड प्राप्त किया है तो इस Post में दिए जा रहे details से आसानी से जान सकते कि PNB ATM PIN Generate कैसे करें।
PNB ATM PIN Generation के लिए 3 माध्यम है जिनमें 2 तरीके ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल कर Mobile Phone से ही ATM PIN प्राप्त किया जा सकता है।
- PNB One Application के द्वारा Online ATM PIN प्राप्त करना।
- PNB IBS ( Internet Banking Service) ka उपयोग कर पिन नंबर प्राप्त करना।
- Generate Green PIN by PNB ATM Machine
PNB ATM PIN Generate कैसे करें
Punjab National Bank के Debit Card का green PIN प्राप्त करना आवश्यक है। यह आप को registered Mobile number पर प्राप्त होगा। इसके लिए सब से पहले आप को अपना मोबाइल नम्बर पंजाब नेशनल बैंक शाखा में register करवाना होगा।
इसलिए PNB Debit Card का green PIN तभी मिलेगा जब आप का मोबाइल नंबर बैंक में registered होगा। यदि आप ने बैंक से डेबिट कार्ड ले लिया है और आप का मोबाइल नंबर बैंक account से linked नहीं है तो आप को पहले मोबाइल नंबर जोड़े।
यदि आप का मोबाइल नंबर PNB Bank Branch में Account से linked है तो आप green PIN प्राप्त कर सकते हैं। ज्यादातर मामलों में ऐसा होता है कि जब आप बैंक शाखा में visit कर debit card के लिए Apply करते है तो तुरंत ही आप को Debit Card मिल जाता है और यदि online apply करते है तो 2-4 दिन का समय लगता है।
लेकिन यहां पर मैं यह मान के चलता हूं कि आप ने Debit Card प्राप्त कर लिया है अब आप इसे Activate करना चाहते हैं। तो इसके लिए सब से पहले आप को Green PIN Generate करना होगा।
PNB Debit Card Green PIN Generation Process in Hindi
PNB ATM Green PIN Generate करना काफी आसान है मैंने पहले ही बताया है कि जब आप नया एटीएम कार्ड लेते हैं तो उसके तुरंत
बाद ही आपको Green PIN पर SMS के द्वारा मिल जाता है और इसके लिए आपका
मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से Link होना चाहिए उसके बाद आगे की प्रक्रिया
अपना सकते है।
एक बार Green PIN प्राप्त होने के बाद इसे Validate करना
होता है जिसके बाद ATM Card Activate हो जाता है पंजाब नेशनल बैंक
एटीएम कार्ड Green PIN online Generate करने के लिए निम्नलिखित निर्देशों को
फॉलो करे.
Punjab National Bank Debit Card Green PIN Generate कैसे करें
पंजाब नेशनल बैंक के डेबिट कार्ड का green PIN प्राप्त करने के लिए आपको एक मैसेज सेंड करना होगा जैसे कि DCPIN लिखकर एक बार Space देना है उसके बाद PNB ATM Crad 16 (Digit) अंकों का नंबर टाइप करना है उदाहरण नीचे देख सकते हैं।
इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 5607040 पर यह मैसेज सेंड कर देना है। यह ध्यान रखें कि एसएमएस का चार्ज लगता है इसलिए मोबाइल में एसएमएस पैक या अन्य रिचार्ज होना अनिवार्य है।
जब आप यह मैसेज सेंड कर देते हैं तो उसके तुरंत बाद ही पंजाब नेशनल बैंक की ओर से आपको Return में एक मैसेज मिलेगा जिसमें 6 अंको का ओटीपी लिखा हुआ रहेगा इसकी मदद से आप ATM PIN को अगले 72 घंटे में ACTIVATE कर सकते हैं यह Green PIN 72 घंटों के लिए ही वैध रहेगा।
संपूर्ण प्रक्रिया पूरी करने के बाद ग्रीन पर इनके द्वारा एटीएम कार्ड को ऑनलाइन एक्टिवेट कर सकते हैं यदि आप नहीं जानते हैं तो नीचे दिए गए प्रोसेस के द्वारा PNB ATM Card Activate करने के बारे में जान सकते हैं।
PNB Debit Card PIN Generation Procedure Online कैसे करे
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि एटीएम पिन नंबर कैसे प्राप्त करें तो इसके बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं यह इस प्रक्रिया का दूसरा पार्ट है बस आप को ध्यान से इस तरीके को फॉलो करना है।
यदि आप सोच रहे है कि निचे दी गयी प्रक्रिया के लिए आप के पास कंप्यूटर का होना जरुरी है तो इसकी चिंता ना करें। यह सम्पूर्ण प्रक्रिया Mobile से भी की जा सकती है इसके लिये आप के smartphone में Internet होना चाहिए। तो चलिए जानते है PNB ATM Green PIN से Security PIN Generate कैसे करें।
- अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Chrome या मोज़िला Browser Open कर पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशियल netpnb.com वेबसाइट पर विजिट करें।
- इसके बाद right corner में login option पर click करें।
- इसके पश्चात आपको Generate Debit Card PIN का Option दिखाई देगा यदि यह ऑप्शन दिखाई नहीं दे रहा है तो आप अपने मोबाइल में Desktop mode open करें यह ब्राउज़र में दिया हुआ होता है जिसमें आपको सिर्फ desktop पर क्लिक करना होता है इसके बाद वेबसाइट कंप्यूटर की तरह मोबाइल में open हो जाती है जिसके बाद आपको यह ऑप्शन मिल जाएगा।
- यहां पर आप Generate Debit Card PIN पर क्लिक करें।
- अब नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Account Number Enter करके Continue पर क्लिक करना होगा।
आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चार अंको का ओटीपी पिन प्राप्त होगा जिसे यहां पर इंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करना है। - इस पेज में आपको पहले बॉक्स में डेबिट कार्ड नंबर एंटर करना है उसके नीचे वाले ऑप्शन में जनरेट किया हुआ 6 अंकों का ग्रीन पिन एंटर करना है इसके बाद कैप्चा में जो लिखा हुआ है उसे ठीक उसी रूप में बॉक्स में लिख देना है और सबमिट पर क्लिक करना है।
- यहां फिर next page open हो जाएगा जिसमें आपको New PIN Generate करने के लिए कहा जाएगा दोनों बॉक्स में आपको 4 अंक एंटर करने हैं। यहां पर ध्यान दें कि दोनों में same ही होना चाहिए इसके बाद Submit पर क्लिक करें।
- इसके बाद यदि आपको नीचे स्क्रीनशॉट में दिए हुए के अनुसार दिखाई देता है जिसमें लिखा हुआ Your Debit card PIN Have been set Please Do not share it with anyone होगा इसके बाद आप ने सफलतापूर्वक PNB ATM Card Security PIN Generate कर लिया है। अब आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
PNB ATM PIN Generate Process Explained in Video
यदि आप को ऊपर बताई हुयी process में कहीं कोई परेशानी हो रही है तो आप निचे दिए गए video को ध्यान से देख कर PNB ATM PIN Generate कर सकते है।
Benefits of PNB Debit Card
पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट के Debit card के कई benefits है जो निम्नलिखित है।
- सब से पहला फायदा यह है कि इस डेबिट कार्ड की मदद से आप किसी भी एटीएम मशीन से पैसे निकल सकते है सिर्फ आप का कार्ड activate होना चाहिए साथ ही आप के account में पैसे भी होने चाहिए।
- डेबिट कार्ड की मदद से आप पीएनबी नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते है।
- एटीएम कार्ड की सहयता google pay, Phonepe, Paytm जैसी सेवाओं का उपयोग कर सकते है।
- debit कार्ड की help से fuel purchase कर सकते है और इस से payment कर सकते है।
- नेट बैंकिंग के द्वारा किसी अन्य व्यक्ति के खाते में पैसे भेज सकते है।
PNB Debit Card PIN Related FAQs
पंजाब नेशनल बैंक डेबिट कार्ड के पिन बनाने से सम्बन्धित आप के दिमाग में जरूर कुछ साल होंगे तो उनका जवाब भी आप को यहाँ पर मिल जायेगा फिर भी यदि कोई सवाल रह जाता है तो आप comment के माध्यम से पूछ सकते है।
पीएनबी ATM PIN मोबाइल में SMS के द्वारा कैसे प्राप्त करें?
पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन मोबाइल में एसएमएस द्वारा प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट में दिए गए स्टेप नंबर वन को फॉलो करना है इसके बाद आपके मोबाइल पर ग्रीनपन का मैसेज आ जाएगा जिसकी सहायता से एटीएम कार्ड के सिक्योरिटी पिन जनरेट कर सकते हैं।
क्या हम पंजाब नेशनल बैंक डेबिट कार्ड को घर बैठे एक्टिवेट कर सकते हैं ?
इस पोस्ट में जो प्रक्रिया बताई गई है उसको फॉलो करते हुए आप घर बैठे ही पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन कितने अंको का होता है?
पीएनबी बैंक डेबिट कार्ड सिक्योरिटी पिन 4 अंकों का होता है जिसे आपको हमेशा सुरक्षित रखना चाहिए।
Conclusion : यदि आप को PNB Bank Debit Card cum ATM Card PIN Generate करने से related पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ social media platform (Facebook, Twitter, Instagram) पर शेयर जरूर करें एवं इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो freely comment करें।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.