नमस्कार दोस्तों, WhatsApp ने वर्ष 2021 में एंड्राइड एवं iOS Operating System Application पर उपयोगकर्ताओं को वित्तीय लेन-देन की सुविधा उपलब्ध करवाई है। WhatsApp के माध्यम से Users किसी भी other user को यूपीआई के द्वारा पैसे भेजने एवं प्राप्त करने का काम आसानी से कर सकते हैं। हालांकि और भी कई Applications (Phonepe, Google Pay, Paytm) है जिनके द्वारा वित्तीय लेनदेन किया जा रहा है लेकिन उपयोगकर्ताओं की संख्या को देखते हुए WhatsApp पर आने वाले दिनों में वित्तीय लेनदेन में इजाफा होगा।
अन्य एप्लीकेशंस बैंक-टू-बैंक पैसे के लेन-देन को सक्षम करने के लिए UPI (Unified Payment Interface) का उपयोग करते है और WhatsApp भी Payments के लिए UPI का उपयोग करता है जिसके द्वारा लेनदेन त्वरित एवम् आसानी से हो जाता है।
आप के लिए यह जानना भी आवश्यक है कि NPCI (Nationwide Payments Corporation of India ) ने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) develop किया है जो एक राष्ट्रीय भुगतान प्रणाली है जो भारत के अधिकांश प्रमुख बैंकों द्वारा समर्थित है। इसका एक ही लक्ष्य है कि सभी तरह के वित्तीय लेन देन जो Smartphone के लिए उपलब्ध विभिन्न Applications के द्वारा किए जाएं वे सभी एक ही इंटरफेस का उपयोग करें।
Generally बैंक खाते से खाताधारक का मोबाइल नंबर link होने से सभी जानकारियां (Internet Banking,SMS Notification,) प्राप्त होती है। WhatsApp के द्वारा बैंक खाते की शेष जमा राशि का विवरण तभी प्राप्त होगा जब Bank Account और Mobile Number interlinking होंगे और WhatsApp Account भी उसी मोबाइल नंबर से created होना चाहिए। इसके बाद आसानी से नीचे बताए जा रहे तरीके से बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
How to Check Your Bank Account Balance on WhatsApp ( For Android Devices )
WhatsApp के द्वारा अकाउंट बैलेंस चेक करने के दो तरीके हैं, एक सेटिंग के जरिए और दूसरा पैसा भेजते समय। यहां पर मैं दोनों तरीकों के बारे में विस्तार से बता रहा हूं इसलिए नीचे दिए जा रहे Steps को ध्यानपूर्वक Follow करें।
- अपने Android Mobile में WhatsApp Open करे।
- इसके बाद More options पर क्लिक करें।
- यहां Payments पर Tap करे।
- Payment methods में Bank Account पर Click करें।
- यहां पर View account balance पर क्लिक करें।
- अपना UPI PIN Enter करें और balance जाने।
Know Account Balance on iOS Device
यदि आप iOS Operating System वाली डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं तो नीचे बताए जा रहे हैं steps को follow करते हुए WhatsApp के द्वारा अपने बैंक अकाउंट मैं जमा शेष राशि के विवरण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- अपने iOS Device में WhatsApp Open करे।
- इसके बाद Settings में जाएं एवम् More options पर क्लिक करें।
- यहां Payments पर Tap करे।
- Payment methods में Bank Account पर Click करें।
- यहां पर View account balance पर क्लिक करें।
- अपना UPI PIN Enter करें और balance जाने।
पैसे भेजते समय WhatsApp से Bank Account Balance कैसे पता करें
नीचे दिए गए steps को Follow करते हुए भी users Bank Account Balance की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह Trick किसी अन्य अकाउंट में पैसे भेजते समय उपयोगी सिद्ध होगी।
- Payment Notification Screen में जाएं और अपने preferred payment option पर Tap करें।
- अब ‘View account balance’ पर क्लिक करें।
- यदि आप ने multiple Bank Accounts WhatsApp से linked कर रखें है तो relevant bank account पर क्लिक करें।
- यहां पर अपना UPI PIN दर्ज करें।
- इसके बाद आप अपना बैंक account Balance यहां screen पर देख सकते हैं।
यह बातें ध्यान में रखें।
- जब आप WhatsApp से बैंक खाता link करें तो सभी Payments Terms and Privacy Policy को Agree करना है।
- इसके बाद जब आप अपना बैंक अकाउंट WhatsApp से link करेंगे तो आप list में से अपना बैंक select कर सकते हैं यदि बैंक खाता link नहीं होता है इसका अर्थ यह होगा कि आप जिस मोबाइल नंबर से WhatsApp का उपयोग कर रहे है वह बैंक अकाउंट में as a registered Mobile number नहीं है।
- WhatsApp Mobile Number से ही आप के बैंक खाते की पहचान करता है फिर लिंक करता है इसलिए WhatsApp और बैंक अकाउंट दोनों में same ही मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- यह भी sure कर लें कि आप WhatsApp के latest version का उपयोग कर रहे हो।
WhatsApp से Bank Account Balance जानने से Related FAQs
WhatsApp से बैंक खाता बैलेंस की जानकारी लेना सुरक्षित है?
यह बिलकुल सुरक्षित है। इसके साथ ही App Lock सुविधा का भी उपयोग करना चाहिए।
क्या WhatsApp और Bank Account दोनों में Mobile Number एक ही होना जरूरी है?
जी हां, WhatsApp आपके बैंक खाते की पहचान Mobile Number से ही करता है इसलिए दोनों में एक ही मोबाइल नंबर का उपयोग होना चाहिए।
क्या कंप्यूटर में भी WhatsApp से बैंक खाते की शेष जमा राशि का विवरण प्राप्त कर सकते है?
Computer में web.whatsapp.com link के द्वारा WhatsApp का उपयोग करते हुए बैंक अकाउंट बैलेंस जान सकते है।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.