InstaPro Apk Download 2024 Latest Version : नमस्कार दोस्तों, आज आप के साथ share करने वाला हूँ कि InstaPro Application क्या है और हाल ही के दिनों में इसको लेकर इतना search क्यों किया जा रहा है, साथ ही Insta Pro 2 legit or scam इन सभी के बारे में विस्तार से बताने वाला हु। दोस्तों, यह दावा किया जा रहा है कि InstaPro Latest Version Apk 10.80 released हो गया है जो Instagram Android Application से advance features के साथ आता है।
इस ऐप में old version के सभी features available होने के साथ ही skin, filter, song filter, link in story, जैसे और भी बेहतरीन features जोड़े गए है जो सिर्फ InstaPro Application में ही मिल सकते है।
What is InstaPro Apk ?
InstaPro original Instagram Application का mod Apk है जिसकी मदद से users Instagram posts, stories, reels & IGTV videos download कर सकते है। यदि आप इंस्टाग्राम से कोई कंटेंट डाउनलोड करना चाहते है तो आप को third party apps का use करना पड़ता है या किसी अन्य वेबसाइट की मदद से Instagram Content download करना होता है। इसके साथ ही InstaPro Application की मदद से आप anonymous इंस्टाग्राम ब्राउज कर सकते है।
Name | Insta Pro Apk Mod |
Category | Social Platform |
Developer | Atnfas Hoak |
Version | 10.80 |
Update | January 2024 |
Install | 1,00,0000 |
OS | Android 10 Plus |
Download | Click Here |
इसके अलावा भी Insta Pro App की help से आप को direct photo download का option मिल जाता है और यदि आपको reels पसंद आयी है तो वो भी download कर सकते है। ज्यादातर ये होता है कि जब भी Instagram पर कोई content जैसे की फोटो ही हो और यह आप को पसंद आ गयी और आप इसे फ़ोन gallery में save करना चाहते है लेकिन Instagram पर by default ये option नहीं मिलता है।
- Instagram Account Permanently Delete कैसे करे
- Hide Last Seen on Instagram जानिए हिंदी में
- Instagram Premium Subscription Feature Full Details in Hindi
इसलिए InstaPro Apk Download कर के आप आसानी से कोई भी कंटेंट download कर सकते है फिर चाहे privacy ही हो।
InstaPro Latest Version Features
दोस्तों Insta Pro application में कौन से features आप को मिलते है इसकी सम्पूर्ण जानकारी निचे दी जा रही है और साथ में InstaPro Latest version में क्या नए features add किये गए है ये भी निचे mention कर रहा हूँ।
- Better Privacy - जी हाँ दोस्तों, Insta Pro Apk में आप को बहुत बेहतरीन privacy settings मिलती है जिसे से account secure रहता है जो की प्रत्येक user के लिए primary concern होता है। यहाँ आप photos, videos के लिए बढ़िया Privacy option मिलता है।
- Save Stories & Media to File Manager - जब भी इंस्टाग्राम पर आप को कोई post या stories पसंद आती है तो आप उसे WhatsApp status पर लगाना चाहते होंगे लेकिन by default इंस्टाग्राम में आप को ऐसा कोई feature नहीं मिलता है जिस से आप direct Insta Stories or media files phone gallery में save कर सकें। InstaPro Apk की सब से खास बात यही है कि इसमें आप किसी भी media file को directly phone storage में download कर के save कर सकते हो।
- Download IGTV Videos - InstaPro Application की मदद से आप directly IGTV Media download कर सकते है।
- Download Photos in HD Quality - यहाँ पर आप जो फोटो डाउनलोड करना चाहते है वह आप को HD Quality में ही download होगी ,लेकिन इसके लिए जरुरी है कि Image HD Quality में ही upload की गयी हो। यदि कोई साधारण photo है तो वह उसी तरह से Download होगी।
- It is Claimed that InstaPro is Ad-Free - यह दावा किया जा रहा है कि Insta Pro Application Advertisement free है लेकिन उपयोग के दौरान कई बार ads भी show होते है लेकिन यह विज्ञापन related होते है।
- Get in App Browser Functionality - यह काफी common feature है जो आजकल लगभग सभी apps provide करती है। जब भी आप किसी application में कोई link open करते है तो वह third party browser require नहीं करता है और यह function Insta Pro Apk में available है।
- Translation - इसमें आप को Instagram App की तरह translation का फीचर भी मिलता है जिसकी सहायता से किसी भी post में लिखे हुए sentence को आसानी से translate किया जा सकता है।
- PIN Lock - आप ने देखा होगा कि जब आप फेसबुक, यूट्यूब जैसी apps का use करते है और app lock करना चाहते है तो by default इन applications में ऐसा कोई option नहीं मिलता है लेकिन InstaPro Apk में ये feature भी in built किया गया है जिसका उपयोग कर सकते है। इसके लिए आप को किसी third party apps की जरुरत नहीं पड़ती है।
- Allow You to Disable Shopping Ads - जी हाँ दोस्तों, इस App में दिए गए feature की मदद से आप Advertisements को disable कर सकते है।
Insta Pro Latest Version V10.80 Features
latest version of Insta Pro Apk में आप को कई बेहतरीन features मिलने वाले है। इसमें bug fixing के साथ ही improvement और stability को बेहतर बनाया गया है।
- जल्द ही Android 12 Supported करेगा।
- Meta account से भी login कर सकते है।
- Backup and Restore update
- Bug Fixed
- Stability
- Application Icon
- Stories and reels direct download
- You have to install latest version for more features.
How to Download InstaPro Apk ?
Insta Pro Android Application download करने के लिए आप निचे दिए जा रहे steps को follow कर सकते है फिर भी यदि आप को कोई problem होती है तो comment कर सकते है।
- सब से पहले Click Here विजिट करे।
- अब Download File option पर क्लिक करे।
- यह file gallery में save हो चुकी है।
- अब file manager में जाये और app open करे।
- यदि आप ने third party apps को Installation के लिए allow किया हुआ है तो InstaPro Application Install हो जाएगी। यदि आप ने permission नहीं दी हुयी है तो settings में जाये और third party apps installation allow करें।
- इसके बाद Insta Pro Apk install हो जाएगी।
Installation Procedure of Insta Pro Latest Apk
जैसा कि मैंने बताया है ताजा संस्करण में आप को बेहतरीन features मिलने वाले है लेकिन इसके लिए आप को अपने फ़ोन में पहले उपलब्ध Insta Pro Apk delete करना होगा एवं इसके बाद Insta Pro Latest version apk file download करनी है जिसके लिए आप ऊपर दिए हुए steps follow कर सकते है। अब यदि आप को Insta Application Install करने में समस्या आ रही है तो उसके लिए आप निम्नलिखित चरण अपना सकते है।
- सब से पहले अपने फ़ोन में check करें कि आपने third party apps installation allow किया हुआ है या नहीं।
- इसके लिए अपने फ़ोन की settings में जाये।
- इसके बाद App manager में जाये और Install Apps from unknown sources पर click कर on कर दे।
- यह Feature आप को InstaPro Apk download करने के बाद जब file manager से Apk file open करेंगे तभी मिल जायेगा।
- इस तरह से आप आसानी से successfully insta pro apk installed कर लेंगे।
How to Use Insta Pro Application
अपने android फ़ोन में InstaPro Application download करने के बाद इनस्टॉल कर ले, जिसकी प्रक्रिया मैंने ऊपर बता दी है।इसके बाद insta pro app use करने के लिए निचे के steps follow करें।
- सब से पहले अपने Android smartphone में Insta Pro Apk open करें।
- Sign up or login पर क्लिक करें।
- यदि आप का पहले से Instagram account है तो Login पर क्लिक करें अन्यथा sign up पर क्लिक करे।
- Login करने के लिए email और Password का use करे।
- Successfully login करने के बाद आप अपने according उपयोग कर सकते है।
Insta Pro Apk Latest Version FAQs
Insta Pro Application Related से संबंधित आप के जो भी सवाल है उनको जवाब यहाँ आप को मिलने वाले है इसके अलावा यदि आप के मन में की संशय है तो comment के through पूछ सकते है।
क्या InstaPro Apk सुरक्षित है?
सुरक्षा को लेकर InstaPro Application में कई बदलाव किये गए है लेकिन फिर भी आधिकारिक रूप से यह दावा नहीं किया जा सकता है कि InstaPro Apk fully safe & secure है।
क्या InstaPro Apk third party Application है ?
जी हाँ, Insta Pro Apk थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है।
क्या Insta Pro Application से stories, Reels इत्यादि Download किये जा सकते है ?
इस Application को इसी तरह से बनाया गया है कि आप इंस्टाग्राम से कोई भी फोटो, वीडियो और रील्स इत्यादि डाउनलोड कर सकते है।
Insta Pro Apk किसने बनाया ?
Insta Pro Apk Atnfas Hoak ने बनाया है जो कि एक Application developer है और एक प्रतिष्ठित कंपनी में काम कर रहे है।
Conclusion : यदि आप को InstaPro Apk Download Latest Version 10.80 पोस्ट पसंद आया है तो दोस्तों के साथ social media platform (Facebook, Twitter, Instagram) पर शेयर जरूर करें एवं इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो freely comment करें।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.