Flipkart Sell Back Program हाल में भारत में launch किया गया है जिसके द्वारा फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों को used Mobile resell करने का विकल्प उपलब्ध करवाया है। हालांकि यह इनिशिएटिव अभी beta phase में है। इस पोस्ट में आपको विस्तार से Flipkart sell back program के बारे बता रहा हूँ।
हम सभी जानते है कि जैसे ही बाजार में नया फ़ोन आता है तो लोग पुराने फ़ोन को बेचना चाहते है और इस वजह से दुनियाभर में smartphones कचरे में तबदील हो रहे है और अमूमन यह सोचा जाता है कि मैंने तो सिर्फ एक ही फ़ोन कचरे में फेंका है।
लेकिन इसी तरह से एक एक कर के ना जाने कितने फ़ोन हर दिन कचरे में तबदील हो रहे है जो हमारे environment के लिए नुकशानदायक होते जा रहे है। इसी को ध्यान में रखते हुए फ्लिपकार्ट ने सेल बैक प्रोग्राम लांच किया है।
दूनिया भर में करोड़ो users smartphone का उपयोग करते है और जैसे कुछ नए features के साथ market में नया मोबाइल आता है तो पहले वाला मोबाइल कचरा ही हो जाता है जो E-waste में बदल रहा है लेकिन फ्लिपकार्ट सेल बैक अभियान के द्वारा इसको कम किये जाने का प्रयास शुरू किया गया है।
Flipkart Sell Back Program क्या है
फ्लिपकार्ट सेल बैक प्रोग्राम फरवरी 2022 में शुरू किया गया है इसके लिए कंपनी ने आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसमें कहा गया है कि अब लोग अपने स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर resell कर सकते हैं। इसमें एप्पल, oppo, Vivo, Xiaomi, जैसे ब्रांड के फोन सेल किए जा सकते हैं। इसके बदले में फ्लिपकार्ट की तरफ से इलेक्ट्रिक गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा इस गिफ्ट वाउचर का उपयोग ई कॉमर्स प्लेटफार्म पर किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए किया जा सकता है या फिर किसी अन्य प्रोडक्ट को खरीदने पर उसमें से राशि कम कर दी जाएगी।
फ्लिपकार्ट ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि सेल बैंक प्रोग्राम किसी भी स्मार्टफोन मॉडल के लिए मान्य है चाहे वह फ्लिपकार्ट से खरीदा गया हो या नहीं इसलिए यदि आपने Amazon से या ऑफलाइन भी कोई फोन खरीदा है तो आप फ्लिपकार्ट पर Sell Back Program के तहत अपना पुराना मोबाइल बेच सकते है।
Sell Back Program की शुरुआत कैसे हुई
फ्लिपकार्ट Sell Back Program के शुरू करने की कहानी काफी रोचक है। हाल ही में फ्लिपकार्ट ने Yaantra नाम की E-Commerce कंपनी को ख़रीदा है। ये कंपनी Refurbished smartphone related business करती है। यदि आप नहीं जानते है कि Refurbished smartphone क्या होते है तो आप को short में बता दूँ कि जब की व्यक्ति मोबाइल खरीदता है और उसमे कोई खामी आ जाती है तो वह कंपनी को पुनः लौटा देता है और कंपनी इस फ़ोन की कमी को दूर करने के बाद पुनः बेचने के लिए listed करती है और यह फ़ोन refurbished smartphone हो जाता है और इसकी कीमत नए मोबाइल की तुलना में काफी कम होती है।
IDC (International Data Corporation) एक संस्था है जो बाजार में उपलब्ध smartphones, computer, Apps इत्यादि को regulate करती है। फ्लिपकार्ट ने इसी संस्था के द्वारा जारी की गयी एक रिपोर्ट के माध्यम से बताया है कि भारत में लगभग 125 मिलियन उपयोग किए गए स्मार्टफोन में से केवल 20 मिलियन ही Refurbished Market तक पहुंचते हैं। इस हिसाब से देखें तो यह संख्या काफी ज्यादा है। और आप को ये जानकर भी आश्चर्य होगा कि लगभग 85% उपयोग किए गए स्मार्टफोन कचरे में समाप्त हो जाते हैं, जिससे पर्यावरण में ई-कचरे की मात्रा बढ़ जाती है।
इस प्रकार से Flipkart Sell Back Program की शुरुआत हुयी है। इसका मुख्य उद्देश्य है ग्राहकों को एक मंच प्रदान करना जहाँ वे अपना पुराना मोबाइल सही कीमत में बेच सके और ई कचरे की समस्या का भी समाधान हो जाये। वैसे देखा जाये तो यह प्रोग्राम काफी दिलचस्प है।
Flipkart पर पुराना फ़ोन कैसे बेच सकते है ?
फ्लिपकार्ट सेल बैक प्रोग्राम अभी शुरू ही किया गया है और काफी कम लोगों को इसकी जानकारी है। यदि आप के पास पुराना used मोबाइल है और बेचना चाहते है तो Flipkart sell back program के माध्यम से निम्नलिखित steps को follow करते हुए कर सकते है।
- अपने स्मार्टफोन में Flipkart App open करें , निचे की तरफ बिच में drawer icon दिया हुआ होगा उस पर click करने के बाद "Sell-Back" का option आ जायेगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद आप के सामने “Sell Back Program” page खुल जायेगा। यहाँ पर आप को "Sell Now" option पर click करना है।
- यहाँ पर आप को 3 सरल से सवालो के जवाब देने है जिसमे सामान्यतः आप से पूछा जायेगा की फ़ोन कौनसी कंपनी का है, brand कौनसा है और फ़ोन का IMEI number क्या है।
- इसके बाद location allow करे और terms and conditions agree करने के बाद आप के सामने फ़ोन की value show कर दी जाएगी।
- निचे की तरफ आप को 3 सवाल जवाब और मिलेंगे जिसमे फ़ोन के बारे में ही लिखा हुआ रहेगा की फ़ोन की अधिकतम और न्यूनतम कीमत कितनी हो सकती है और फ़ोन को pick करते समय अच्छे से check किया जायेगा इत्यादि।
- इसके बाद Confirm & Sell पर click करना है।
Flipkart Sell Back Program Alternatives
Used items sell करने के लिए market में पहले से ही कई Apps और websites उपलब्ध है जहाँ आप आसानी से पुराना मोबाइल , कंप्यूटर , लैपटॉप , डेस्कटॉप इत्यादि बेच सकते है। इसके साथ ही कई exchange offers के द्वारा भी पुराने gadgets को sell किया जा सकता है। निचे प्रमुख used items selling platforms के बारे जानिए।
- Cashify : इसकी शुरुआत 2020 में की गयी है। इस मंच पर आप electronics से related कोई भी सामान बेच सकते है और बदले में cash amount प्राप्त कर सकते है।
- OLX : इसके बारे में तो लगभग सभी जानते ही होंगे। olx पर old used bike से लेकर लगभग हर प्रकार का सामान बेच सकते है। यहाँ पर आप को सिर्फ अपने items photo upload कर details fill करनी होती है इसके बाद advertisement place हो जाता है। इसके बाद locations के according ads show होते है और जिसको कोई items buy करना होता है वह direct contact कर लेता है।
- Quikr : एक भारतीय ऑनलाइन मार्केटप्लेस और वर्गीकृत विज्ञापन कंपनी है, जो बैंगलोर, भारत में स्थित है। इसकी स्थापना Pranay Chulet ने की थी। Quikr एक मुफ्त क्लासीफाइड और ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जो उपयोगकर्ताओं को पूरे भारत में कुछ भी बेचने, खरीदने, किराए पर लेने या खोजने में मदद करता है।
- Coutloot : Coutloot एक फैशन री-सेलिंग प्लेटफॉर्म है जहाँ पर old used cloths बेच सकते है। Coutloot Android App के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को आवश्यक विवरण के साथ उन कपड़ों को सूचीबद्ध करने की अनुमति देता है जिन्हें वे बेचना चाहते हैं। यहाँ पर जब आप कोई item list करते है तो company पहले उसको receive करेगी उसके बाद आप को best value दे दी जाएगी। इसके बाद आगे का काम कंपनी का होता है।
- Zamroo : Zamroo भी अन्य सभी Apps की तरह ही है जहाँ उपयोगकर्ता पुराना used items बेच सकते है। यहाँ पर आप को Quikr और Olx की तरह Ads place करना होता है साथ में product details भी fill करनी होती है। इसके बाद interested person contact details के द्वारा सम्पर्क कर लेता है। यहाँ पर आप विभिन्न श्रेणियों में products को बाँट सकते है की कौनसी श्रेणी का product sell कर रहे है।
Flipkart Sell Back Program Related FAQs
क्या Flipkart Sell Back Program सभी geo locations के लिए शुरू हो गया है ?
भारत में फ्लिपकार्ट सेल बैक प्रोग्राम फ़िलहाल कुछ चुनिंदा locations के लिए ही शुरू किया गया है। कंपनी के द्वारा जारी की गयी list के अनुसार यह प्रोग्राम 1700 pin codes पर उपलब्ध है।
क्या Flipkart Sell Back Program के तहत कोई भी item या gadget sell किया जा सकता है ?
फ़िलहाल इस प्रोग्राम से electronics items ही listed किये जा रहे है जिसमे मुख्य रूप से मोबाइल एवं computer goods शामिल है।
क्या Flipkart Sell Back Program के तहत कोई मोबाइल बेचने पर बदले में पैसे मिलते है ?
जी नहीं, यह exchange की तरह है, यहाँ पर जब आप कोई मोबाइल या computer sell करते है तो बदले में आप को coupon दिए जाते है जिनका उपयोग कुछ अन्य item खरीदने पर किया जा सकता है और इन coupon की कीमत होती है और उसी अनुपात में नए सामान की कुल कीमत में से coupon value कम कर के सामान खरीदा जा सकता है।
Conclusion : यदि आप को Flipkart Sell Back Program पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ social media platform (Facebook, Twitter, Instagram) पर शेयर जरूर करें एवं इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो freely comment करें।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.