ShareChat App क्या है ShareChat से पैसे कैसे कमाये : भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग एक बड़े स्तर पर हो रहा है इसमें फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट जैसे कई प्लेटफार्म शामिल है। Short वीडियो के लिए यूट्यूब इंस्टाग्राम एवं मौज जैसे कई प्लेटफार्म का उपयोग किया जा रहा है अगर बात करें शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म में सबसे ज्यादा पॉपुलर के तो उसमें यूट्यूब शॉर्ट्स एवं शेयर चैट जैसे कई प्लेटफार्म पॉपुलर है।
मनोरंजन के दृष्टिकोण से बात करें तो शेयर चैट का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है इसमें आपको वीडियो स्टेटस डालने का का बेहतरीन फीचर उपलब्ध करवाया जाता है इसके साथ ही यह कई स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध है जो इसको सबसे अलग बनाते हैं।
शेयरचैट में वीडियो स्टेटस पोस्ट करने के साथ फोटोस एवं ऑडियो फाइल्स भी शेयर कर सकते हैं इसके ज्यादातर users से भारतीय ही है जिससे यह बहुत ज्यादा पॉपुलर है हाल ही के दिनों में इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं जो काफी मजेदार है। यहां इस पोस्ट में आप विस्तार से शेयर चैट के बारे में जानेंगे।
शेयरचैट App क्या है ?
शेयरचैट फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम की तरह ही एक स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसको भारत में ही बनाया गया है। यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बेंगलुरू स्थित मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है। 8 जनवरी 2015 में अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह और फरीद अहसन ने शेयर चैट की स्थापना की। यह स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका उपयोग 250 मिलियन से भी ज्यादा लोग करते है।
फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह शेयर चैट पर भी फोटोस वीडियोस इत्यादि पोस्ट कर सकते हैं साथ ही स्टेटस अपडेट कर सकते हैं इसके सबसे खास बात यह है कि यहां पर आपको मनोरंजन के लिए बहुत सारी अन्य पोस्ट भी उपलब्ध होती है। आप व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट करने के लिए उपयोग में ले सकते हैं हालांकि यह फेसबुक से भी किया जा सकता है।
निर्माणकर्ता | मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड |
किसने बनाया | अंकुश सचदेवा |
लॉन्च तिथि | अक्टूबर २०१५ |
भाषाएं | १५ स्वदेशी भाषाएं |
ऐप का साइज | 111.1MB(iOS) 47 MB (Android) |
वर्तमान स्थिति | कार्यरत |
शेयर चैट पर उपलब्ध किसी भी पोस्ट को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर सकते हैं जैसे कि व्हाट्सएप टि्वटर इंस्टाग्राम एवं फेसबुक इत्यादि। शेयर चैट पर आप अपना अकाउंट बनाकर एक फैन फॉलोइंग बना सकते हैं जिसका उपयोग अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्रेंड्स इनक्रीस करने में कर सकते हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि यहां पर आपके सभी भारतीय उपयोगकर्ता ही मिलेंगे।
ShareChat Android Application Download कैसे करें
शेयर चैट वेबसाइट एवम् Application दोनों से उपयोग किया जा सकता है शेयर चैट एप्लीकेशन एंड्राइड एवं आईओएस डिवाइस के लिए उपलब्ध है। अपने एंड्रॉयड फोन में Share Chat एप्लीकेशन डाउनलोड करके इंस्टॉल करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- अपने एंड्रॉयड फोन में शेयर चैट एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के लिए Google Play Store ओपन करें।
- इसके बाद सर्च बॉक्स में ShareChat लिखकर सर्च करें।
- यहां से ShareChat Application के नीचे दिया हुआ इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद शेयर चैट एप्लीकेशन आपके एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल हो जाएगा जिसके बाद इसका उपयोग कर सकते हैं।
Share Chat iOS App Download
ShareChat Application iOS (Apple Devices) के लिए भी available है। इस App का उपयोग आईओएस डिवाइस में करने के लिए आप को स्टोर ऐप डाउनलोड करना होगा। यदि आप नहीं जानते है कि Application downlaod कैसे करें तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- अपने iOS Device में शेयर Share Chat App इंस्टॉल करने के लिए Apple iOS Store Open करें।
- इसके बाद सर्च बॉक्स में ShareChat लिखकर सर्च करें।
- यहां से ShareChat Application के नीचे दिया हुआ इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद शेयर चैट एप्लीकेशन आपके iOS Device में इंस्टॉल हो जाएगा जिसके बाद इसका उपयोग कर सकते हैं।
Share Chat पर आसानी से अकाउंट बनाएं
ShareChat पर अकाउंट बनाना काफी simple है जैसे आप Facebook या इंस्टाग्राम use करने के लिए sign up प्रक्रिया पूर्ण करते है ठीक वैसे ही यहां करना होता है बल्कि इस से भी आसान है। संक्षेप में कहूं तो WhatsApp Account Setup करने जैसा ही है। Share Chat पर आप mobile number की मदद से Account Create कर सकते हैं। यदि आप को कोई समस्या आ रही है तो नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें।
- सब से पहले अपने फोन में ShareChat Application Open करें एवम् Sign up पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है जिस पर एक OTP आयेगा,उसको दर्ज करना होगा।
- 30 seconds में आप के enter किए हुए मोबाइल नंबर पर one time password यानी OTP आ जायेगा, इसे enter करे।
- Next Window में आप को personal details जैसे कि नाम, जन्मतिथि, लिंग, भाषा, इत्यादि। ये सभी जानकारियां भरें।
- इसके बाद प्रोफाइल में अपना फोटो भी Add कर सकते है।
- आप का share Chat Account Setup हो गया है अब इसका उपयोग कर सकते है।
ShareChat Full Features
ShareChat पर आप को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तुलना में काफी कम एवम् सीमित features मिलते है। लेकिन फिर भी sharechat की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है। इसमें मिलने वाले फीचर्स निम्नलिखित है।
- Share Video, Jokes, Photos etc. : ShareChat पर आप बेहतरीन posts publish कर सकते है, कोई मजेदार वीडियो, फोटोस एवम् Shorts जो आजकल बहुत ज्यादा पॉपुलर है। यह पर लोग सब से ज्यादा मनोरंजन वाले posts करते हैं जो काफी engaging होता है।
- Private Messaging : यहां पर आपको प्राइवेट संदेश का ऑप्शन भी मिलता है जिससे आप अपने दोस्तों से बाते कर सकते है, नए users को भी जोड़ सकते है।
- Personal Chat : यदि आप कोई व्यक्तिगत वार्तालाप करना चाहते है तो उसके लिए भी शेयर चैट में ऑप्शन दिया गया है जिसकी मदद से किसी खास वयक्ति से निजी चैट का लुत्फ उठा सकते है। ये भी काफी शानदार फीचर है।
- Share Posts on WhatsApp : आप को कोई पोस्ट पसंद आ गया और उसे शेयर करना चाहते है तो उसके लिए sharechat में WhatsApp, Facebook और Telegram को By default add किया गया है इसके अलावा post लिंक कॉपी कर के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते है।
- Comment : sharechat पर यदि कोई पोस्ट पसंद आता है और आप कॉमेंट करना चाहते है तो उसके लिए भी कॉमेंट का ऑप्शन जोड़ा गया है यह बिल्कुल फेसबुक जैसा ही है, Comment Icon पर क्लिक करें।
- Like Posts : यह इंस्टाग्राम के जैसे काम करने वाला feature है शेयर चैट पर किसी पोस्ट को लाइक करने के लिए Heart 💓 Icon दिया गया है इसकी मदद से आप posts को लाइक कर सकते है।
- Download Stuff Instantly: ये तो बहुत कमाल का option है जो शेयर चैट में सब से पसंदीदा है, जब आप को कोई फोटो, वीडियो, या अन्य कोई पोस्ट पसंद आती है तो आप direct download कर सकते हैं। इसके लिए आप को किसी भी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट की जरूरत नहीं पड़ती, Download Button already Sharechat में दिया हुआ है।
- Tags : Tags का उपयोग सब से ज्यादा Twitter पर किया जाता है जिसे हम सामान्य भाषा में hashtag भी कहते है। इसके अलावा फेसबुक, Instagram और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी Tags का उपयोग किया जाता है। Tags का मुख्य उद्देश्य यही होता है जिस विषय से संबंधित हमारा कंटेंट हम उसे एक श्रेणी में रखना चाहते है, जहां category के लिए options उपलब्ध नहीं होते वहा tags का use किया जाता है। इसका फायदा यह होता है कि जो tags सब से ज्यादा use जाता है अगर वही tag हम यूज करेंगे तो कंटेंट की पहुंच ज्यादा लोगों तक हो जायेगी। Sharechat पर trending tags का उपयोग इसीलिए किया जाता है।
- You Can Use it In Your Own Native Language : यदि आप ऐसी स्थानीय भाषा का दैनिक जीवन में उपयोग करते है जो Sharechat पर उपलब्ध है तो यह आप के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है इस से आप को share Chat use करने में कोई दिक्कत नही आयेगी।
Sharechat Available in More Than 15 Regional Languages
Sharechat 15 क्षेत्रीय भाषाओं में उपयोग करने के लिए उपलब्ध है, आप की को भी preffered language हैं उसका चुनाव कर सकते है।
- हिंदी
- मराठी
- गुजराती
- पंजाबी
- तेलुगु
- मलयालम
- तमिल
- बंगाली
- ओड़िया
- कन्नड़
- आसामी
- भोजपुरी
- हरियाणवी
- राजस्थानी
शेयरचैट पर दोस्तों से करें चैट
चैट का ऑप्शन होना तो आजकल बहुत जरूरी हो गया है, यह आप को हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलेगा, चाहे वो लिंक्ड इन की तरह कोई प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म हो या इंस्टाग्राम जैसा अट्रैक्टिव माध्यम हो, चैट ऑप्शन समय एवम् उपयोगकर्ता की मुख्य जरूरत में शामिल है। शेयर चैट में भी इस फीचर को पहले से ही शामिल किया है।
इसकी मदद से आप किसी भी अन्य शेयर चैट user से चैट कर सकते है, हालांकि यह सिर्फ चैट तक ही सीमित है, यह फेसबुक या इंस्टाग्राम की तरह ऑडियो कॉल या वीडियो कॉल की सुविधा नहीं मिलेगी।
Earn Money With Sharechat
ShareChat का उपयोग ज्यादातर मनोरंजन के लिए किया जाता है, ना सिर्फ इस प्लेटफॉर्म पर, बल्कि अन्य किसी भी सोशल मीडिया पर भी 99% लोग मनोरंजन के लिए ही इस्तेमाल करते है। लेकिन sharechat पर मनोरंजन के साथ पैसे भी कमा सकते है। यह काफी आसान तरीका है।
ShareChat से Earning करने के लिए आप को यह पहले post किए हुए videos, को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना होगा जिसके बदले में आप को पैसे मिलेंगे, और कमाई कैसे हो रही है इसको ट्रैक भी कर सकते है। इसके लिए Sharechat में tool भी दिया हुआ है।
अब आप सोच रहे होंगे कि पैसे मिलेंगे कैसे तो इसका भी simple सा answer है, जिस मोबाइल नंबर से sharechat account बनाया है वो Paytm से linked होना चाहिए, कहने का अर्थ यह है कि sharechat & Paytm wallet Account एक ही मोबाइल नंबर से बने हुए होने चाहिए, इस से यह होगा कि आप की को भी कमाई sharechat के द्वारा होगी वो direct Paytm wallet Account में transfer कर दी जायेगी।
ShareChat पर आप को per click एवम् views के अनुसार पैसे मिलेंगे, जैसा कि यूट्यूब में भी होता है, ठीक उसी तरह से sharechat भी per click & views के पैसे देता है। इसलिए जितने ज्यादा clicks और व्यूज मिलेंगे कमाई उतनी ही ज्यादा होगी।
ShareChat Rapidly Growing in India
किसी भी अन्य स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तुलना में Sharechat ने अच्छी ग्रोथ की है इसकी मुख्य वजह है User Interface और लोगों का स्वदेशी की तरफ झुकाव। भारत में बना हुआ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है तो जाहिर सी बात है लोग ज्यादा उपयोग करेंगे ही लेकिन सिर्फ यही वजह नहीं है, Sharechat का Easy to Use Interface है जो इसको और भी खास बनाता है।
जब आप ShareChat का Use करते हैं तो आपको कहीं भी problem face नहीं होती है क्यों कि इसको अच्छे से डिजाइन किया गया है और किसी भी option का उपयोग complicated नहीं है और homepage में ही ज्यादातर Features add किए हुए हैं जिस से आपको इधर उधर search करने की भी जरूरत नही पड़ती।
ShareChat पर मनोरंजन के लिए बहुत सारी Quotes, Videos, Photos उपलब्ध हो जाती है जो कि इसकी लोकप्रियता का एक और मुख्य वजह है क्यों कि मनोरंजन श्रेणी इंटरनेट पर ज्यादा पॉपुलर है जिसमे Songs, fashion, short videos, इत्यादि शामिल है और sharechat पर यह भरपूर मिलता है। लॉन्च होने के बाद से लेकर अब तक sharechat ने अपने users की संख्या में इजाफा ही किया है और प्रतिवर्ष यह संख्या बढ़ रही है।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.