In this post we are going to talk about that what is Agneepath Scheme अग्निपथ योजना (Yojana) which is generally known as Army Bharti, When Notification could launch, how can an individual Join Indian defence services through Agneepath Scheme, Selection Process, Agniveer Salary, Age Limit and all details in hindi. Recently Agneepath Recruitment Scheme launched by central government for people who are willing to serve nation as a soldier. Under this yojana a person can join Indian Army, Indian Navy, and Indian Air Force. Agneepath Army Bharti Scheme is a central government scheme for all Indian citizen between 18-22 Age Group.
भारतीय सेना में युवा शक्ति को बढ़ाने के लिए अग्निपथ योजना शुरू की गई है जिसमें 18-21 आयु वर्ग के युवा शामिल हो सकते है। यह योजना जून 2022 में शुरू की गई है। अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना के तीनों अंगो थल, जल, नभ में भर्ती की जायेगी जिसमे शामिल होकर 4 साल के लिए देश सेवा करने का अवसर मिलेगा।
What is Agneepath Scheme Army Bharti Yojana 2022 क्या है?
वर्तमान में भारतीय सेना में शामिल होने के लिए केंद्र, राज्य एवम् जिला स्तर पर सीधी भर्ती का आयोजन किया जाता है। ज्यादातर भर्ती प्रक्रिया कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाती है जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को सेना के अलग अलग विभागो में भर्ती किया जाता है। अग्निपथ योजना के तहत अब इस प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव किया गया है।
अग्निपथ योजना केंद्र सरकार एवम् रक्षा मंत्रालय के joint venture के तहत लॉन्च की गई है इसमें 17½-21 Age Group के युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इसके माध्यम से जो युवा सेना में शामिल होकर देश सेवा करना चाहते है उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। अग्निपथ योजना के द्वारा भर्ती होने वाले सैनिकों को तय मापदंडों के अनुसार कार्य करना होगा एवम् वेतन भत्ते भी उसी के अनुरूप तय किए गए है।
अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले कुल युवाओं में से 25% युवाओं को स्थाई रूप से सेना में शामिल कर लिया जायेगा एवम् अन्य को 4 के बाद retire कर दिया जाएगा। हालांकि जो candidates 4 वर्षों में अच्छी सेवाएं देंगे उन्हें स्थाई करने के लिए ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे। यदि चाहे तो 4 वर्ष के बाद ऐच्छिक सेवानिवृति ले सकते है।
Who is Agniveer
अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में शामिल होने वाले जोशीले युवा सैनिकों को अग्निवीर के नाम से जाना जायेगा। इनकी भर्ती मुख्य रूप से 4 वर्ष की निश्चित समयावधि के लिए होगी एवम् 25 प्रतिशत सैनिकों को स्थाई रूप से सेना में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
Agneepath Scheme Yojana Criteria to Join Indian Defence Services
सेना में शामिल होने के लिए व्यक्ति का हष्ट पुष्ट होना अति आवश्यक है एवं शारीरिक रूप से मजबूत व्यक्ति ही सेना में शामिल होने योग्य होता है इसके लिए भारतीय सेना के तीनों अंगों में नए युवाओं को भर्ती करने के लिए अलग-अलग शारीरिक एवं मानसिक मापदंड तय किए गए हैं।
अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में शामिल होने वाले युवाओं को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही जिन कैंडिडेट के पास एनसीसी का सी सर्टिफिकेट होगा वह भी अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में सेवाएं दे सकते हैं।
Age Limitations
शारीरिक रूप से मजबूत व्यक्ति जिसमें महिला एवम् पुरुष दोनों शामिल है, को अग्निपथ योजना के माध्यम से सेना में भर्ती किया जायेगा, जिनकी न्यूनतम उम्र 17½ वर्ष एवम् अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
Update : कोरोना वायरस की वजह से २ साल तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई जिस वजह से लाखो युवा सेना में शामिल होने से वंचित हो गई। इसी को ध्यान में रखते हुए अधिकतम आयु सीमा में २ वर्ष की छूट अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले युवाओं को दो जायेगी। इसकी घोषणा केंद्र सरकार ने विज्ञप्ति जारी कर के कर दी है।
इसके अलावा एक सामान्य सेना भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में जो मापदंड जिनमें दौड़, ऊंची कूद, pushups, chest इत्यादि शामिल है को मानक के रूप इस्तेमाल किया जाएगा।
Agneepath Scheme For Girls
भारतीय सेना में शामिल होने के लिए अग्निपथ योजना शुरू की गई है जिसमें न्यूनतम एवम् अधिकतम आयु 17½-21 वर्ष तय गई है। इसमें पुरुष एवम् महिला दोनो को शामिल किया जायेगा। हालांकि पहले महिलाओं की सेना में भागीदारी सीमित थी लेकिन हाल ही के वर्षों में भर्ती नियमों में काफी बदलाव किया गया है और अब महिलाएं भी भारतीय सेना में शामिल हो रही है। अग्निपथ योजना के तहत महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा।
Agneepath Scheme For Airforce
अग्निपथ योजना में सेना के तीनों विभागों में भर्ती की जाएगी। जिसमे थल सेना एवम् इसके सभी सभी अन्य विभाग, नेवी एवम् वायु सेना में में भी अग्निवीरो को शामिल किया जायेगा।
सामान्यतः भारतीय वायु सेना में २ श्रेणियों में भर्ती की जाती है जिसमे Group X जिसमें वे कैंडिडेट्स शामिल हो सकते है जो विज्ञान, गणित और भौतिक विज्ञान से 12 वीं पास हो, एवम् Group Y में कला संकाय के 12 वीं पास अभ्यर्थी शामिल होते है।
अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना के दोनों ग्रुप्स में भर्ती आयोजित की जाएगी जिसमें पुरुष एवं महिला व्यक्ति शामिल हो सकते हैं।
विभिन्न महकमों में इस योजना के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जायेगी।
Salary (वेतन भत्ते)
Agneepath Yojana के तहत भर्ती सैनिकों को नियमानुसार वेतन भत्ते दिए जायेंगे। जिनका विवरण निम्न प्रकार से है।
4 वर्ष सेवा के पश्चात सेवानिवृत कर दिए जायेंगे एवम् इसके साथ में ₹11.70 लाख एकमुस्त प्रदान किए जायेंगे।
वर्ष | 1 वर्ष | 2 वर्ष | 3 वर्ष | 4 वर्ष |
वेतन | ₹30,000 | ₹33,000 | ₹36,000 | ₹40,00 |
नकद | ₹21,000 | ₹23,100 | ₹25,580 | ₹28,000 |
कटौती | ₹9,000 | ₹9,900 | ₹10,950 | ₹12,000 |
योगदान | ₹9,000 | ₹9,900 | ₹10,950 | ₹12,000 |
Agneepath Yojana Army Bharti FAQs
What is Agneepath Scheme?
The Govt of India launched this scheme for the citizens of India who willingly to join Indian defence services. This scheme is for age group of 17½-21 years candidates. They can serve the nation for 4 years time duration.
What is Agneepath scheme eligibility?
Physically fit candidates can enroll under agnipath scheme to Join Indian Army, Aur force & Indian Navy. The physical test is same as per regular basis like Running test, chest size and pushups & so on. Minimum & maximum eligible ages ranging from 17.5 to 21 years old.
अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया कब शुरू की जायेगी
इस योजना के तहत भारतीय थल सेना, वायु सेना एवम् नेवी में भर्ती के लिए अधिकतम 90 दिनों का समय दिया गया है। इसको ध्यान में रखते हुए सितंबर 2022 में भर्ती का आयोजन किया जायेगा।
Conclusion : यदि आप को यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ social media platform (Facebook, Twitter, Instagram) पर शेयर जरूर करें एवं इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो freely comment करें।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.