जब भी online कोई गलत transaction हो जाता है तो तुरंत Google पर customer care number search करने लग जाते है ताकि आर्थिक नुकसान से safe रह सके। Online Transaction काफी आसान प्रक्रिया है जिसमे खुदरा खरीददारी के लिए भुगतान करना हो या किसी व्यक्ति विशेष को पैसे भेजने हो, तुरंत ही हो जाता है। लेकिन कई बार कोई अकाउंट नंबर गलत दर्ज होने या मोबाइल नंबर गलत दर्ज होने पर transaction किसी अन्य व्यक्ति के पास हो जाता है, और फिर ये अगले व्यक्ति पर depend करता है की हमे refund मिले या नहीं। इस स्थिति में सब से पहले जो ध्यान में आता है Customer Care Number जिस से कॉल कर के इस समस्या का समाधान किया जा सके।
आज कल बहुत से online Transaction wallets available है जिनसे लेन देन किया जाता है, इस पोस्ट के Google Pay Customer support helpline Number के बारे में बता रहा हूं जहां contact कर के समस्याओं का समाधान जान सकते है।
Google Pay का उपयोग पैसे भेजने एवम् प्राप्त करने में किया जाता है, इस App की मदद से आप भारत में कहीं भी आसानी से मोबाइल के द्वारा payments कर सकते है , Mobile Recharge कर सकते है और Bills Pay कर सकते।
Google Pay, जिस तरह अन्य सभी मोबाइल ट्रांजैक्शन एप्लीकेशन होता है उसी तरह से इसमें भी सुरक्षा की दृष्टि से आपके पैसे सुरक्षित रहते हैं एवं आप जब चाहें इसके माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं। इस Application के द्वारा डायरेक्ट bank-to-bank लेनदेन होता है इसी को ध्यान में रखते हुए Google Pay account बहुत से security features दिए गए हैं जिनमें screen lock के रूप में Password, finger scanner, Two Step Authentication जैसी सुरक्षा सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।
यदि आप कोई problem face करते हैं तो toll-free number 1800-419-0157 पर कॉल कर के अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।
इसके साथ ही Google Pay App में ‘Help and Feedback’ option भी दिया हुआ है जिसकी मदद ले सकते है जो त्वरित आप की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर रहते है।
गूगल पे क्या है
आप को बता दूं कि Google Pay UPI (Unified Payments Interface) platform है जो Direct bank to bank transaction में मदद करता है और इसमें बैंक details की आवश्यकता भी नहीं होती है सिर्फ Mobile number जिससे Online Payment किए जाते है यानी किसी वॉलेट जैसे कि Paytm, Phone Pe इत्यादि से ज्यादा जुड़ा हुआ है तो आसानी से QR Code एवम् UPI ID से लेन देन कर सकते है।
नाम | गूगल पे (तेज) |
निर्माता | गूगल इंडिया |
निर्माण वर्ष | २०१७ |
वर्तमान स्थिति | कार्यरत |
गूगल पे कैसे सेट अप करते है
गूगल पे सेट अप करना काफी आसान है बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें जिस से आसानी से अकाउंट सेटअप कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने फोन के प्ले स्टोर में जाइए एवं गूगल पे एप इंस्टॉल करें।
- इसके बाद गूगल पर ऐप को ओपन करें।
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
- इसके साथ ही गूगल अकाउंट से भी साइन अप कर सकते हैं।
- ओटीपी दर्ज करने के बाद कंफर्म करें एवं 4 अंकों का पिन दर्ज करें।
- यदि आपने पहले से स्क्रीन लॉक इनेबल किया हुआ है तो वही पिन यहां पर automatocally enable हो जाएगा आप चाहे तो बाद में इसे चेंज भी कर सकते हैं।
गूगल पे से बैंक अकाउंट कैसे जोड़े ?
बैंक अकाउंट को जोड़ने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स अपनाएं।
- सब से पहले Google Pay App Open करे और फोटो के icon पर क्लिक करें जो कि top right corner में दिया हुआ है।
- "Payment Methods" पर क्लिक करें।
- "Add Bank Account" पर Tap करें।
- दी गई सारणी में से जिस बैंक में खाता है वह चुनें।
- Debit card या Credit Card Details, Bank Account Number एवम् मोबाइल नंबर की सहायता से सभी जानकारियां भरें।
- ध्यान दें आप का Mobile number संबंधित बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए।
- इसके बाद OTP दर्ज करें, आप का बैंक खाता Google Pay से जुड़ गया है।
गूगल पे से पैसे कैसे भेजते है
गूगल पे के द्वारा पैसे भेजना और प्राप्त करने की प्रक्रिया काफी आसान है इसके लिए आप को अकाउंट पूरी तरह से कार्यशील होना चाहिए। इसके बाद निम्नलिखित निर्देशों को ध्यान में रखते हुए गूगल पे का उपयोग करते हुए लेन देन कर सकते हैं।
- Google Pay App Open करें।
- Bottom swipe कर के "New" पर क्लिक करें।
- अपने contacts में से उस व्यक्ति का चुनाव करे जिसे आप पैसे भेजने चाहते हैं।
- यदि आप के contact list में वह व्यक्ति नहीं है तो UPI ID search करे, Mobile number से भी पता कर सकते है, और जिसे पैसे भेज रहे है पहले उस से confirm जरूर कर लें।
- Contact select करे और "Pay" button पर Tap करे।
- "Enter Amount" जितने पैसे भेजने है।
- "Proceed" पर Click करे।
- अपना UPI PIN दर्ज करें जो की 6 अंकों में होता है।
- Payment successful हो जायेगा।
- अब आप के पास बैंक से एसएमएस आयेगा जिस से आप confirm कर सकते हैं।
गूगल पे अन्य से अलग कैसे है ?
जैसा कि मैंने इस पोस्ट की शुरुआत में ही बताया है कि Google Pay UPI आधारित है जिस से direct bank-to-bank लेन देन को इनेबल करता है, इसका अर्थ यह है कि जब आप Google pay के द्वारा लेते हैं तो पैसे आपके बैंक अकाउंट में आएंगे एवं यदि आप किसी को पैसे भेजते हैं तो फिर डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट से ही भेजे जाएंगे अन्य Online Payment Received Wallets में ऐसा नहीं होता है। यही feature गूगल पर को सबसे अलग करता है।
Google Pay Latest Features
गूगल पे में हमेशा से ही कुछ न कुछ नए features add किए जाते रहे हैं शुरुआत में काफी सीमित features थे जिसमे सिर्फ Contact list में जो जुड़े व्यक्ति है उन्ही को पैसे भेज सकते थे इसके बाद इसमें QR Code को जोड़ा गया और कई बदलाव किए गए।
- गूगल पे 10 से भी ज्यादा क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।
- UPI आधारित payments को enable करता है।
- Password और finger scanner जैसी सुरक्षा सुविधाएं उपलब्ध करवाता है।
- QR Code से payment send & receive कर सकते हैं।
- UPI ID से किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते है।
- बेहतरीन customer support services मिलती है।
- Refer & Earn Program से पैसे कमा सकते है।
- Quiz में भाग लेकर इनाम जीत सकते है जिसकी राशि अधिकतम ₹1,00,000 तक हो सकती है।
- आप एक दिन में गूगल पे के द्वारा ₹1 लाख तक का लेन देन कर सकते हैं।
- एक बार में UPI ID रुपए 1 लाख तक का transaction कर सकते है।
- एक दिन में Google Pay से 10 से ज्यादा बार पैसे नहीं भेज सकते है।
- एक दिन में पैसे प्राप्त करने की सीमा निश्चित नहीं है आप जितने चाहे गूगल पे के माध्यम से पैसे ले सकते है।
Conclusion : यदि आप को यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ social media platform (Facebook, Twitter, Instagram) पर शेयर जरूर करें एवं इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो freely comment करें।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.