Jan Samarth Portal Registration details & Procedure, Benefits of Jan Samarth website membership, Validation of documents, check eligibility for instant loan, answer questions on Jan Samarth Portal fully explained in hindi. इस आर्टिकल में विस्तार से बताया जाएगा कि जन समर्थ पोर्टल क्या है, रजिस्ट्रेशन कैसे करते है, एप्लीकेशन स्टेटस कैसे check करे, जन समर्थ पोर्टल के फायदे क्या है, ब्याज दरें कितनी होंगी इत्यादि।
यह भारत सरकार की योजना है जिसके माध्यम से योग्य व्यक्ति अलग अलग क्षेत्रों में तय किए गए मापदंडों के अनुसार ऋण ले सकता है। इस पोर्टल पर 13 क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाएं मौजूद होंगी।
आजकल बैंक से ऋण लेने की प्रक्रिया सरल हुई है लेकिन कागजी कार्रवाई इतनी होती है की जो व्यक्ति वास्तव में लोन लेना चाहते हैं वे ले नहीं पाते है। भारत सरकार ने इसी समस्या के निराकरण के लिए जन समर्थ पोर्टल लॉन्च किया है जहां पर 13 संस्थाएं linked है जो विभिन्न क्षेत्रों मे योग्यता के अनुसार कितना लोन मिल सकता है उसके लिए कौनसे दस्तावेज चाहिए एवम् ऋण कितने समय के लिए मिलेगा जैसे सभी सवालों के जवाब आसानी मिल जायेंगे। योग्य व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार ऋण ले सकते है।
इस पोस्ट में जन समर्थ पोर्टल के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं कि जन समर्थ पोर्टल क्या है, क्यों बनाया गया है, इसका उद्देश्य क्या है, कौन सी संस्थाएं इस से जुड़ी हुई है, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कैसे होगी जैसे तमाम सवालों पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी।
What is Jan Samarth Portal क्या है
ऋण (Loan) की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए जन समर्थ पोर्टल की शुरुआत की गई है। यह एक डिजिटल पोर्टल है जहां पर 13 क्रेडिट संस्थाएं एक ही मंच पर उपस्थित है जो योग्यता के आधार पर ऋण देने का कार्य करती है, इच्छुक एवम् योग्य व्यक्ति ऋण के लिए आवश्यक योग्यताओं की जांच कर आवेदन कर सकता है। सब से खास बात यह है को इस पोर्टल के माध्यम से आप को ऋण लेने के लिए जो भी कागजी कार्यवाही होती है वो पूरी तरह डिजिटल माध्यम में होती है। आप को बार बार किसी संस्था के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
Name | Jan Samarth Portal |
Launched | 2022 |
Owner | Govt of India |
Type | Credit Body |
Official website | www.jansamarth.in |
Registration | Open |
Verification by | Digital ID's |
Apply | Online |
Necessary Documents to Enroll
ऋण (loan) लेने के लिए कई दस्तावेजों को जरूरत पड़ती है, यदि आप बैंक या अन्य किसी credit body से लोन लेते है तो physical documents की copies और कुछ original documents की भी जरूरत होती है। Jan Samarth Portal पर आवेदन करने एवम् loan लेने के लिए digital form में दस्तावेज अपलोड करने होंगे जिनमें निम्नलिखित मुख्य है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बिजली बिल की कॉपी
- राशन कार्ड
- मार्कशीट ( शिक्षा के लिए ऋण लेने पर)
- बैंक अकाउंट नंबर
- बैंक खाता पासबुक
Registration & Login On Jan Samarth Portal
जन समर्थ पोर्टल पर सब से पहले आप को eligibility Criteria चेक करना है जिस से आप को यह जानकारी हो सके कि आप लोन लेने के लिए योग्य है और अपने दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी भी साथ में रखे जिस से registration process में आसानी होगी। फिलहाल Jan Samarth Portal Registration start नहीं हुआ है। फिर भी निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करते हुए registration process की प्रक्रिया जान सकते है।
- सब से पहले Jan Samarth Portal की official website www.jansamarth.in/homeपर विजिट करें।
- Home page में दिए गए "Register" ऑप्शन पर क्लिक करें। Direct link से भी कर सकते हैं।
- अब आप को सामने Jan Samarth Portal open हो जायेगा।
- यहां आप को एक संदेश दिया हुआ मिलेगा कि “Thank you for visiting us. The Jansamarth portal will provide a digital platform for availing loans under credit linked schemes. We shall be accepting registrations shortly. Do visit us again“.
- Account create हो जानें के बाद नीचे दिए गए Jan Samarth Portal Login Page direct link से Username एवं password के द्वारा login कर सकते है।
- Username के अलावा Mobile Number or Email ID का उपयोग भी कर सकते है।
JanSamarth.in Portal Updates 2022
यह केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना जिससे लोगो को आसानी से ऋण उपलब्ध हो सके एवम् नया startup शुरू कर सके, जिस से देश के विकास को गति मिले और रोजगार के नए अवसर पैदा हो। केंद्र सरकार ने पहले ही न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन उद्देश्य पर ध्यान केंद्रित किया है और इसी को ध्यान में रखते हुए जन समर्थ पोर्टल लाया गया है।
जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाने वाली संस्थाओं को एक ही मंच पर लाया जा रहा है जिसमे केंद्र एवम् राज्य सरकारें मिल कर इस प्रोजेक्ट पर काम कर सकती है, सरकारों के साथ ही public & private banks, credit institutions & lenders भी शामिल है, जो ऋण प्रदान करने की प्रक्रिया में सहयोग देंगी।
Jan Samarth Portal के open platform है जहां पर भविष्य मे केंद्र एवम् राज्य सरकारें अपनी ऋण संबंधित योजनाओं को list कर सकती है और इसका दायरा भी व्यापक हो जायेगा जिस से और अधिक अवसर प्राप्त होंगे।
इस से पहले भारत सरकार ने MSME के तहत ऋण प्रदान करने के लिए वर्ष 2017-18 योजना चलाई थी जिसमें कुछ हद तक सफलता प्राप्त हुई, किंतु उसमें भी ऋण लेने से संबंधित प्रक्रिया काफी जटिल थी, हालांकि इस योजना के क्रियान्वयन में काफी धन खर्च किया गया लेकिन अपेक्षित परिणाम नही मिले।
Schemes Listed on JanSamarth Website
Jan Samarth Portal पर 4 categories के तहत ऋण प्रदान किया जायेगा जिसमें शिक्षा, व्यवसाय, कृषि एवम् उद्योग शामिल है। इन सभी श्रेणियों में अलग अलग schemes के तहत ऋण दिए जायेंगे जिनके मापदंड अलग अलग तय किए गए।
- Education Loan : इसमें मुख्य रूप से 3 schemes के तहत ऋण प्रदान किया जायेगा, केंद्र सबसिडी के रूप में, पढ़ा प्रदेश कार्यक्रम के द्वारा एवम् डॉक्टर अंबेडकर सेंट्रल sector scheme इत्यादि के तहत विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु ऋण प्रदान किया जायेगा।
- Agri Infrastructure Loan : इसमें भी 3 schemes के तहत ऋण प्रदान किया जायेगा Agri Clinics और Agri Business Centres Schemes, Agricultural Marketing Infrastructure और Agriculture Infrastructure Fund के द्वारा ऋण प्रदान किया जायेगा।
- Business Activity Loan : इसमें भी 6 schemes के तहत ऋण प्रदान किया जायेगा जिसमें नए व्यापार के लिए ऋण, संचालित व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए ऋण, Star Weaver Mudra Scheme, Pradhan Mantri Mudra Yojana, Pradhan Mantri Street Vendor Aatmanirbhar Nidhi Scheme, Self Employment Scheme for Rehabilitation of Manual Scavengers इत्यादि प्रमुख है। इस से कोई भी invidual आसानी से व्यापार में तरक्की कर सकेगा।
- Livelihood Loan : इस श्रेणी में मुख्य रूप से केंद्र सरकार द्वारा संचालित Deendayal Antyodaya Yojana और National Rural Livelihoods Mission के तहत ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा ।
जन समर्थ पोर्टल से लोन कैसे लें ?
जन समर्थ पोर्टल से लोन लेने के लिए तीन चरणों की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा जो कि निम्नलिखित है।
- Check Out Eligibility Criteria : Jan Samarth Portal पर category के according Loan eligibility check करनी होगी इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
- Apply online : जब आप loan से related Minimum eligibility Criteria को पूरा कर लेते है तो श्रेणी अनुसार आवेदन कर सकते है इसके Registration Process complete कर Application form fill कर सकते है।
- Wait For Approval : Jan Samarth Portal से लोन लेने के लिए आवेदन करने के बाद Approval के लिए इंतजार करना होगा। ऊपर दिए हुए 2 phases को पूरा करने के बाद Approval मिलने की संभावना शत प्रतिशत तक हो सकती है, फिर यदि Disapprove कर दिया जाता है तो इसमें Rejection का कारण भी दिया जाएगा। Approval मिलने की अधिकतम समय सीमा 3 दिन तय की गई है।
जन समर्थ पोर्टल से लिंक्ड संस्थाएं
- भारतीय स्टेट बैंक
- बड़ौदा बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- केनरा बैंक
- आईडीएफसी बैंक
- Axis Bank
- मुथूट फाइनेंस
- बजाज फाइनेंस कंपनी
- इलाहाबाद बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- केंद्रीय सहकारी बैंक
- राज्य एवम् जिला सहकारी बैंक
Benefits of Jan Samarth Website
- Easy Documentation : जन समर्थ पोर्टल पर आप को डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई करवाने के लिए फिजिकल कॉपी की जरूरत नहीं पड़ेगी, सभी वैध दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी बनाएं और Online ही अपलोड कर दे, जिसके बाद अधिकतम ३ दिनों में आप को वापस confirmation मिल जायेगा।
- Early Approval : Jan Samarth Portal की खासियत यह है कि इसमें लोन स्वीकृति जल्दी मिलती है और समय सीमा भी निर्धारित कर दी गई है। Online Application form fill करने के बाद अधिकत्तम 72 hours में आप के confirmation आ जायेगा।
- Low Interest Rates : यदि आप इस पोर्टल के माध्यम से ऋण लेते है तो ब्याज दर भी कम चुकानी होगी जो कि अन्य संस्थाओं में अधिक होती है। हालांकि अभी तक ब्याज दरों को लेकर स्पष्ट रूप से आधिकारिक विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है लेकिन सूत्रों में अनुसार ऋण की ब्याज दरें काफी कम तय की जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को फायदा मिल सके।
FAQs You Have About Jan Samarth Portal
जन समर्थ पोर्टल किस मंत्रालय के तहत आता है
जन समर्थ पोर्टल वित्त मंत्रालय के तहत आता है और इसमें राज्य सरकारों के वित्त मंत्रालय भी शामिल है।
जन समर्थ पोर्टल किसने लॉन्च किया?
Jan Samarth Portal प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है इसके द्वारा सस्ती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा।
जन समर्थ पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
जन समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप ऊपर दिए हुए steps को follow कर सकते हैं इसके लिए पहले category के according Loan eligibility Criteria चेक करें एवम् उसके पश्चात ही रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
Conclusion : यदि आप को यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ social media platform (Facebook, Twitter, Instagram) पर शेयर जरूर करें एवं इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो freely comment करें।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.