पिछले पोस्ट में मैंने बताया था कि google Pay कैसे Use करते है इसके साथ ही कई महत्त्वपूर्ण जानकारियां साझा की थी। इस आर्टिकल में google Pay के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले है जिसमे हम जानेंगे कि Google Pay क्या है कैसे इसकी शुरुआत हुई, इसकी खूबियां (Features) क्या हैं किसने बनाया इत्यादि।
गूगल के बारे में कौन नहीं जानता आज इंटरनेट का पर्याय ही गूगल के रूप में जाना पहचाना जाता है आज प्रत्येक व्यक्ति यदि इंटरनेट के बारे में बात करता है तो वह यही सोचता है कि गूगल ही इंटरनेट है हाल ही के वर्षों में गूगल ने तकनीकी के क्षेत्र में इतनी प्रगति कर ली है कि आज लोग किसी भी सवाल का जवाब जानने के लिए गूगल का उपयोग करते हैं।
गूगल ने अपने कार्य क्षेत्र में प्रगति करते हुए Google Maps, Google Dua, Google Meet, Gmail, Google Smart Assistant इत्यादि बेहतरीन उत्पाद बनाए हैं के हर एक इंटरनेट उपयोगकर्ता का जीवन आसान बना दिया है. Google के इन सभी उत्पादों का उपयोग केवल एक क्लिक की दूरी पर है।
Google ने लगभग प्रत्येक तकनीकी क्षेत्र में उपयोग होने वाले उत्पादों का डिजिटल version बनाया है। आप मानेंगे नही लेकिन ना चाहते हुए भी आप को गूगल का उपयोग करना ही पड़ता है क्यों कि गूगल की सेवाएं है ही इसी प्रकार की।
आज के समय में सभी काम जिसमे तकनीक का उपयोग हो सकता है किया जाता है फिर चाहे वो online shopping हो या ऑनलाइन भुगतान करना हो, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन, इन सभी में तकनीक का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है। गूगल ने अपने products का विस्तार करते हुए एक और product बनाया Google Pay, जो कि शुरुआती दिनों में Google Tez के नाम से भारत में शुरू किया था जिसको बाद में Google Pay or Gpay में परिवर्तित कर दिया। आज हम इसी के बारे में बात करने वाले है।
What is Google Pay क्या है
गूगल पर की शुरुआत विषय में मई 2011 में शुरू कर दी गई थी कई देशों में इसका उपयोग पैसे भेजने एवम् प्राप्त करने के लिए शुरू कर दिया गया। Google Pay App की testing सब से पहले अमेरिका में जहां easy Mobile payments के रूप में लोगो ने इसको हाथों हाथ use करना शुरू किया और यह काफी लोकप्रिय हो गया।
बाद में गूगल ने इसकी सफलता को लेकर इसे अन्य यूरोपियन देशों में भी start किया और 2016 आते आते इसके 40 मिलियन यूजर हो गए। ब्रिटेन और कनाडा जैसे देशों में ऑनलाइन भुगतान के लिए गूगल पे का सब से ज्यादा उपयोग हुआ। लेकिन गूगल के पास अभी भी Users का एक बड़ा बाजार नहीं था।
बड़े user base को लेकर गूगल ने भारत में इसकी testing 2017 से शुरू की जो काफी सफल रही है और सितंबर 2017 में आधिकारिक रूप से एक नए नाम के साथ Google Tez Instant Payment By App के रूप में लांच कर दिया। भारत में गूगल ने UPI के तहत इसे बनाया जिस से की यह direct Bank Account से लेन देन को आसान बनाता है पहले पैसे Google Pay में लोड करें बाद में उपयोग में ले या payment पहले गूगल पे में receive करे और बाद में बैंक अकाउंट में transfer करे, ऐसा गूगल के साथ नहीं होता। यह आप आप direct Bank Account में पैसे लेते है और पेमेंट भी बैंक अकाउंट से ही होता है।
UPI के तहत google Pay को design किया गया है जिसका यही फायदा है की direct Bank Account to bank account लेन देन होता है। और यही google Pay को अन्य online Payment apps से अलग रखती है।
वर्तमान ने Google Pay 10 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है जिसके हिंदी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, बंगाली, मलयालम, जैसी भाषाएं शामिल है। Neat and clean user interface होने से इसका उपयोग करना काफी आसान है। इसके साथ Google Pay Customer Care Number पर कॉल कर के समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
Google Pay सब से अलग क्यों है
Google pay में अन्य Online payment Apps & Wallets की तुलना में काफी अलग और और खास है। इसमें कई ऐसे features है जो अन्य apps में नहीं मिलते, तो यहां हम एक एक कर के सभी के बारे में जानेंगे।
- Simple & Clean User Interface: यदि आप ने कोई और ऑनलाइन instant payment App का उपयोग किया हो और बाद में Google Pay की तरफ move on किया है तो आप इस अंतर को महसूस करते है। लेकिन यदि आप Google Pay App को as payment send and receive के option के रूप में चुनते है तो आप पाएंगे कि इसका user interface काफी simple है आप को इधर उधर कुछ सर्च करने की जरूरत ही नहीं है। Google Pay home page में ही सभी options मिल जाते है।
- Instant Account Setup : यदि आप एक पास एक बैंक अकाउंट और डेबिट कार्ड है साथ ही मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से link है तो google Pay Account instantly set up कर सकते हैं। आपको दो-तीन दिन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अपने फोन में गूगल पर एप्लीकेशन इंस्टॉल कर आसानी से अकाउंट सेट कर सकते हैं और इसमें वेरिफिकेशन भी तुरंत हो जाता है।
- Two Step Authentication Security : सुरक्षा के लिए Google Pay में two step authentication का फीचर दिया गया है जिसकी मदद से जब भी आप गूगल पे एप्लीकेशन को ओपन करते हैं तो आपको एसएमएस द्वारा एक ओटीपी प्राप्त होता है जिसको इंटर करने के बाद ही लॉगिन किया जा सकता है। यह optional है आप चाहे तो इसको enable कर सकते। इसके साथ ही अगर आप का device finger scanner in-built है तो finger lock भी enable कर सकते है। इसके अलावा भी कई सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हैं।
- Fast & Secure Transactions : Google Pay UPI आधारित पेमेंट gateway integration के साथ काम करता है जिस से आप सिर्फ कुछ पलों में ही transaction कर सकते है।
- Chat with User : यदि आप किसी user को जानते है तो चैट भी कर सकते है लेकिन पहले से जानते है यह जरूरी नहीं है। इसका उपयोग तब सार्थक होता है जब आप किसी को पैसे भेज रहें है और आप को सिर्फ I'd पता हो ऐसे में आप confirm कर सकते है।
- Pay to Any User by QR code : जब आप खुदरा खरीददारी करते है तो लोकल स्टोर में QR CODE SCAN कर के आसानी से भुगतान कर सकते है। अपने गूगल पे ऐप में QR CODE option में जाएं और स्कैन करने के बाद easy payment कर सकते हैं।
- Send Money through UPI ID : यदि आप जिसको पैसे भेजना चाह रहे हैं और वह गूगल पे का उपयोग नहीं कर रहा है या अन्य किसी वॉलेट का उपयोग कर रहा है तो भी transaction कर सकते हैं। इसके लिए आप के पास UPI ID होना जरूरी है। UPI ID सभी के लिए अलग अलग होती है और यह instant payment के लिए उपयोग में लाई जाती है।
- Most of Indian Banks Supports Google Pay : Google Pay भारत के लगभग सभी बैंकों से लेन देन को स्वीकार करता है जिसके एसबीआई, एचडीएफसी, पीएनबी, एक्सिस बैंक इत्यादि बड़े banks भी सामिल है। इनके अलावा एयरटेल पेमेंट बैंक, Paytm Bank भी दायरे में है।
- 10 Plus Regional Language Support : Google Pay जब भारत में लॉन्च किया गया था उस समय सिर्फ एक ही भाषा English को support करता था, लेकिन जैसे जैसे इसकी उपयोगिता बढ़ती गई इसमें अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को भी जोड़ा गया और वर्तमान में 10 से भी ज्यादा क्षेत्रीय भाषाओं में गूगल पे काम कर रहा है।
Google Pay App Download कैसे करें
Google Pay Application android और Apple devices दोनों के लिए उपलब्ध है जहां से official app install कर सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित steps को फॉलो करें।
- Android phone में Google Pay App Download करने के लिए Play Store open करे।
- इसके बाद search bar में Google Pay लिख कर सर्च करें।
- पहले ही पेज में top पर application मिल जायेगा।
- Install पर क्लिक करने के बाद आप के android phone में Google Pay App Install हो जायेगा।
- गूगल पे ऐप का उपयोग करने के लिए आप के पास गूगल खाता होना आवश्यक है साथ ही मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आप के बैंक खाते से registered हो।
गूगल पे रेफर प्रोग्राम से कमाई करें
Google Pay के द्वारा अधिकतम ₹9000 तक कमा सकते हैं इसके लिए आप को गूगल पे का Refer & Earn Program join कर सकते हैं।
- Refer & Earn : जब अपने दोस्तों को गूगल पे use करने के लिए अपने refer link से invite कर के ज्वाइन करवाते है तो आप को ₹201 मिलते है और आप के दोस्त को ₹21 मिलते है। इस तरह से दोनो तरफ ही फायदा होता है। लेकिन इसमें शर्त यह है कि join करने वाला व्यक्ति अपना पहला गूगल पे transaction करेगा तभी यह राशि मिलेगी साथ ही वह व्यक्ति पहले से गूगल पे user नहीं होना चाहिए।
- Rewards : जब गूगल पे के द्वारा लेन देन किया जाता है तो कई रिवार्ड्स भी मिलते है जिसमें coupons भी शामिल है जिनका उपयोग ऑनलाइन खरीददारी के वक्त कर सकते है और total amount पर कुछ छूट प्राप्त कर सकते है जो अप्रत्यक्ष रुप से कमाई है।
- Cashback on Minimum Spending : जब निश्चित समय में आप कोई लेन देन करते है तो कैशबैक भी प्राप्त होता है या इसके बदले में कोई कूपन मिलता है जिस से अन्य लाभ प्राप्त कर सकते है।
Google Pay Related FAQs.
Google Pay की शुरुआत कब हुई ?
विश्व में गूगल पे की शुरुआत मई 2011 में ही हो गई थी, लेकिन भारत में इसकी आधिकारिक शुरुआत बहुत समय बाद हुई।
क्या गूगल पे बिना डेबिट कार्ड के भी use कर सकते हैं?
Google Pay UPI आधारित interface उपयोग करता है जिसमे direct Bank to bank लेन देन होता है और गूगल पे को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है।
क्या गूगल पे बिना बैंक खाते के भी उपयोग किया जा सकता है?
Google Pay का उपयोग करने के लिए आप के पास एक वैध खाता नंबर होना अनिवार्य है। इसके अभाव में लेन देन नहीं किया जा सकता।
Conclusion : यदि आप को यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ social media platform (Facebook, Twitter, Instagram) पर शेयर जरूर करें एवं इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो freely comment करें।
No comments:
Write commentsWe will remove spam comments instantly. Do not try to add any link into comments.